राशिफल, 05 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

05 अक्तूबर 2022 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 अक्तूबर 2022 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 अक्तूबर 2022 :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 अक्तूबर 2022 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 अक्तूबर 2022 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 अक्तूबर 2022 :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 अक्तूबर 2022

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 अक्तूबर 2022

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 अक्तूबर 2022:

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 अक्तूबर 2022

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कोई पौधा लगाएँ। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 अक्तूबर 2022

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 05 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 अक्टूबर 22 :

नोटः आज श्री विजया दशमी व्रत दशहरा है। श्री सरस्वती विसर्जन तथा नवरात्रि पारणा। सीमोल्लघंन, आयुध-पूजा, अपराजिता पूजन।

विजयादशमी का त्योहार वर्षा ऋतु की समाप्ति तथा शरद के आरंभ का सूचक है। इन दिनों में दिग्विजय यात्रा तथा व्यापार के पुनः आरंभ की तैयारियां होती हैं। चौमासे में जो कार्य स्थगित किए गए होते हैं, उनके आरंभ की तैयारिया होती हैं। उनके आरंभ के लिए साधन इसी दिन से जुटाए जाते हैं। क्षत्रियों का यह बहुत बड़ा पर्व है। इस दिन लोग सरस्वती पूजन और क्षत्रिए शस्त्र पूजन आरंभ करते हैं। विजयादशमी या दशहरा इसलिए राष्ट्रीय पर्व है। देश के कोने-कोने में इस पर्व से कुछ दिन पूर्व रामलीलाएं शुरु हो जाती हैं। सूर्यास्त होते ही रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाते हैं।

महिषासुर का नाश करने के लिए सभी देवताओं ने अपने अपने अस्त्र देवी दुर्गा को दिए थे और कहा जाता है कि इन देवताओं के सम्मिलित प्रयास से देवी दुर्गा और बलवान हो गईं थी। इन नौ दिन देवी-महिषासुर संग्राम हुआ और अन्ततः महिषासुर-वध कर महिषासुर मर्दिनी कहलायीं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944,

मासः आश्विऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहरः 12.01 तक है, 

वार : बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः श्रवण रात्रि 21.15 तक है, 

योगः सुकृत प्रातः 08.20 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.20, सूर्यास्तः 05.58 बजे।

बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी में मां भगवती जागरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  : 

            महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी, चण्डीगढ़ एवम श्री अमर ज्योति संर्कीर्तन मंडल और श्री अमर ज्योति सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा विश्व शान्ति हेतु मां भगवती जागरण बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर परिसर में पीठाधिश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।

             इस अवसर मां भगवती जागरण का शुभारंभ माता दी ज्योति प्रचण्ड सन्त नवीन सरहदी जी, बलराज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर गिरवर शर्मा धर्माचार्य संपर्क परमुख विश्व हिंदू परिषद एवम समस्त माता भगतो के कर कमलों से प्रचंड  कर गणेश बंदना से भजन गायक कार कार्तिक और यक्ष शर्मा एंड पार्टी द्वारा किया शर्मा एंड पार्टी द्वारा माता जी , हनुमान जी, राधा कृष्ण के भजनों को मधुर वाणी में गाया गया।

            इस अवसर एन ए कल्चरल सोसाइटी के फाउंडर प्रेसीडेंट निखार के साथ सिमरन ,अनिता मिड्डा,राजपाल सिंह द्वारा भंडारा वितरित में सहयोग कर अटूट भंडारा भगतो को वितरीत किया माता की कथा कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो में अंग्रेजी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाली यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्रभारी व शिक्षा शास्त्री माहिर डॉ.परमिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग द्वारा साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  यह प्रतियोगिता छात्रों में अंग्रेजी साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित की गई थी।  जिसमें अंग्रेजी साहित्य से जुड़े व अन्य इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

            प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रों की चार टीमें- टीम ए. बी, सी. और डी. का गठन किया गया और उनसे सवाल पूछे गए। इन टीमों के प्रतियोगी छात्रों ने क्विज में बड़े उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए। इस क्विज प्रतियोगिता की रूपरेखा अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ.सम्राट खन्ना ने तैयार की। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सुखदीप सिंह, प्रोफेसर कुलविंदर सिंह और प्रोफेसर गगनप्रीत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई। इस क्विज प्रतियोगिता में टीम-ए जसप्रीत कौर, युक्ता, नवजोत ने प्रथम, टीम-डी दिशा, जैस्मीन, अर्शदीप सिंह ने द्वितीय व टीम-सी सिमरन कौर, गगनदीप कौर, दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके बाद विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

