निक्षय मित्र बनकर ज़िले को टीबी मुक्त करने का लिया प्रण 

  • 90 भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोद लिए ज़िले के सभी 657 टीबी के मरीज़
  • आर्थिक स्तिथी से कमजोर 100 मरीज़ों को निशुल्क सप्लिमेंट भी करवाएँगे उपलब्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  03 अक्तूबर :

            देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उप्ल्क्श में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा निक्षय मित्र कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा की विशेष उपस्थिति में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया द्वारा बुलाई गई यह बैठक भाजपा कार्यालय में संपन हुई। इस बैठक में जिलेभर से आए 90 भाजपा कार्यकर्ताओं को निक्ष्य मित्र बनाया गया। सभी 90 निक्ष्य मित्र भाजपा कार्यकर्ता टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े और उन्होंने ज़िले को टीबी मुक्त बनाने का प्रण लिया। 

            भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की यह सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता सेवा भावना से ज़िले के 657 टीबी के मरीज़ों की मित्र के भाँति सेवा करेंगे।उन्होंने बताया सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता टी बी के मरीज़ों के सम्पर्क में रहकर हर महीने उनका हालचाल जानेंगे और यह कार्य वो एक साल तक करते रहेंगे ।

 चिकित्सा प्रकोष्ठ और इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुलेरिया ने जानकारी दी की पूरे ज़िले में से 100 मरीज़ों को पूरे साल भर के लिए निशुल्क प्रोटीन सप्लेमेंट्स देने की योजना भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उनके साथ कई समाज सेवी संगठन भी जुड़े है जिनमे हिम-एकता वेल्फ़ेर महासंघ , कश्मीरी पंडित सभा पंचकुला , हिंद संग्राम परिषद शामिल हैं।। आशीष गुलेरिया के अनुसार  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा को पूरी सूची और कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया गया है।

36 वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए चण्डीगढ योगासन की टीम का 12 सदस्यीय दल गुजरात के लिए रवाना


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन प्रतियोगिता शामिल हुई है जिसमें भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय चण्डीगढ योगासन की टीम, टीम-प्रबंधक तथा संस्था के महासचिव रोशन लाल तथा उपाध्यक्ष व कोच मीनाक्षी ठाकुर के नेतृत्व में गुजरात रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह व संरक्षक डॉ सपना नन्दा से मिलकर योगासन खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

            उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों में अभय, देव, विनय, प्रभाकर, ईश्वर, मल्लिका, लक्ष्मी, ज्योति, प्रोमिला और अलीशा शामिल हैं । राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योगासन को शामिल किया गया है जिससे योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।


            राष्ट्रीय खेलों के योगासन डिसिप्लिन का संचालन आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के जूरी के पैनल को सौंपा गया है, जैसा कि खेलो इंडिया गेम्स में हुआ था।

पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से वाइल्ड लाइफ वीक समारोह पर निबंंध प्रतियोगिता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से वाइल्ड लाइफ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस  प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बताया कि अधिक पेड़ पौधे लगाकर वन्य प्राणियों का सरंक्षण किया जाना चाहिए। वन हमारी सम्पदा है यदि हम सब अपने जीवन में समृद्धि व खुशहाली चाहते है तो पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा। स्वच्छ बनाने से ही स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। पेड़-पौधे अमूल्य निधि है। अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाकर स्वच्छ पर्यावरण बनाने में हम सबको सहयोग देना होगा। फैक्ट्रियों का वेस्टेज नदियों व नालों में नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि  यह वन्य प्राणियों के लिए  जानलेवा साबित होता है।

            स्टूडेंट्स ने कहा कि  हमारे पूर्वज पेड़ – पौधों, पशु, पक्षियों तथा अन्य जीवों से प्रेम करते थे। हमें भी इनसे लगाव रखना चाहिए। हमें जंगली जानवरों के जीवन को प्रभावित नहीं करना चाहिए। हमें वन सम्पदा को विकसित करना होगा तभी जंगली जानवरों का जीवन सुरक्षित रह पायेगा। इसमें सबका सहयोग अनिवार्य है। प्रतियोगिता में जूनियर केटेगरी में सातवीं कक्षा की छात्रा साक्षी, छठी कक्षा की छात्रा काजल और पांचवी कक्षा के छात्र आरव ने कमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

