आदरणीय प्रेम गोयल का गोवन में आना,और गोवन का वृंदावन हो जाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 अक्तूबर :

            पंचकूला सेक्टर 23 के समक्ष बने गोवन में संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में लंपी बीमारी से ग्रस्त सैकड़ों गायों की  सेवा करके उन्हें ठीक करना यह केवल एक गौ भक्त ही कर सकता है। गौ माता के लिए किए गए, इस अनूठे प्रयास के लिए उन्होंने ,गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण  गर्ग , गोवन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला , उप प्रधान संदीप मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गौ सेवा में जुटे हुए गो भक्तों की सेवा अतुल्य है।

            गौ माता की सेवा में जुटे सभी गौ भक्तों बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गौ माता की सेवा करने का मौका मिला। इस मौके पर

            बीजेपी संगठन मंत्री रविंद्र राजू, विजयपाल, विभाग संघचालक रमाकांत जी, ias जयवीर आर्य, सी एम के पूर्व osd राजेश गोयल ,कपिल वर्मा ,हरमेश जी , सत्यनारायण गुप्ता, समाज सेवी, अमिताभ रूंगटा, विनीत  जैन, विजय पाल सिंह एडवोकेट,बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, संजय जैन,मुकेश बंसल,पुनीत जी,विजय अग्रवाल,आशीष जी,अनिल सिंगला,दिनेश गुप्ता,गौतम भाटिया, शिव कुमार अग्रवाल , सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों के अलावा अन्य गौभक्त मौजूद थे।

केजरीवाल के मंत्री ने कराया 10 हजार लोगों का धर्मांतरण

                    दिल्ली में ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला, जब केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई। “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। हिन्दुओं को झांसा देने के लिए जनसभा में कृष्ण और अर्जुन की कहानियां सुना रहे हैं। लेकिन असल में आम आदमी पार्टी की विचारधार पूरी तरह हिन्दू धर्म विरोधी है। क्योंकि इस पार्टी के जन्मदाता अरविंद केजरीवाल ईसाई संत मदर टरेसा के शिष्य है और उनके ही बताये रास्ते पर चल रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी में वही लोग शामिल है, जो हिन्दू(सनातन) धर्म के देवी-देवताओं को नहीं मानते और इस धर्म को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं।” कपिल मिश्रा

BJP Delhi on Twitter: "कट्टर हिंदू विरोधी केजरीवाल और AAP का असली चेहरा  जनता के सामने आ चुका है। https://t.co/bffHLk1x9f" / Twitter

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/दिल्ली :

            भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ करार दे रहे हैं। भाजपा ने यह आरोप केजरीवाल सरकार के एक मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में 10 हजार लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में धर्मांतरण कराने के बाद आया है। कथित तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल लोगों से हिंदू देवी-देवताओं राम-कृष्ण, विष्णु और शंकर की पूजा न करने की शपथ भी दिलाई गई। भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा बताया है।

                                भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एक विडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री न केवल हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ ले रहे हैं, बल्कि वे अपने साथ भारी संख्या में लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलवा भी रहे हैं। भाजपा नेता ने पूछा है कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है?

                                भाजपा के एक अन्य नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि केजरीवाल का एक मंत्री मंच पर खड़े होकर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली बातें कह रहे हैं। इसी से समझ आ जाता है कि केजरीवाल दीपावली-दशहरे पर पाबंदी क्यों लगाते हैं और कश्मीरी पंडितों के मामले पर वे झूठ क्यों बोलते हैं। विहिप ने इसे राजनीति का सबसे खराब चेहरा बताया है और इस धर्मांतरण की घटना के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। हालांकि आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार ने इस घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

            दरअसल, दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पांच अक्तूबर को ये समाचार साझा किया है कि उन्होंने अशोक विजयदशमी पर दस हजार लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। इस प्रकार इन लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में लाने के लिए आवश्यक शपथ भी दिलाई गई। इसी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को हिंदू देवी-देवियों राम, कृष्ण, विष्णु, शिव और पार्वती की पूजा न करने की शपथ दिलाई गई।

