हम सभी राम को सिर्फ़ अपने पूजा घर तक सीमित ना रख कर उनको अपने जीवन मे उतारें ,उनके दिखाए आदर्शों पर चलें – अमूल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  12 अक्तूबर :

            कवियों के राम काव्याञ्जलि विशेषांक में अमूल्य विरासत के फाऊंडर और मोटीवेशनल स्पीकर अमूल्य शुक्ल ने विभिन्न कवियों, शायरों और गीतकारों के ज़रिये हमे राम के और करीब लाने का नेक प्रयास किया। हम सभी राम को सिर्फ़ अपने पूजा घर तक सिमित ना रख कर उनको अपने जीवन मे उतार सके यही काव्याञ्जलि का अनथक मक्सद रहता है। 

            नानक, कबीर, तुलसीदास, निदा फ़ाज़ली, प. नरेंद्र शर्मा, साहिर लुधियानवी, रामधारी सिंह ‘दिनकर’, मैथली शरण गुप्त, शैलेंद्र, अल्लामा इकबाल जैसे दिग्गज रचनाकारों को सम्मानित किया और उनके नज़रिये से राम को देखने का अवसर मिला। ऐसे रचनाकार जो सभी धर्मों के संवेदनशील लोगों के लिए एक अनोखी और मानवीय परिभाषा गढ़ते हैं। उनकी ऐसी कविताएँ जो हमारे रोज़ के जीवन और संबंधों को बेहतर बना सकतीं हैं। 

            अमूल्य विरासत द्वारा इस रविवार को विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका शीर्षक था — कवियों के राम। दशहरे के पावन अवसर पर राम पर आधारित अनोखी साहित्यिक रचनाएँ प्रस्तुत की गई। 

            राम पर अधारित कार्यक्रम में आत्मिक संतुष्टि की प्राप्ति हुई। विश्वास, निष्ठा, श्रद्धा, सबुरी, भक्ति, समर्पण जैसी भाव भूमि का अनुभव हुआ।

सीता, रावण, राम का, करें विभाजन लोग,

एक ही तन में देखिये, तीनों का संजोग…

            अध्यात्म, साहित्य, संगीत एवं फिल्म प्रेमी इस कार्यक्रम से ऑनलाईन जुड़ सकते हैं, अमूल्य शुक्ल के फेसबुक चैनल के जरिए। यह शो रविवार शाम 4 बजे होता है – किसी प्रेरणादायक हस्ती के जीवन और रचना संसार पर केन्द्रित। 

ब्लड कैंसर के मरीजों का बोन-मैरो ट्रांसप्लांट से बचाव संभव : डा. अजय शर्मा

  • पारस अस्पताल पहला ऐसा एकमात्र अस्पताल जहां एलोजेनिक व आटोलॉगस बोन मैरो ट्रांस्प्लांट उपलब्ध: डा. राजन साहू
  • थैलेसीमिया, अप्लास्टिक, एनीमिया, एक्यूट ल्यूकेमिया के रोगियों के लिए भी बीएमटी बनी सहायक: डा. राजेश्वर सिंह


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  12 अक्तूबर :

            बल्ड कैंसर के ऐसे मरीज जिनको कि कीमोथेरेपी दवाईओं से आराम नहीं मिलता, उनके लिए बोन मैरो ट्रांस्प्लांट (बीएमटी) ही एकमात्र उपचार है जिसके परिणामस्वरूप ऐसे मरीजों को लंबे समय तक बचाव रहता है। इसके अलावा, थैलेसीमिया के मरीज भारत में बीएमटी प्रक्रिया को भी पहल देते हैं, जहां हर वर्ष 10,000 लोग इस बीमारी से पीडि़त होते हैं। यह बात पारस अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने ‘ब्लड कैंसर एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट’ पर जागरूकता अभियान के दौरान कही।