            सीनियर वर्ग में नौंवी के प्रदीप को पहला, दसवीं की छात्रा मानसी की दूसरा और नौवीं की खुशी कुमारी तीसरा स्थान मिला। प्रिसिपल डॉ.विनोद कुुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवन के संरक्षण को बढ़ावा देना तथा  वन्य जीवन की महत्ता से करवाना था।

चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का हुआ गठन

  • बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा  गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव बनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन रेलवे स्टेशन पार्किंग में किया गया जिसमें काफ़ी संख्या में ऑटो वालों ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा किशन लाल, शिव कुमार व पंचम को उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव, राम वर्ण, पुतुलाल, पवन शुक्ला व मोहित कुमार को सचिव बनाया गया जबकि विनोद मिश्रा को कोषाध्यक्ष और मनोज पासवान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

            इस अवसर पर बृजेश पांडे ने बताया कि  रेलवे स्टेशन पर ऑटो वालों के साथ आए दिन अन्याय होता रहता हैं और जबसे रेलवे विभाग ने पार्किंग को ठेकेदारी पर दे दिया है तबसे तो और ही ज़्यादा ऑटो वालों  के साथ ठेकेदार और रेलवे दोनों ने मिलकर धक्केशाही कर रहे हैं। इन्हीं सब को देखते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन किया गया और आगे इस यूनियन को और भी ज़्यादा विस्तार करके मज़बूत किया जाएगा।

            ऑटो वालों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ संघर्ष किया जाएगा और ऑटो वालों को न्याय दिलाया जाएगा।

मोटिवेशन लेक्चर के साथ कार्यक्रम का समापन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            स्वामी विवेकानंद समूह बानूर में सप्ताह भर चलने वाला इंडक्शन कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. हरीश कुमार डायरेक्टर  (कौशल विकास और उद्यमिता केंद्र पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़,) अश्विनी गर्ग चेयरमैन, अशोक गर्ग प्रेजिडेंट, प्रिंसिपल प्रतीक गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार  सुनील सोनी, साहिल गर्ग और छात्रों ने  भाग लिया।

            डॉ.हरीश गर्ग ने जीवन चक्र के पांच पहलुओं के बारे में बात करते हुए उनमें से एक को आत्मविश्वास के बारे में बताया और कहा कि यदि आप इसका सही उपयोग करते हैं, तो आप नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं, आप सफल हो सकते हैं।

            अशोक गर्ग ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत प्रेरक रहा, सीखने की कोई उम्र नहीं होती, हम आज भी सीख रहे हैं।श्री अश्विनी गर्ग ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है और उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया।

            प्रतीक गर्ग और सुनील सोनी ने अतिथियों का धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12471 / 72 बाँद्रा टर्मिनस – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बाँद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस तथा 12475 / 76 हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – हापा एक्सप्रेस को विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर 6 महीने की प्रयोगात्मक अवधि के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। 6 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12471 बाँद्रा टर्मिनस – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 21:12 बजे जबकि 5 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – बाँद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 5:08 बजे विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।11 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन 12475 हापा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 21:12 बजे जबकि 10 अक्तूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – हापा एक्सप्रेस 5:08 बजे विक्रमगढ़ अलोट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि   ‘वर्ष 2022-23 के एनएमसीएमएसएस के लिए आवेदन’ जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। ‘राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को 8वीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़ने से रोकने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के चयनित छात्रों को हर साल 1 लाख नई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और 10वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में उसे जारी रखा/ नवीनीकरण किया जाता है। छात्रवृत्ति की राशि 12000 रुपए प्रति वर्ष है।

            राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमसीएमएसएस) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का एक एकीकृत मंच – से जोड़ा गया है।

            एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति डी.बी.टी. मोड का अनुसरण करते हुए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे वितरित की जाती है। यह शत – प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजना है।जिन छात्रों के माता-पिता की सभी स्रोतों से आय 3,50,000 रुप‌ए प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, वे इस छात्रवृत्ति को हासिल करने के पात्र हैं।

            छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए होने वाली चयन परीक्षा में बैठने हेतु छात्रों को सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट)।