  • केजरीवाल का मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को, हिंदू देवी देवताओं को गाली दे रहा है और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहा है – कपिल मिश्रा
  • मुफ़्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेन्सी बन गयी हैं आम आदमी पार्टी – कपिल मिश्रा


            इसे ‘घर वापसी’ का नाम दिया गया है और इसे डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के सपनों के अनुसार जातिविहीन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आवश्यक बताया गया है। जानकारी के मुताबिक़, इस कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर के पौत्र राजरत्न आंबेडकर ने भी हिस्सा लिया और उन्हीं की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


                                कथित तौर पर इसी कार्यक्रम में बौद्ध धर्म के धर्मगुरुओं ने उपस्थित लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलवाई। केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम स्वयं इस वीडियो में कार्यक्रम में शामिल होते और शपथ लेते दिखाई पड़ रहे हैं। धर्मांतरण की घटना के बाद उन्होंने इस मंच से भाषण भी दिया और समाज में सभी वर्गों को एक सामान स्तर पर लाने के लिए इसे आवश्यक भी बताया।   

            दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने अमर उजाला से कहा कि यह हिंदू समाज को कमजोर करने और उन्हें धर्म के आधार पर बांटने की साजिश है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बार-बार हिंदू विरोधी कार्य करते हैं और हिंदू समाज के विरुद्ध बयानबाजी करते हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के सवाल पर भी कहा था कि वे नहीं चाहते कि अयोध्या में मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया जाए। इसी प्रकार जब पूरा देश कश्मीरियों के दुःख के साथ खड़ा था, वे कश्मीर में मारे गये कश्मीरी हिंदू पंडितों की मौत का मजाक उड़ा रहे थे।

            भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एक संवैधानिक पद पर हैं। उन्हें संविधान की मूल भावना का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के विकास के लिए काम करना चाहिए, लेकिन जब उनकी ही सरकार के मंत्री हिंदू समाज को तोड़ने और उसे कमजोर करने का काम कर रहे हों, तो केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं। इससे उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों का वोट लेने के लिए वे स्वयं को शिव भक्त की तरह से दिखाने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हीं की सरकार के मंत्री हिंदू समाज के खिलाफ काम कर रहे हैं।

            इस धर्मांतरण की घटना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन ने इसे साजिशन हिंदू समाज को बांटने और कमजोर करने की साजिश बताया है। विहिप के वरिष्ठ नेता विनोद बंसल ने आरोप लगाया है कि अब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही थी और ईसाई मिशनरियों का साथ दे रही थी। अब उसके मंत्री खुलेआम हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ बातें कर रहे हैं और लोगों से उनके खिलाफ शपथ दिलवा रहे हैं। बंसल ने इसे सबसे खराब राजनीति का चेहरा बताया है और कहा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।


आम आदमी पार्टी के हिन्दू धर्म विरोधी होना एक टीवी चैनल ने दिखाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पंचकुला :

केजरीवाल का मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को, हिंदू देवी देवताओं को गाली दे रहा है और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहा है – कपिल मिश्रा

मुफ़्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेन्सी बन गयी हैं आम आदमी पार्टी – कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के नेता/मंत्री ने 10,000( दस हज़ार) लोगों से हिन्दू धर्म और देवी देवताओं के विरोध में शपथ दिलवाई।

rashifal

राशिफल, 07 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 07 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

07 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 अक्तूबर 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 अक्तूबर 2022 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 अक्तूबर 2022 :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 अक्तूबर 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 अक्तूबर 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 अक्तूबर 2022 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 अक्तूबर 2022

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। दोस्तों का साथ राहत देगा। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 अक्तूबर 2022

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 अक्तूबर 2022:

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 अक्तूबर 2022

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 अक्तूबर 2022

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 07 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 07 अक्टूबर 22 :

नोटः त्रयोदशी तिथि का क्षय है। आज प्रदोष व्रत एवं है।

प्रदोष व्रत इस व्रत को स्त्री और पुरुष दोनों कर सकते हैं और इस व्रत करने से जीवन में हर तरह के सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को पाप कर्म से मुक्ति मिलती है। प्रदोष व्रत के करने से व्रती को सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है और संतान प्राप्ति का वर भी देते हैं।

नवरात्रि में इस विशेष दिन पर किया जाता है सरस्वती माता का पूजन, मिलता है  ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद | Saraswati Puja 2021: Date, Significance,  Shubh Muhurat and Puja Vidhi ...