            इस प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए डा.परमिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।उन्होंने भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों की प्रशंसा की।इस समय विशेष रूप से डॉ.  सुभाष चंद्रा, प्रो. शिल्पा कांसल, प्रो. मीनाक्षी जोशी और डॉ. गुरबिंदर कौर उपस्थित थे।

जब रावण दरबार में पांव जमाने के दृश्य से दर्शक वाह- वाह कर उठे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक कल्ब की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में प्रस्तुत की जा रही श्री राम लीला में गत रात्रि बतौर मुख्यातिथी भूपेंद्र भाटिया, असिस्टेंट टैक्सेशन कमिश्नर बठिंडा तथा प्रदीप बंसल सीए बठिंडा वाले परिवार सहित शामिल हुये।

            सभा के चेयरमैन सतीश भीरी, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा और विक्की सदावर्तिया, सुनील फैटी, डायरेक्टर सुरेंद्र पाल लूम्बा, वाइस प्रधान ईश्वर जिंदल, टोनी डोड, नरेश मित्तल, सुरिन्द्र गर्ग आदि ने आए महिमानों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

            गत रात्रि श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के मंच पर माता की चौकी लगाई गई जिस में छोटी-छोटी कन्याओं ने माता के रूप में दर्शन दिये। उपरांत रावण के भाई विभिषण ने जब लंकेश को समझाया कि माता सीता को प्रभु श्री राम के पास छोड़ आये तो अंहकारी रावण ने विभिषण को लात मार कर लंका से निष्कासित कर दिया तो विभिषण प्रभु राम की शरण में चला गया। वहाँ श्री राम ने विभिषण का राज्य अभिषेक करते हुये ‘लंकेश’ घोषित कर दिया। विभिषण की भूमिका में मानक शाह जो हरफन मौला कलाकार माने जाते हैं, ने अपने अभिनय से सब को प्रभावित किया।

            अंगद की भूमिका निभाते अभय सदावर्तिया ने रावण के दरबार में पाँव जमाने के दृश्य से दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी। अंगद-रावण (पाला सिंह) संवाद से कलाकारों ने समय बाँध दिया। नाईट में बिन्दू सदियोड़ा व लक्की बरनाला ने सुक सारंग की भूमिका बखूबी निभाई। बाद में श्री राम द्वारा स्टेज पर शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। नाईट की सफलता में संगीत निर्देंशक सोनू वर्मा, विक्की सदावर्तिया व पर्दे के पीछे के कलाकार राम अवतार वर्मा तथा डायरैक्टर सुरिन्द्र लूम्बा, सचिव नरेश मित्तल, संदीप टोनी शर्मा, टोनी वर्मा, नरेश शिवा का विशेष सहयेाग रहा। चेयरमैन सतीश भीरी ने बताया कि कल मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बखूबी निभाया।

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण विभाग एवं नेफेड के बीच समझौता पर किए हस्ताक्षर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (आईवाईओएम)-2023 के उत्सव के लिए मोटे अनाजों को प्रोत्‍साहन देने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना वाली पहल को बढ़ावा देने के निमित्‍त  नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

            भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र को प्रस्तावित इस ‘‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (आईवाईओएम)-2023″ की पहल को ध्यान में रखते हुए, दोनों संगठन मिलेट्स (मोटे अनाज) आधारित उत्पादों के प्रचार और विपणन के लिए मिलकर काम करेंगेआईवाईओएम – 2023 पूरे विश्‍व में मनाया जाएगा।

            भारत विश्‍व मानचित्र पर पोषक अनाजों को वापस लाने के लिए कमर कस रहा है। ये संगठन पूरे देश में अधिकतम मूल्य निर्माण और मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों के लिए समर्थन, संगठित प्रचार, बाजार और प्रभावी बाजार संबंध स्थापित करेंगे।