            आईएनओ स्तर (एल1) की सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022 है और डी.एन.ओ. स्तर (एल2) की सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 है।

साहिबजादा सेवा सोसाईटी व सिख संगत ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  03 अक्तूबर :

            साहिबजादा सेवा सोसाईटी व सिख संगत द्वारा हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन व सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार के उचित प्रयासों के लिए धन्यवाद किया गया। 

            इस अवसर पर स. गुरविन्द्र सिंह खुराना, स. मंजीत सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह साही, हरजीत सिंह मोंगा, एस.के. भाटिया उपस्थित थे। कार्यक्रम को गुरमेहर सिंह द्वारा हरियाणा के शिक्षामंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन में उचित प्रयास व सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

अभिव्यक्ति की गोष्ठी में साहित्य की बयार बही

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अकतूबर :

            अन्नुरानी और अनुभूति की मेज़बानी में अभिव्यक्ति की गोष्ठी सीबीएलयूपीएससी एकेडमी में विजय कपूर के संयोजन और संचालन में  सफलतापूर्वक आयोजित हुई। पहले दौर में कविताओं का बोलबाला रहा। इस सत्र की शुरुआत डॉक्टर कैलाश अहलूवालिया की लंबे सफर के बाद मां से बातें नाम की यादों के झुरमुट से बुनी बहुत सुंदर कविता से हुआ। सीमा गुप्ता ने कुफ्र नाम की बहुत सुंदर कविता का पाठ किया।

            अनुभूति ने द्रोपदी के आंसुओं का शोर प्रबल हुआ नाम की बेहद सुंदर कविता पढ़ी।अनुरानी ने हां बस मैं उम्मीद लिखूंगी और मेरे मौला तू हर बेटी का घर आंगन हरा रखना नाम की बहुत खूबसूरत कविताएं पढ़ीं। विजय कपूर ने स्वभाव में ही, निराकार, आकार और आवाजाही नाम की अंतर्द्वंद्व को मुखरित करती कविताएं पढ़ी ।अमरजीत अमर ने बढ़िया गजलें जिंदगी भर बस स्वर्ग की कामना करते रहे और दौर ऐसी बेबसी का कब थमेगा सुनाई। रेखा मित्तल ने एहसाओं का झिंगोला नाम की सुंदर कविता पढ़ी।

            अश्वनी भीम ने नहीं जान पाया और कमाल हैं स्त्रियां आदि सुंदर कविताओं का पाठ किया। ऊषा पांडें ने कुछ सुंदर मुकरियां और श्वेत और क्या कहा तुमने नाम की मार्मिक कविताओं को सुनाया। दीक्षित ने शमा नाम की गज़ल पेश की। डॉक्टर निर्मल सूद ने सुंदर कविता हृदय की नायिका पढ़ी। राजिंदर सराओ ने अन्नु नाम की संस्मरणनुमा कहानी को पढ़ा। डॉक्टर चसपाल ने अम्मा मैं भूली नहीं और सुबह के सुरमई अंधेरे में नाम की बहुत संजीदा कविताओं को पढ़ा। बलवंत तक्षक ने व्यंग्य कविता बस अब तुम चुप ही रहो का सुंदर पाठ किया।

            डॉक्टर विमल कालिया ने खूबसूरत कविता बंद दरवाजे के पीछे का पाठ किया। शहला जावेद ने रफ कापी नाम की सुंदर कविता पढ़ी। सारिका धुपड़ ने ज़रूरी और जिंदगी नाम की अच्छी कविताएं पढ़ीं। गौरव आहूजा ने उर्दू नज्में, पूरी दास्तान थी, लॉस्ट एंड फाउंड और कौन हूं मैं से भावविभोर किया।वीना सेठी  ने हमदर्द नाम की सुंदर कविता और कुछ चुनिंदा शे’र पढ़े। लोकेश ने शायद कुछ सपने हैं उसके नाम कविता पढ़ी। कीर्ति डैला ने चलो मेरे साथ नाम की प्रेरणादायक कविता का पाठ किया। डॉक्टर अशोक वढेरा ने संजीदा कविता क्यों होती हैं सब से जुदा बेटियां को सुनाया। डॉक्टर रोमीका वढेरा ने सुंदर कविता तुमसे प्यार है मुझे सुनाई।डॉक्टर सुनीत मदान ने भूल गया हूं मैं और कागज़ नाम की बढ़िया कविताएं सुनाई।

