राशिफल, 04 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

04 अक्तूबर 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 अक्तूबर 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 अक्तूबर 2022 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 अक्तूबर 2022 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 अक्तूबर 2022 :

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 अक्तूबर 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 अक्तूबर 2022 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 अक्तूबर 2022

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 अक्तूबर 2022

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 अक्तूबर 2022:

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 अक्तूबर 2022

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 अक्तूबर 2022

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 04 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 अक्टूबर 22 :

नोटः आज श्री महानवमी व्रत, पूजा, बलिदान, होम हेतु। शारदीय नवरात्रि की आज नवमी तिथि है। इसे महानवमी के रूप में मनाते हैं। महानवमी के अगले दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा। सनातन धर्म में महानवमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन घरों में हवन पूजन के साथ कन्या पूजन किया जाता है। नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है।

नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट है कि मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली देवी हैं। शास्त्रों के अनुसार महादेव ने भी माता सिद्धिदात्री की कठोर तपस्या कर इनसे सभी आठ सिद्धियां प्राप्त की थीं। इन्हीं देवी की कृपा से ही महादेव की आधी देह देवी की हो गई थी और वे अर्धनारीश्वर कहलाए थे। नवरात्र के नौवें दिन इनकी पूजा के बाद ही नवरात्र का समापन माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व नामक आठ सिद्धियां हैं। ये सभी सिद्धियां मां सिद्धिदात्री की आराधना से प्राप्त की जा सकती हैं। हनुमान चालीसा में भी अष्टसिद्धि नव निधि के दाता कहा गया है। सामान्य रूप से मां सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर आसीन होती हैं, हालांकि इनका भी वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं। इनकी दाहिनी ओर की पहली भुजा मेंं गदा और दूसरी भुजा में चक्र है। बांई ओर की भुजाओं में कमल और शंख है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.21 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 10.51 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 11.23 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.00 बजे। 

मेयर ने सारंगपुर गांव में ‘अमृत सरोवर’ जनता को किया समर्पित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            मेयर सरबजीत कौर  ने सोमवार को पानी के संरक्षण के मकसद से ‘अमृत सरोवर मिशन’ के तहत सारंगपुर गांव में चंडीगढ़ के दूसरे कायाकल्प किए गए ‘अमृत सरोवर’ को समर्पित किया। इस मौके पर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता, एरिया पार्षद रामचंद्र यादव और स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  इस मौके पर मेयर ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उत्सव के एक हिस्से के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों के विकास और कायाकल्प के उद्देश्य से मिशन शुरू किया था।

default

कार्य को पूरा करने के लिए 15 अगस्त 2023 निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम ने इस मिशन के तहत गांव कैंबवाला, सारंगपुर और खुदा अलीशेर में 3 परित्यक्त जल निकायों का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। गांव कैंबवाला में जल निकाय पहले ही 15 अगस्त  को कायाकल्प और जनता को समर्पित कर दिया गया था और खुदा अलीशेर गांव में तीसरे जल निकाय के कायाकल्प का काम प्रगति पर है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।

            मेयर ने कहा कि नगर निगम ने डड््डूमाजरा गांव में चौथे जल निकाय को फिर से जीवंत करने की योजना बनाई है और काम 15 अगस्त 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 15 अगस्त को नगर निगम अगले साल डड््डूमाजरा गांव के सरोवर में जल निकाय पर झंडा फहराएगा।
घटते।

जल स्तर को बढ़ाएगा-पानी का संरक्षण के अलावा गांव को बाढ़ से बचाएगा :


            उन्होंने कहा कि यह जलाशय लग•ाग 0.75 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी क्षमता 6000 घन मीटर है। यह जल निकाय पूरी तरह से त्याग दिया गया था और 2019 में नगर निगम को स्थानांतरित किए जाने के समय यहां पर बहुत सारी वनस्पतियां / जंगल उगाए गए थे। निगम ने इस जल निकाय को फिर से जीवंत करने के लिए लग•ाग 30 लाख रुपये खर्च किए हैं। जल निकाय की दीवारें, रोशनी, निवासियों के लिए झोपड़ी, बेंच, जल निकाय के चारों ओर रास्ता जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह जल निकाय घटते •ाूजल स्तर को •ाी बढ़ाएगा और पानी के संरक्षण के अलावा गांव में बाढ़ से •ाी बचाएगा। यह गांव के निवासियों के लिए एक मिनी झील के रूप में कार्य करेगा। इसे साफ-सुथरा रखना अब ग्रामीणों  का कर्तव्य है।