सरस्वती बलिदान : सनातन धर्म शास्त्रों में कहीं भी किसी जीव का बलिदान का विधान नहीं लिखा गया है और न ही माँ हमें ऐसा करने की आज्ञा देती हैं। इसलिए किसी भी जीव का बलिदान न दें।  बलिदान देना है तो अपने अंदर के क्रोध, झूठ, कुकर्म का बलिदान दें और संकल्प लें की आगे आप एक बेहतर व्यक्ति बनेंगे।

क्षय तिथि – सूर्योदय के पश्चात प्रारंभ होकर अगले दिन सूर्योदय से पूर्व समाप्त होने वाली तिथि ‘क्षय तिथि’ कहलाती है | इसे ‘तिथि क्षय’ भी कहते हैं | यह तिथि सभी मुहूर्तों के लिए छोड़ दी जाती है |

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 07.27 तक है,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा सांय 06.17 तक है, 

योगः अतिगण्ड, रात्रिः 11.30 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.21, सूर्यास्तः 05.56 बजे। 

नम्बरदारों का अपेक्षित सम्मान बहाल करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध – चीमा

  • नम्बरदार यूनियन के साथ मीटिंग के दौरान जायज माँगों को पूरा करने का दिया भरोसा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने नम्बरदारों को सरकार का अहम हिस्सा बताते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार नम्बरदारों का बनता सम्मान बहाल करने के लिए वचनबद्ध है।

            आज यहाँ वित्त और योजना भवन में नम्बरदारों की यूनियनों के साथ ख़ुशगवार माहौल में हुई मीटिंग के दौरान स. हरपाल सिंह चीमा ने उनकी माँगों को गंभीरता से सुना और जायज़ माँगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स. चीमा ने यूनियनों के नुमायंदों को यकीन दिलाया कि सरकार उनकी माँगों के प्रति सहृदय है।

            नम्बरदारों की सुविधा के लिए वित्त मंत्री ने चंडीगढ़ में किसान भवन में उनके लिए कमरे आरक्षित करने, ज़िला और तहसील कम्पलैक्सों में बैठने के लिए कमरों की व्यवस्था करने, जिला स्तर पर बनने वाली शिकायत निवारण करने कमेटियों में उनको शामिल करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और विभागों को निर्देश जारी किये। इसके इलावा राजस्व विभाग को ज़मीनों की रजिष्ट्रेशन प्रक्रिया में नम्बरदारों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कहा।

            नम्बरदारों की तरफ से मान-भत्ता बढ़ाने सम्बन्धी की माँग पर वित्त मंत्री ने यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह जल्दी ही यह मुद्दा मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस माँग के वित्तीय प्रभावों को भी पढ़ा जायेगा जिससे योग्य फ़ैसला लिया जा सके। इस मीटिंग में विशेष सचिव व्यय मुहम्मद तैयब भी उपस्थित थे।

सरकार की किसान हितैषी अहम पहलकदमियां बताईं

  • मुख्यमंत्री द्वारा धान का एक-एक दाना ख़रीदने का प्रण
  • निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाने के लिए विस्तृत प्रबंध किये
  • अलग-अलग लम्बित मुद्दों के हल के लिए किसानों के साथ की मीटिंग
  • किसानों को पराली प्रबंधन के लिये सहयोग की अपील

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों की मेहनत से पोषित फसल का एक-एक दाना ख़रीदने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराई।


            यहां पंजाब भवन में किसानों के साथ मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की फ़सल मंडियों में पहुँचते ही ख़रीदने के लिए पुख़्ता प्रबंध कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके बैंक खातों में मौके पर ही अदायगी यकीनी बनाने के लिए प्रणाली विकसित की गई है। भगवंत मान ने कहा कि मंडियों में अनाज की निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाई जा रही है जिससे किसानों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।


            मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि मौजूदा खरीद सीजन के दौरान किसानों के ट्रैक्टरों को अनाज की लोडिंग/ढुलाई के लिए इजाज़त दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा खरीद सीजन के लिए इस एक्ट में उचित संशोधन किया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।


            मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानों को धान की सीधी बुवाई के लिए उत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता का वितरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 17000 किसानों के बैंक खातों में अदायगी की जा चुकी है। भगवंत मान ने कहा कि बाकी रहते किसानों की अदायगी भी एक हफ़्ते में कर दी जायेगी।


            मुख्यमंत्री ने किसानों को यह भी भरोसा दिलाया कि लम्पी स्किन बीमारी का शिकार हुए पशुधन की विस्तृत सूची राज्य सरकार की तरफ से भारत सरकार को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी के कारण पशुधन का नुकसान सहने वाले किसानों को मुआवज़ा देने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी। भगवंत मान ने कहा कि इस बीमारी को महामारी ऐलानने को यकीनी बनाने के लिए पहले ही केंद्र सरकार के पास यत्न किये जा रहे हैं।

           
            एक अन्य मुद्दे पर बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए कई केस पहले ही रद्द किये जा चुके हैं और बाकी रहते केस भी जल्द ही रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जानें गवाने वाले किसानों के परिवारों को पहले ही 5-5 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है।

            भगवंत मान ने आगे कहा कि आंदोलन के दौरान जानें गवाने वाले कुल 624 किसानों में से 326 के वारिसों को सरकारी नौकरियाँ दीं चुकी हैं और बाकियों को भी जल्दी ही नौकरियाँ दीं जाएंगी।


            मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के नाम पर यादगार बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि मूँगी की फ़सल का मुआवज़ा भी किसानों को दिया जा चुका है। भगवंत मान ने कहा कि भविष्य में मूँगी की फ़सल की खरीद के लिए आगामी पुख़्ता प्रबंध किये जाएंगे।


            मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह एफ. आई. आरज़. का मुद्दा रेलवे मंत्रालय के समक्ष भी उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।

            मीटिंग के दौरान भगवंत मान ने बताया कि राज्य में 15 अक्तूबर से पशु मेले फिर शुरू होंगे।
विचार-विमर्श में हिस्सा लेते हुये किसानों ने गन्ने के मूल्य में विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और उन्होंने मुख्यमंत्री को प्राईवेट मिलों की बकाया राशि की अदायगी के लिए दख़ल देने की अपील की। मीटिंग के दौरान यह भी फ़ैसला किया गया कि चीनी मिलों में पिड़ायी सीजन 5 नवंबर से शुरू होगा, जिससे पहले तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए 11 अक्तूबर को मीटिंग की जायेगी।


            मुख्यमंत्री ने किसानों को कहा कि राज्य सरकार पराली के प्रबंधन के लिए हर संभव यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस कार्य के लिए राज्य सरकार का साथ देना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के वातावरण को बचाना समय की मुख्य ज़रूरत है।

दुश्मनी की राजनीति करने और झूठे केस दर्ज करने को लेकर वड़िंग ने की सरकार की निंदा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुश्मनी की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार की निंदा की है और कहा कि उनकी पार्टी लोगों की अदालत में इस लड़ाई का जवाब देगी।


      उन्होंने एक ठेकेदार से पैसे लगने के लिए साजिश रचने के मामले में मंत्री फौजा सिंह सरारी के खिलाफ मजबूत सबूत होने के बावजूद उसे दिए जा रहे संरक्षण के खिलाफ राज्य स्तर पर प्रदर्शन किए जाने का भी ऐलान किया।
      उन्होंने आप सरकार से कहा कि बहुत हो गया। हम आपके द्वारा बिना किसी सबूत के अपनी मनमर्जी से चुन-चुन कर लोगों को प्रताड़ित करने व धमकाने की और इजाजत नहीं दे सकते।