            दूसरे सत्र में कहानियां और संस्मरण पढ़े गया। संस्मरण ने पूर्व और पश्चिम नाम के संस्मरण में अपनी अमेरिका यात्रा के अनुभवों को सुनाया। बलवंत तक्षक ने संबंधों पर तंज़ करती हुई सुंदर कहानी फतह का पाठ किया। डॉक्टर विमल  कालिया ने मां बेटी के अटूट संबंध पर आधारित कहानी लीची का बहुत सुंदर पाठ किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में अमरजीत अमर की संस्मरणों की नई पुस्तक वेंटीलेटर से का अभिव्यक्ति के साहित्यकारों और खास तौर पर उपस्थित हुए वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य के हाथों हुआ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 October

महिला बुर्जग का मर्डर के मामलें 2 मुख्य आरोपियो को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर   :  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में महिला का मर्डर करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान निशांत उर्फ नीशु पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी गढी कोटाहा रायपुररानी तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र लाल बहादूर सिंह वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.09.2022 शिकायतकर्ता सुष्मा देवी पत्नी रामकुमार वासी गाँव गढी कोटाहा नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 24.09.2022 की शाम को उसके घर पर पडौसी नीशु पुत्र नरेन्द्र कुमार तथा नरेन्द्र घर पर आयें औऱ घर से 20 हजार रुपये उठाकर ले गये जब वह घर में आई तो नीशु शिकायतकर्ता को देखकर भागनें लगा तभी मौके पर शिकायतकर्ता की सास मीरो देवी पत्नी पाला राम आई जब नीशु से 20 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन मांगा तो वह हाथापाई करके भाग गया । उसके बाद जब शिकायतकर्ता अपनी सास के साथ उसके घर पर पैसे व मोबाइल लेनें के लिए गई तो नीशू व उसके पिता नरेन्द्र नें घर की छत पर चढकर ईंटे व रोडे शिकायतकर्ता व उसके सास पर मारनें शुरु कर दिए । जिससे शिकायतकर्ता की सास को मुँह पर काफी चोटे आई । जिसको इलाज के लिए नागरिक हस्पताल रायपुररानी ले गये जिसकी हालात गम्भीर होते हुए उसको सेक्टर 32 अस्पताल चण्डीगढ रैफर किया गया । जिसमें शिकायतकर्ता की सास की मृत्यु हो गई । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 302/323/ 509/380/34 के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में  आगामी कार्रवाई करते उपरोक्त मर्डर के मामलें में दो मुख्य आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सरेआम जुआ खेलते 3 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर   :  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध  असामाजिक गतिविधियो में शामिल अवैध शराब की बिक्री तथा सरेआम जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीम द्वारा कल दिनांक 02 अक्तूबर को अलग-2 स्थानों से तीन व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश कुमार पुत्र हरि राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, मनमोहन सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव नानकपुर पिन्जोर तथा लखबीर सिंह पुत्र उजागर सिंह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 6100/- रुपये जुआ राशि ताश पते इत्यादि बरामद किए ।

एक रात में इक्टठी 4 दुकानों में सेंधमार मारनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर   :  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेंतृत्व में उसकी टीम द्वारा दिनांक 07/08 अगस्त 2022 की रात्रि को पिन्जोर में शटर तोडकर इक्टठे 4 दुकानों में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनिन्द्र पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव सुरजपुर पिन्जोर तथा मनीष चौधरी पुत्र रामकुमार वासी गांव रज्जीपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नवीन कुमार वासी बीसीडबल्यु पिन्जोंर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07/08 अगस्त 2022 की रात को पिन्जोर से एक साथ करीब 4  दुकानों में शटर तोड कर दुकानों से नगदी व समान चोरी कर ली गई है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 02 अक्तूबर को दुकानों में चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ उपरान्तं अन्य चोरी की वारदातो का खुलासा किया जा सके ।

घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर   :  