निशानेबाज़ी में सिफत कौर सम्रा और विजयवीर सिंह सिद्धू और हरनवदीप कौर ने भी स्वर्ण पदक जीते

36वें राष्ट्रीय खेल

  • किरपाल सिंह ने नये नेशनल गेमज़ रिकार्ड के साथ डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने विजेताओं को दी मुबारकबाद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

            गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल खेलों में आज पंजाब के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते जिनमें पंजाब के एक एथलीट की तरफ से बनाया नया नेशनल गेमज़ रिकार्ड भी शामिल है। पंजाब ने अब तक 11 स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ कुल 38 पदक जीते हैं।


            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुये कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी सख़्त मेहनत के साथ राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रौशन किया है।


            आज के मुकाबलों में पुरुषों के डिस्कस थ्रो में पंजाब के किरपाल सिंह बाठ ने 59.32 मीटर की थ्रो के साथ 25 साल पुराना शक्ति सिंह का नेशनल गेमज़ रिकार्ड तोड़ते हुये स्वर्ण पदक जीता। किरपाल ने पाँचवे थ्रो में यह रिकार्ड बनाया। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्रो पोज़िशन में पंजाब की सिफत कौर सम्रा ने स्वर्ण और एक अन्य पंजाब की खिलाडी अंजुम मौदगिल ने कांस्य पदक जीते। एयर पिस्तौल मिक्सड टीम इवेंट में विजयवीर सिंह सिद्धू और हरनवदीप कौर ने स्वर्ण पदक जीते।


            रोइंग के टीम मुकाबलों में पंजाब की टीम भगवान सिंह, जसप्रीत बिजा, अरविन्दर सिंह और सुखजिन्दर सिंह ने रजत पदक जीते। इसके इलावा तलवारबाजी के टीम मुकाबले में उदयवीर सिंह, प्रवीर सिंह और नेकप्रीत सिंह की टीम ने कांस्य पदक जीते। बास्केटबाल 3बाये3 में पंजाब की टीम ने कांस्य जीता।
महिला हॉकी के ग्रुप मुकाबलों में पंजाब ने आज मध्य प्रदेश को 2-1 के साथ हराया। इससे पहले पंजाब ने कल कर्नाटक को 6-1 के साथ हराया था।

पंजाब सरकार द्वारा पाँच कार्डियक केयर सैंटर खोले जाएंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दिल से सम्बन्धित बीमारियों के ईलाज के लिए पंजाब में 5 कार्डियक केयर सैंटर शुरू करने का फ़ैसला किया है।  

              यह जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि इन सैंटरों को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आज के दौर में दिल से सम्बन्धित बीमारियों का बहुत तेज़ी से विस्तार हो रहा है। दिल की बीमारियों से पीडि़त गरीब लोग प्राईवेट अस्पतालों में महँगा ईलाज नहीं करवा सकते, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में दिल की बीमारियों सम्बन्धी पुख्ता स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। इसलिए, गरीब लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में मानक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर हो रही लूट से बचाने के लिए पंजाब हैल्थ सिस्टम कोर्पोरेशन के द्वारा राज्य सरकार की तरफ से बठिंडा, संगरूर, जालंधर, लुधियाना और पठानकोट में पाँच कार्डियक केयर सैंटर स्थापित किये जा रहे हैं।  

               स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकसित किये जाने वाले सैंटर अति-आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों से लैस होंगे और इसमें तजुर्बेकार डॉक्टर और सहायक स्टाफ होगा एवं मरीज़ों को रियायती दरों पर सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। बठिंडा और संगरूर के प्रोजैक्ट सम्बन्धी ठेका देने की प्रक्रिया चल रही है। हालाँकि बाकी तीन केन्द्रों जालंधर, लुधियाना और पठानकोट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही मुकम्मल कर ली जायेगी।  

              उन्होंने आगे कहा कि उनको आशा है कि यह कार्डियक केयर सैंटर सेकंडरी और ट्रशरी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में एक अहम कदम साबित होंगे और ऐसे लोगों को अपनी जि़ंदगी की सारी जमा पूँजी ईलाज पर ख़र्च नहीं करनी पड़ेगी।  

               प्रोजैक्ट को पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर विकसित किया जायेगा, जिसमें प्राईवेट कंपनियों को इन 5 जि़ला अस्पतालों में (हरेक हस्पताल में) कार्डियक केयर सैंटर का निर्माण करना होगा और एक पूर्व-निर्धारित इकरारनामे के अंतर्गत निश्चित समय-सीमा के लिए सैंटर का संचालन और रख-रखाव भी करना होगा।  