            कृषि और किसान कल्याण विभाग और नेफेड कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे मूल्यसंवर्धित मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों के निर्माताओं/प्रोसेसरों को परामर्श सहायता उपलब्‍ध कराना, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च (आईआईएमआर) के पैनल में शामिल स्टार्ट-अप्स सहित अन्‍य स्‍टार्ट-अप्‍स की ऑन-बोर्डिंग, विशेष रूप से मोटे अनाज आधारित उत्पादों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए एफपीओ का गठन, नेफेड बाजार भंडारण और नेफेड से जुड़े अन्य संस्थानों के साथ-साथ दिल्‍ली और एनसीआर के विभिन्‍न स्‍थानों पर मोटे अनाज आधारित वेंडिंग मशीनों की स्‍थापना के माध्‍यम से मोटे अनाज आधारित उत्‍पादों को बढ़ावा देना, विपणन करना तथा मोटे अनाज आधारित वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने में सहयोग और सहायता प्रदान करेंगे।

भोगपुर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 151.83 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे

  • टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

            पंजाब सरकार राज्य के निवासियों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए यत्नशील है। इस दिशा में काम करते हुए स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने भोगपुर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 151.83 लाख रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। विभाग ने इस सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में गलियों और नालियों का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर गलियों और नालियों की भी मुरम्मत की जायेगी। इसी तरह डम्प साईटों से कूड़ा उठाने के लिए ड्राइवरों की सेवाएं ली जाएंगी, जिससे वातावरण को साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सके। इसके अलावा अन्य पदों की सेवाएं भी ली जाएंगी जिससे साफ़ सफ़ाई और अन्य कामों को सही ढंग से निपटाया जा सके।

            डॉ. निज्जर ने यह भी कहा कि सभी ट्यूबवैलों के रख-रखाव का काम भी किया जायेगा जिससे भोगपुर निवासियों को पानी की बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जा सके।

            मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने को मुख्य प्राथमिकता दे रही है, यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इन कामों के लिए टैंडर 17 अक्तूबर, 2022 को खोले जाएंगे।

विधान सभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर द्वारा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने दशहरे के पवित्र त्योहार के मौके पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और उनको सहनशीलता, सदभावना और आदर्शों की रिवायतों पर पहरा देने का न्योता दिया है।


            स. संधवां ने कहा कि भगवान राम की लंका पर जीत के संदर्भ में मनाया जाता दशहरा हमें अच्छाई और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर नेकी की जीत का प्रतीक है और दशहरे से सबंधित घटनाएँ नैतिक मूल्यों के आदर्शों को उत्साहित करने के लिए हमेशा हमें प्रेरित करती रहेंगी।


            स. संधवां ने लोगों को यह त्योहार सांप्रदायिक सदभावना, आपसी मेल-मिलाप और भाईचारे की भावना के साथ मनाने की अपील की है।


            इसी दौरान पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने भी लोगों को दशहरेे की बधाई दी है और उनके अच्छे जीवन की कामना की है।

गिरफ्तार किया गया मुलजिम कैनेडा स्थित अरश डाला का करीबी : डीजीपी पंजाब

  • मोगा पुलिस ने अमृतसर में खेप पहुँचाने के लिए जा रहे दोषी को नाके पर किया गिरफ्तारः एस. एस. पी. गुलनीत खुराना
  • पंजाब पुलिस ने आई. एस. आई. की ड्रोन आधारित के. टी. एफ. आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को किया गिरफ्तार ; 3 हैड- ग्रेनेड और 2 पिस्टल बरामद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मोगा :

            पंजाब पुलिस ने इंटर-सर्विसिज इंटेलिजेंस ( आई. एस. आई.) की हिमायत प्राप्त ड्रोन आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स ( के. टी. एफ.) आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने यहाँ जानकारी देते हुये बताया कि दोषी की कार में से पुलिस ने तीन हैड ग्रनेड और हथियार बरामद किये हैं।


            यह आतंकवादी माड्यूल कैनेडा-आधारित आतंकवादी/गैंगस्टर अरशदीप सिंह उर्फ अरश डाला की तरफ से चलाया जा रहा है, जो के. टी. एफ. के कैनेडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निझ्झर का नज़दीकी साथी है।
गिरफ्तार किये गए मुलजिम की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा निवासी जुझार नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीन हैड ग्रनेडों के इलावा .30 बोर और 9 एमएम बरेटा के 2 पिस्टल समेत 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।