            प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार के दोहरे मापदंड पर जिक्र करते हुए कहा कि एक ओर आप ने अपने दो मंत्रियों विजय सिंगला और फौजा सिंह सरारी को आजाद घूमने की छूट दे रखी है। सिंगला के संबंध में आपने ड्रामा किया और बाद में अदालत में केस को अच्छी तरीके से नहीं पेश किया, जिसे लेकर बड़े-बड़े दावों के विपरीत या तो इनके पास सबूत नहीं है या फिर उसे बचाने के लिए सबूतों को अदालत से छुपा लिया गया।


            इसी तरह सरारी के खिलाफ साफ तौर पर खुला मामला है, जिसके अपने ओएसडी ने स्वीकार किया है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग सही है। उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करना तो दूर, आपने तो जांच भी नहीं शुरू की।


            जबकि कांग्रेसी नेताओं जैसे साधु सिंह धर्मसोत, संगत सिंह गिलजियां, भारत भूषण आशू और अब कैप्टन संदीप संधू के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर वड़िंग ने कहा कि सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसने किसी को पैसे दिए या उसने उसे कोई काम करने को कहा, आपने केस दर्ज कर लिए और एक पूर्व मंत्री को जेल भेज दिया।


            उन्होंने खुलासा किया कि दुश्मनी की राजनीति के तहत बड़ी संख्या में कांग्रेसी सरपंचों और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है। यह तानाशाही और अस्वीकार योग्य है।


            प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप खतरनाक प्रथा कायम कर रही है और इसका कोई अंत नहीं होगा, यदि इसे यहां और अभी ना रोका गया। आप हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाले और ना ही कहीं जाने वाले हो, आपको यहीं पर ही इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।


            उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आंखें बंद करके आप सरकार के हुक्म मानने के विरुद्ध चेतावनी दी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपने दिमाग का इस्तेमाल करने और सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने को कहा ना कि आंखें बंद करके इनके दुश्मनी भरे निर्देश मानें। हो सकता है कि आप को हमारे खिलाफ कुछ राजनीतिक बदल लेना है, लेकिन आप क्यों उसमें पार्टी बन रहे हो।


            वड़िंग ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध दुश्मनी और प्रताड़ना की राजनीति का अंत होना चाहिए। हम प्रदर्शनों को गलियों तक लेकर जाएंगे और अधिक सहन नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार को दुश्मनी की राजनीति के तहत दर्ज किए गए झूठे मामलों में सबूत पेश करने को कहा।


            उन्होंने सरकार से कहा कि खबरदार रहें, क्योंकि पंजाब के लोग आपको देख रहे हैं और उन्होंने आपको अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुश्मनी की राजनीति करने के लिए नहीं चुना, लोगों ने आपको शासन के लिए चुना है, जिस संदर्भ में आप या तो नहीं जानते कि शासन कैसे चलाया जाता है या फिर आपकी इसे सीखने की मंशा नहीं है

रिज़र्व बैंक के निष्पक्ष उधार अभ्यास कोड की पालना न करने वाली कर्ज़ देने वाली कंपनियों के विरुद्ध की जायेगी सख़्त कार्यवाही : चीमा

  • ग्रामीण और खेत मज़दूर यूनियनों के सांझे मोर्चो के साथ मीटिंग के दौरान माँगों पर विस्तार में चर्चा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा भारतीय रिज़र्व बैंक के निष्पक्ष उधार अभ्यास कोड का उल्लंघन करने वाली कर्ज़ देने वाली फर्मों को चेतावनी दी कि यदि ऐसे उल्लंघन का कोई भी मामला सरकार के ध्यान में आने पर सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

            वित्त मंत्री ने यह चेतावनी ग्रामीण और खेत मज़दूर यूनियनों के सांझे मोर्चो की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये दी। फ्रंट ने मंत्री को अवगत करवाया कि कुछ माईक्रोफाईनांस फर्मों समेत बहुत सी उधार देने वाली फर्में घटिया चालों और नाजायज वसूली अभ्यासों का सहारा ले रही हैं। इसका गंभीर नोटिस लेते हुये स. चीमा ने वित्त विभाग को हिदायत की कि ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक को की जाये और ऐसे अदारों के पूरे भारत के लायसेंस को रद्द करने समेत सख़्त कार्यवाही की सिफ़ारश की जाये।
            दो घंटे तक चली इस उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री की तरफ से फ्रंट की माँगों के बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस मीटिंग में पुलिस, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, सहकारिता, ख़ाद्य और सिवल सप्लाई, ग्रामीण विकास और वित्त विभागों के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। वित्त मंत्री ने इन अधिकारियों को हिदायत की कि जिन मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही संभव है ऐसीं सभी माँगों पर तुरंत कार्यवाही यकीनी बनाई जाये।

