Saturday, September 13

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ –  1 नवम्बर : 

            तानिया और गुग्गू गिल के साथ एम्मी विर्क ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओए मखना’ से पहले नेक्सस एलांते कोर्टयार्ड में प्रस्तुति दी। अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी संख्या में जमा हो गए थे। स्टार कास्ट ने अपने डायलॉग्स और गानों से वहां मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसे देखकर फैन्स ने खूब तालियां बजाई।