            यह कार्यवाही चमकौर साहिब इलाके से इसी मोडयूल के दो गुर्गों वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू और रणजोध सिंह उर्फ ज्योति की गिरफ्तारी से दो दिन बाद अमल में लाई गई है। इससे पहले फ़िरोज़पुर पुलिस ने फ़िरोज़पुर के गाँव आरिफके में धान के खेतों में से एक अत्याधुनिक एके- 47 असाल्ट राइफल समेत दो मैगजीनें और 60 जिंदा कारतूस बरामद किये थे, जिनको वीजा सिंह और रणजोध सिंह ने प्राप्त करना था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली पुख़ता जानकारी के आधार पर मोगा पुलिस ने कोटकपूरा- बाघापुराना रोड पर नाका लगाया और दोषी हरप्रीत हीरा को काबू किया, जो कि अपनी सफ़ेद रंग की हुंडयी औरा कार, रजिस्ट्रेशन नंबर पी. बी. 03- बीएफ-1462 पर अमृतसर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान मुलजिम हरप्रीत ने कबूला कि वह अरश डाला के नज़दीकी साथी अमनदीप सिंह उर्फ बब्बू, जोकि इस समय पर होशियारपुर जेल में बंद है, के इशारे पर अमृतसर में हैड ग्रनेड और हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहा था।


            इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सीनियर पुलिस कप्तान मोगा गुलनीत सिंह खुराना ने आगे बताया कि दोषी हरप्रीत ने बताया कि यह खेप अरश डाला के मनीला स्थित साथी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और अमृतपाल सिंह उर्फ एमी, जो पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ भी जुड़े हुए हैं, के निर्देशों पर वीजा सिंह और रणजोध सिंह की तरफ से सरहदी क्षेत्र से लाई गई थी।


            उन्होंने बताया कि दोषियों ने यह भी खुलासा किया कि मनप्रीत पीता और एमी ने यह खेप मोगा में दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंपी थी, जिन्होंने आगे उसको, यह खेप, अमृतसर में किसी अज्ञात स्थान पर पहुँचाने के लिए कहा।


            ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी हथियार एक्ट की धारा 25(6) (7) – 54- 59, विस्फोटक पदार्थ ( संशोधन) एक्ट की धाराओं 3,4,5 और 6 और गैरकानून्नी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट की धारा 13 और 18 के अंतर्गत पुलिस थाना बाघापुराना में तारीख़ 04. 10. 2022 को एफआईआर नंबर 222 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया

  • डॉ.गुरविंदर सिंह समरा द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठ का पुलिंदा  : जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए अपना पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारों द्वारा पिछले महीने 5 करोड़ रुपए के सोने और अन्य चीजों के तौर पर मिले दान में गबन करने के आरोप लगने के बाद उनको तनखाईयां घोषित किया गया है।

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि मेरे पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनिया हैं और आज मैंने इन आरोपों की सच्चाई का खुलासा करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि कथित डॉ.गुरविंदर सिंह समरा, निवासी करतारपुर ने कुछ सामान सोने का कह कर तख्त श्री पटना साहिब में भेंट किया था। इस सामान में श्री पीड़ा साहिब, श्री साहिब और चौर साहिब और कुछ अन्य चीजें शामिल हैं। भेंट की गई चीजों में एक कृपाण भी थी, जिसको लेकर उसने कहा था कि उस पर सवा सेर यानि सवा किलो सोना लगा हुआ है। 

            उन्होंने कहा कि हमने उनको सवा सेर लगा सोना कृपाण भेंट करने के लिए तख्त साहिब से एक मानपत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया। इसका असली कारण ये था कि हम किसी भी द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब में कोई भी वस्तु भेंट करने को लेकर किसी पर शक या संदेह नहीं कर सकते हैं। इनके द्वारा कई और चीजों को भी सोने की कह कर गुरुद्वारा साहिब को भेंट की गई थीं। इनकी तरफ से जो भी चीजें भेंट की गई थीं, उनको चैक करवाने के बाद पता लगा कि उन पर सोना नहीं लगा हुआ था, जबकि उन सभी चीजों को सोना से बना कह कर भेंट किया गया था। इसकी जांच-पड़ताल के बाद ये सारा सामान नकली साबित हुआ। 