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ओ.पी. सिंह एडीजीपी के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21 द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नरेश पुत्र स्वामी शरण वासी सेक्टर 20 पंचकूला तथा विजय बहादूर पुत्र राम अवतार वासी गाँव इजालपुर छिबरा कनौज उतर प्रदेश हाल सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक पीडिता रामबेटी पत्नी रामपाल वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01 अक्तूबर 2022 को जब उसका पति घर पर गोलगप्पे बना रहा था । तभी कुछ देर बाद महावीर अपनें साथ 10 से 15 व्यक्तियो को लेकर आया और छोटी मोटी बात को लेकर लडाई करनें के चक्कर में घर में घुसकर लाठी डंडो सहिया इत्यादि के  साथ पीडीता व उसके पति व बेटे के साथ मारपिटाई शुरु कर दी । औऱ शिकायतकर्ता व उसके परिवार सदस्यो के साथ मारपिटाई की । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,506,452 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

त्योहारी सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान लुभावने ऑफर देकर कर सकते हैं ठगी का प्रयास- पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

  • ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानी वस्तु, खरीदतें व बेचते समय साइबर क्रिमनल सें रहें सावधान
  • ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानें सामान की खरीद व बेच करते समय जल्दबाजी ना करें
  • ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930           

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर   :  

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ओ.पी. सिंह एडीजीपी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम साइबर थाना पंचकूला प्रभारी योगविन्द्र सिंह द्वारा आयोजित किए जा रहे है जिस सन्दर्भ में आज साइबर थाना प्रभारी व उसकी टीम द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु गवर्नमेंट संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला में साइबर जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

                   थाना प्रभारी नें साइबर अपराध बारें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल कम्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग तरीकें अपनाकर लोगो को लोभ लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है जो अब त्योहारी सीजन में भी साइबर ठग तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर आमजन को ठगी का शिकार बनाने की ताक में है जिनसे अब सावधान रहने की जरूरत है । बिना जांचे परखे किसी भी क्यु आर कोड को स्कैन न करे । जागरूकता अपनाकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर ठगो द्वारा ओलेक्श वेबसाईट पर भी लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है । ओलेक्श वेबसाइट पर आप आप कोई भी पुरानी वस्तु, समान खरीद या बेच सकतें है । परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल इत्यादि जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।

                   इसके अलावा थाना प्रभारी नें बताया कि ओलेक्श वेबसाइट पर जब भी आपको कोई पुरानी वस्तु बेचनी है तो आप उसको ओलेक्श की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है और साथ में अपना मोबाइल नम्बर डाल देते है फिर साइबर क्रिमनल आपके नम्बर पर कॉल करके कहता कि मै आपके द्वारा अपलोड की गई यह पुरानी वस्तु खरीदनें का इच्छुक है फिर वह गुगल पे, फोन पें तथा पेटीएम इत्यादि पर एक रुपया भेजकर पैसो की रिक्वेस्ट बनाकर भेजें देते है फिर वह आपको बातें मे लेकर आपसे आपका पिन डाल देते जिससें आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है ।

                   इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापन ओलेक्श वेबसाइट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित अगर कोई इच्छुक व्यकित खुद को आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें, फोन पें, पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।

सावधानी कैसे बरतें :-

  • अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं । और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाइल नम्बर या कोई अन्य जानकारी बिल्कूल भी शेयर ना करें
  • ओलेक्श वेबसाइट पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज ओलेक्श पर कोई वस्तु खरीदनी है । तो उसकी बिल्कूल भी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें
  • ओलेक्श वेबसाइट पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई कॉल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते ।  जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता हुँ फिर आपको डालनी है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम  से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है । और आपके साथ ठगी हो जाती है
  • क्यु आर कोड को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने आलरेडी पेमेंट रिक्वेस्ट डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं

                   थाना प्रभारी नें बताया कि जागरुकता से ही साइबर क्राईम से बचा सकता है कोई भी किसी भी प्रकार से जॉब, विदेश भेजनें तथा शादी तथा किसी प्रकार से जल्दबाजी में किसी के बहकावें में ना आएं ना ही कोई पेमन्ट करें । और अगर आपके साथ किसी प्रकार से ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा साइबर क्राइम थाना पंचकूला या नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्पडेस्क से मदद लें ।