            स. चीमा ने फ्रंट की अन्य जायज़ माँगों की पूर्ति के लिए वित्तीय और कानूनी उलझनों पर सम्बन्धित विभागों को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। उन्होंने फ्रंट के मसलों के जल्दी हल के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को फ्रंट के नुमायंदों के साथ समय-समय पर मीटिंगें करने के निर्देश भी दिए।

            वित्त मंत्री ने ग्रामीण और खेत मज़दूर यूनियन के सांझे मोर्चे को यह भी भरोसा दिया कि उनकी माँगों पर विचार करने के लिए, जिनका हल मुख्यमंत्री के स्तर पर ही हो सकता है, वह जल्दी ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फ्रंट की मीटिंग तय करवाएंगे।


            इस मीटिंग में ए. डी. जी. पी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला और विशेष सचिव वित्त यशनजीत सिंह भी मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 06 October, 22

साइबर अपराधों से बचने हेतु डॉयल करें 1930

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 06 अक्तूबर :

            एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी अभियान के  आज डीसीपी पंचकूला सुरेंद्र पाल सिंह के नेर्तत्व में एसीपी ममता सौधासाइबर थाना प्रभारी योगविन्दर सिंह व उसकी टीम द्वारा  द्वारा आज पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल में साइबर अपराधों से बचने हेतु साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुताबिक स्कूल में बचों को साइबर से जुड़े अपराधों बारे जानकारी दी और पब्लिक साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगो को साइबर अपराधों से बचने हेतु किया जागरूक ।    

               

            साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधों से बचने हेतु हमे सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि साइबर अपराधी तरह तरह के तरीके अपनाकर लोगो को ऑनलाइन जाल में फंसाकर लोगो के साथ ठगी को अंजाम देते है अंजान व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर न करें और न किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें ।इसके साथ ही साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल जैसें -2 तकनीकी बढ रही है वैसे ही साइबर अपराधी तकनीकी का फायदा उठाकर भोले –भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो की ठगी करते है । इसलिए  साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी पर्सनल जानकारी जैसे, एटीएम कार्ड नम्बर, क्रेडिट कार्ड, ओटीपी, बैंक सबंधी जानकारी सांझा ना करें इसके अलावा ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप और सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च इत्यादि साइबर क्रिमनल से सावधान रहें ।  किसी भी प्रकार की ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 पर कॉल करें या सबंधित थाना में साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें । इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए ।

            साइबर थाना प्रभारी योगविन्दर सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि पंचकूला के सभी स्कूलों में पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया जाएगा और बचों से संबंधित साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से कैसे बचा जा सकता है और किस प्रकार के लोग ऑनलाइन कैसे आपको अपने जाल में फंसाते है हेतु जानकर दी गयी । इसके साथ ही कहा कि साइबर पुलिस समय-समय पर लोगों को साइबर क्राइम से बचाने और जागरूक करने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर रही है ताकि साइबर अपराधों पर वो अंकुश लगाने में कामयाब हासिल कर सके । और साइबर क्राइम पर पूरी तरह से कामयाबी हासिल करने के लिए आमजन के सहयोग की जरूरत है साइबर अपराधों के प्रति खुद को जागरूक रखे और अपने साथियों को भी साइबर अपराधों से जागरूक करें इसके के साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी प्रकार की कोई भले की बात कर रहा है या कोई जॉब या कोई लॉटरी, या किसी पैसे संबधित कोई बात करता है तो वह साइबर क्रिमिनल हो सकता है अगर कोई किसी प्रकार की आपके साथ कोई बात होती है तो तुरंत 1930 राष्ट्रीय  साइबर हेल्पलाइन लाइन पर कॉल करें ।