            उन्होंने आगे कहा कि सम्मान देने वाला कभी गलत नहीं होता है बल्कि नकली सामान देने वाला गलत होता है। जब भेंट की गई सभी चीजों को जांच के दौरान नकली पाया गया तो उन्होंने मेरे पर ही कई सारे झूठे आरोप लगा दिए। इन झूठे आरोपों में डॉ.समरा ने कहा कि ज्ञानी रणजीत सिंह ने मुझ से 70 लाख रुपए लिए हैं। इनका कोई प्रमाण डॉ.समरा के पास नहीं है। इसके बाद उन्होंने मुझ को एक 25 लाख रुपए की एक लोई भेंट करने की बात भी कही। इनकी तरफ से इस लोई की खरीद करने का कोई भी बिल आज तक नहीं दिखाया गया है। इनके द्वारा तख्त श्री पटना साहिब को 10 करोड़ रुपए का चैक देने की फोटो भी मुझे को मोबाइल पर भेजी गई। बाद में ये खुद उसको देने से मुकर गया। 

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने आगे बताया कि डॉ.समरा द्वारा मुझे एक करोड़ 24 लाख रुपए देने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इसका कोई भी प्रमाण इनके पास नहीं है। यहां तक कि मेरे पर एक लडक़ी को छेडऩे का झूठा आरोप तक लगाया गया। मेरे पर बलात्कार करने और गर्भपात करवाने जैसे झूठे और नीच आरोप भी लगाए गए हैं। डॉ.समरा द्वारा पंज प्यारों को अपनी तरफ से तैयार किए गए झूठे दस्तावेज दिखाए गए और भ्रमित कर मेरे खिलाफ ये सब कुछ किया गया है। डॉ.समरा ने पंज प्यारों को जो कागज दिखाए गए हैं, उन पर मेरे जाली हस्ताक्षर हैं जो कि किसी अन्य कागज से कॉपी कर पेस्ट किए गए हैं। 

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि डॉ.समरा पहले भी समाज विरोधी तत्वों से मिले हुए थे। इनके द्वारा पंजाब पुलिस के एक बड़े पुलिस अधिकारी को भी एक गलत केस में फंसाने की कोशिश की गई थी, जो कि बाद में झूठा पाया गया। डॉ.समरा द्वारा कई अन्य लोगों के साथ ही जाली दस्तावेज तैयार करके ठगी मारी गई है। कई केसों में तो इसको सजा तक भी हो चुकी है। इनका शुरुआत से ही गलत काम करने का खानदानी पेशा चलाया जा रहा है। डॉ.समरा पर इस समय 40 से अधिक केस चल रहे हैं। इनमें कई सारे केसों में इस को सजाएं भी हो चुकी हैं। यहां तक कि इसके पास से आरडीएक्स जैसी विस्फोटक सामग्री तक की बरामदगी हो चुकी है।

            जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने डॉ.गुरविंदर सिंह समरा की डॉक्टरी डिग्री को भी जाली बताते हुए पंजाब मेडिकल एसोसिएशन से इसकी डिग्री की जांच करने की मांग की गई है। जत्थेदार ने आगे कहा कि डॉ.समरा द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे पर झूठे आरोप लगातार मेरे नाम और सम्मान को काफी अधिक ठेस पहुंचाई गई है। इन्होंने पांच प्यारों को भी वरगलाकर मेरे खिलाफ ये सब कुछ करवाया गया है। जत्थेदार ने बताया कि इन पांच प्यारों द्वारा कुछ समय पहले गुरमीत राम रहीम के पक्ष में हुकमनामा भी जारी किया गया था। 

            उन्होंने कहा कि पांच प्यारों द्वारा जिस तरह से मेरे का तनखाईयां घोषित किया गया है, वह भी पूरी तरह से गलत है। ये एक तरफा फैसला है। इसमें मेरे से मेरा कोई पक्ष ही नहीं सुना गया है। सिर्फ डॉ.समरा द्वारा मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों को सच मानकर मेरे खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। ये सरासर गलत है और बेहद निंदनीय है।