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी की पहल कदमी : शहर के युवाओं को कला के क्षेत्र में दे रही बेहतरीन मंच

  • इस बार स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निभाने का सुअवसर दिया जा रहा है जिससे उनके भविष्य के लिए नेतृत्व का एक बेहतरीन मंच प्रदान हो सके : कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र  शर्मा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पिछले 18 वर्षो से सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी युवाओं खासकर स्कूल व कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ साथ उनमें धर्म, प्रथाओं, रीति रिवाजों व संस्कृति का विकास कर रही है। यही कारण है कि इस बार भी रामलीला में युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जो कि उनको  भविष्य में बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। यह बात एक पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र शर्मा ने कही।

              सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा शहर में 26 सितम्बर से सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के पास ग्राउंड में आगाज कर रही है, जो कि 5 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनादिकाल से ही धर्म परायण भारतवर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के लौकिक चरित्र को नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष रामलीला के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उनका जीवन चरित्र- चित्रण, दुराचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दुख पर सुख, अज्ञान पर ज्ञान तथा द्वेष पर प्रेम की विजय का प्रतीक है।

              भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामलीला एक ऐसा मंचन है जिसमें कलाकार रामायण के विभिन्न पात्रों को सुन व समझकर उसमें खोकर दर्शकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते है और दर्शकों को भाव विभोर कर देते हैं। दर्शकों को रामायण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्हें हमारी संस्कृति व धर्म, रीति रिवाज के बारे में जानकारी प्राप्त होती है और वे अपने सामाजिक दायित्व के बारे में जागरूक होते हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला के स्टेज पर बच्चे व युवा रामलीला के विभिन्न पात्रों को बखूबी निभा रहे हैं और दर्शकों से खूब प्रशंसा बटौर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक अभिभावक का प्रथम कर्तव्य है कि वे बच्चों को रामलीला दिखाने लेकर आएं ताकि उनमें संस्कारिक गुणों का विकास हो और वे आध्यात्म की ओर भी अग्रसर हो सके। इससे उनके बच्चे बुरे कामों से भी सदैव अपने आप को बचा कर रखेंगे और सन्मार्ग की ओर बढेंगे।

              रामलीला के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूपिंदर शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को रामलीला में नाटकीय तौर पर धनुष खण्ड, सीता स्वयंवर,परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य, 3 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति का दृश्य, 4 अक्टूबर का कुंभकरण, मेघनाथ, रावण वध का दृश्य तथा 5 अक्टूबर का नंदीग्राम में राम-भरत मिलाप एवं राजतिलक का दृश्य दिखाया जायेगा। रामलीला में विभिन्न चरित्रों को स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी भूमिका निभायेंगे।

              शर्मा ने बताया कि रामलीला का पंडाल  दर्शको की संख्या को देखकर लगाया जायेगा। यहां पर श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी समय समय पर दर्शकों को वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि डेकोरेशन लाइट्स की सहायता से रामलीला का स्टेज को सजाया गया है।

              इस पत्रकार वार्ता में कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा के साथ कमेटी के प्रधान आनंद प्रकाश शर्मा, दलीप सिंह पंवार, ब्रिज मोहन, प्रेम सिंह नेगी, कमल सिंह बागड़ी, महेश ध्यानी, पूनम कोठारी, वीना, हर्ष पाल पोखरियाल उपस्थित थे।

रामलीला में यह युवा कलाकार निभा रहे रामायण के पात्रों की भूमिका:

राम की भूमिका में हर्ष पाल सिंह, लक्ष्मण की भूमिका में प्रांजल, सीता पार्वती की भूमिका में गुंजन मेहता, हनुमान दशरथ की भूमिका में विनोद कुकरेती, रावण की भूमिका में वरुण भल्ला, भरत सुग्रीव की भूमिका में शिवम, मेघनाथ सुबाहु की भूमिका में धीरज, कैकई ज्ञानवती अहिल्या सुनैना की भूमिका में पूनम, जनक विभीषण की भूमिका में हिमांशु, शत्रुघ्न रावण सेना में शुभम, ताडका मंधार भाट जटायु शांतनु की भूमिका में बृजमोहन, नारद बाणासुर बोंदी केवट में थपलियाल सुमंत केवट सेना में पुनीत, कौशल्या की भूमिका मृदु खर मारीच जोगी रावण की भूमिका में लक्ष्मण, सुमित्रा तारा सीता सखी की भूमिका में दीपाली, बाली परशुराम अंगद की भूमिका में सूरज,  कुंभकरण छवि राजा केवट राज की भूमिका में हर्ष मणि,  भृगु ऋषि व पुजारी की भूमिका में लाखी राम, विशिष्ट मंदोदरी की भूमिका में पुष्कर, सीता सखी की भूमिका में नीतू, खुशी, शिवानी, परी, वानर सेना व राक्षस सेना में आर्यन आरव, धैर्य, सूरज संयम और मोहित अर्णव, साहिल, गोलू, सूरज, बासु, सुशील, राघव

अगले विधान सभा सैशन से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाई जायेगी- स्पीकर

  • कुलतार सिंह संधवां की तरफ से विद्यार्थियों को सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्य अपनाने की सलाह
  • विधान सभा स्पीकर की माता जी और धर्म पत्नी ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के समागम की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों को पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्यों अपनाने की सलाह दी है जिससे भविष्य में औैर भी बढ़िया तरीके से समाज की सृजना की जा सके। उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा समागम के दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाने की कोशिश की जायेगी।


            आज 16वीं पंजाब विधान सभा के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही देखने आए विद्यार्थियों को स. संधवां ने देश का भविष्य बताया। विद्यार्थियों को सम्बोधित होते हुए स. संधवां ने कहा कि भविष्य में आप को देश की बागडोर संभालनी है। इस कारण आपको ढृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मेहनत करनी चाहिए जिससे देश का निर्माण और ज्यादा तीव्र गति से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस देश या कौम के विद्यार्थी उच्च अनुशासित और नैतिक मूल्य वाले होंगे, उस देश या कौम का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित होगा।

            स. संधवां ने विद्यार्थियों के शैक्षिक दौरों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया तो वह घूम-फिर कर और ज्यादा प्रभावी ढंग से ज्ञान हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे विद्यार्थियों के ज्ञान प्राप्ति के यत्नों में विस्तार करते हैं। इसलिए यह विद्यार्थियों की पढ़ाई का लाज़िमी हिस्सा होने चाहिएं।


            इससे पहले स्पीकर ने विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया। स. संधवां की धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने विद्यार्थियों के साथ दोपहर का खाना खाया और विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।

            उन्होंने विद्यार्थियों को ढृढ़ इरादे से पढ़ाई करने के लिए कहा। इस दौरान विद्यार्थी इस समय दौरान पूरी तरह खुश दिखाई दिए और उन्होंने पूरी उत्सुकता के साथ सदन की कार्यवाही देखी।

            इसी दौरान विधान सभा के स्पीकर स. संधवां के माता जी श्रीमती गुरमेल कौर और धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी।

सुग्रीव और बाली के दृश्य को देख रोमांचित हुए, श्रद्धालु, जय श्री राम के लगाए जयघोष

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              मौली कॉम्प्लेक्स में आयोजित उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में कलाकारों ने सुग्रीव और बाली के दृश्य को मंचित किया। जिसे देख पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इतना ही नही श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष भी लगाए जिससे रामलीला का पंडाल गुंजमयी हो उठा। 

              दृश्य से पूर्व भगवान श्री राम की भव्य आरती की गई जिसके उपरांत रामलीला का कलाकारों ने बखूबी मंचन किया। सुग्रीव और बाली की भूमिका में कलाकारों ने  अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए जबरदस्त अभिनय किया जिसका श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की। इस दृश्य में बाली सुग्रीव वार्तालाप व युद्ध दिखाया गया। बाली की भूमिका अनुराग पंवार और सुग्रीव का भूमिका अंकुश भंडारी ने बखूबी निभाई। रामलीला में  भगवान श्री राम चंद्र जी की भूमिका नितेश धौलाखण्डी , लक्ष्मणकी भूमिका  ऋषि धौलाखण्डी तथा हनुमान जी का पात्र में राहुल बिष्ट निभा रहे हैं।

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सूरतगढ़

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  2 अक्टूबर  :

            भारत विकास परिषद शाखा सूरतगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की महानता को विभिन्न गीतों में शानदार प्रस्तुत किया।

 

            सामूहिक गान कार्यक्रम में सूरतगढ़ के छ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमे एस पी एस स्कूल / नियो पर्ल / राठी स्कूल / नवीन आदर्श विद्या मंदिर / शर्मा बाल मंदिर  /  टैगोर स्कूल आदि द्वारा प्रस्तुति दी गई। 

           

            सभी स्कुलों द्वारा एक से एक बढ के देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्रोताओं ने देश भक्ति  गीतों का खूब आनंद लिया एवं सभी प्रस्तुतियों को बहुत ही सराहा।  पूरा वातावरण भारत माता की जय और वन्देमातरम् नारों से गूंज उठा।

 

  • डा इन्द्र चुघ ने कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चों को प्रेरणा  मिलती है। 
  • पूजा छाबड़ा ने कहा कि मनुष्य गलती करके ही कुछ सीखता है यदि कोइ टीम विजेता नही बन पाती तो उसे निराश नही होना चाहिए। लगातार प्रयास से एक दिन वह टीम विजेता अवश्य बनेगी 
  • सुभाष गुप्ता ने अच्छे कार्यकर्म के लिए बच्चों को बधाई दी। 
  •  कार्यकर्म में एस पी एस स्कूल सूरतगढ़ की टीम विजेता रही। विजेता टीम सोलह अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। 

             परिषद द्वारा सभी टीमों को प्रमाण पत्र वा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

              कार्यक्रम में शहर के गणमान्य के अलावा , अशोक मखीजा ,पवन खुराना, संजीव मदान ,देवेंद्र शर्मा, रामेश्वर मंगलाव,अशोक मोदी, डॉ पीयूष बंसल ,वैद्य  जितेन्द्रसिंह राठौड़, मुकेश सोनी ,राजेंद्र सारस्वत, पुनीत दुआ, एस.के.कोठारी , रमेश आसवानी, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, परसराम भाटिया सुरेंद्र चोपड़ा सीताराम नरूला आदि उपस्थित रहे। शिवशंकर सोमानी ने आभार व्यक्त किया व मंच संचालन रमेश आसवानी द्वारा किया गया।

 

कन्यावंदन महोत्सव : कन्याओं की  शिक्षा – सुरक्षा – सम्मान ही यथार्थ दुर्गापूजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जयपुर  –  02 अक्टूबर   :  

            कन्याऐं साक्षात दुर्गास्वरूपिनी है और समाज में कन्याओं का आवाहन-वंदन-अभिनंदन-सुरक्षा और शिक्षा ही स्वयं दुर्गा की प्रत्यक्ष पूजा है। इसलिए ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा आमजन के नजरिए में कन्याओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने के उददेश्य से प्रतापनगर सेक्टर 26 में कन्यावंदन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 500 नन्हीं दुगाओं ने भाग लिया।

            कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य सहयोगी आशुतोष भटनागर द्वारा दुर्गाजी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। तत्पश्चात ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक एवं आयोज हेमराज चतुर्वेदी एवं सचिव विष्णु कुमार विमल ने घटते लिंगानुपात, भ्रूणहत्या और लवजिहाद जैसी समस्याओं पर चिंता प्रकट की।

            इसके बाद कन्या है जग का आधार थीम पर मैं भारत की बेटी, ओरी चिरैया और अई गिरनन्दिनी जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये। बेटी संस्कृति द्वारा ‘मै बोझ नहीं हूॅं मां मुझको तुम कोख मैं ही ना मारो तुम…’कवितागान ने सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

            कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया ने कन्याओं को शिक्षित-सजग-सबल बनने का आहवान करते हुए कहा कि कन्याओं की शिक्षा-सुरक्षा में ही यथार्थ दुर्गापूजन है। कहा कि कन्याओं के बिना संसार अधूरा है और उनकी भ्रूणहत्या जधन्य पाप है। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुधीर कासलीवाल ने कन्याओं को देश का गौरव बताया।

            आयोजकों को आशीर्वाद देने के लिए योगगुरु ढाकाराम भी पधारे। कार्यक्रम में 9 कन्याऐं दुर्गादेवी के नौ स्वरूप धारण कर मंचस्थ विराजमान रहीं और उन्होंने वंदन करने वालों एवं समस्त सहयोगगियों को आशीर्वाद दिया। उपस्थित सभी लागों ने 500 कन्याओं का तिलक लगाकर वंदन किया फिर भोजन कराकर स्टेशनरी आदि विभिन्न उपहार एवं 10 रू दक्षिणा भेंट की। जिन्हें पाकर नन्हीं दुर्गाओं ने खुश एवं सम्मानित अनुभव किया।

            अंत में आयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने पतित पावन सेवा समिति के अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा, नेटेक्स मार्केटिंग सर्विसेज के निदेषक कुशांसु भटनागर का विशेष सहयोग प्रदान करने हुए आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर डॉक्टर विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय,  प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल, स्वेता जाजू सहित कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।