            उत्तरी भारत में ब्लड कैंसर तथा बोन-मैरो ट्रांस्प्लांट द्वारा इलाज के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर हैमोटोलॉजी के प्रमुख तथा डायरेक्टर डा. (बिग्रेडियर) डा. अजय शर्मा, मेडीकल ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर डा. (बिग्रेडियर) राजेश्वर सिंह, न्यूकलियर मेडीसन के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनुपम गाबा, मेडीकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. चितरेश अग्रवाल, सर्जिकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट शुभ महिन्द्रू व डा. राजन साहू तथा रेडिशियन आन्कोलॉजी के कंस्लटेंट डा. परनीत सिंह व आर्र्थो ऑनकोलॉजी के डा. जगनदीप विर्क ने पत्रकारों को संबोधन किया।


            बोन-मैरो ट्रांस्प्लांट के बारे जानकारी देते हुए डा. अजय शर्मा ने कहा कि यह बिना आप्रेशन किया जाना वाला इलाज है, जिसमें नकारा स्टैम सैलों को तंदरूस्त स्टैम सैलों के साथ तबदील कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस इलाज की सुविधा देश के कुल चुनिंदा अस्पतालों में ही है। उन्होंने बताया कि अमरीका तथा चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है, जहां हर वर्ष ब्लड कैंसर के 1.17 लाख नए केस सामने आते हैं।


            डा. अजय शर्मा ने बताया कि कुछ खास किस्म के कैंसर तथा अन्य बीमारियों में बोन मैरो ट्रांस्पलांट के साथ इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि अमरीका जैसे देश के बड़े शहरों में भी 2-3 स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां यह सुविधा है। इसकी तुलना में भारत जहां 5 गुणा से भी अधिक आबादी है, वाले देश में चुनिंदा अस्पताल हैं, जहां बोन-मैरो ट्रांस्प्लांट की सुविधा है। 125 करोड़ की आबादी के लिए बी.एस.टी. माहिरों की गिनती और भी कम है।

     
            मेडिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ (ब्रिगेड) राजेश्वर सिंह ने कहा कि बीएमटी प्रक्रिया में रोगग्रस्त या क्षतिग्रस्त बोन मैरो (हड्डियों की कैविटी में मौजूद एक नरम स्पंजी रक्त बनाने वाला टिशू) को स्वस्थ बोन मैरो से बदल दिया जाता है, जो ज्यादातर पीडि़त के भाई / बहन और माता-पिता जैसे रक्त संबंधों से ट्रांस्प्लांट होता है। इस प्रक्रिया की सलाह ज्यादातर थैलेसीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, एक्यूट ल्यूकेमिया, सिकल सेल एनीमिया, लिम्फोमा, मल्टीपल मायलोमा और मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम वाले रोगियों को दी जाती है।


            इस बीच मेडिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डॉ राजन साहू ने कहा कि पारस अस्पताल पंचकूला एलोजेनिक के साथ-साथ ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट प्रदान कर रहा है। साथ ही, केंद्र असंबंधित और अगुणित मिलान वाले बीएमटी का संचालन कर रहा है। अन्य व्यक्ति से ट्रांस्प्लांट की आवश्यकता तब होती है जब परिवार में एक मिलान दाता उपलब्ध नहीं होता है।


            डाक्टरों ने आगे कहा कि बोन मैरो ट्रांस्पलांट का प्रयोग गैर कार्यशील बोन मैरो को सेहतमंद काम करने वाले बोन मैरो के साथ बदलने के लिए की जाती है। यह आमतौर पर ल्यूकेमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी स्थितियों में किया जाता है। जब कीमोथैरेपी या रेडिशयन की मात्रा किसी खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए की जाती है तो बोन मैरो बदल दिया जाता है तथा बाद में इसको पुन: काम करने के लिए बहाल किया जाता है। यह प्रक्रिया लिम्फोमा, न्यूरोब्लास्टोमा और छाती के कैंसर जैसी बीमारियों के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।


            पारस अस्पताल के फैसिल्टी डायरेक्टर डा. जतिन्द्र अरोड़ा  ने बताया कि अस्पताल में ऑटोलोगस तथा एलोजिनक ट्रांस्प्लांट सहित बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सभी सुविधा हैं, जहां एक ही जगह मरीजों का कामयाबी के साथ इलाज किया जाता है।

राष्ट्रिय हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई ने मनाया स्थापना दिवस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  12 अक्तूबर :

            राष्ट्रिय हिन्दू शक्ति संगठन के चंडीगढ़ इकाई की ओर से आज अपना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर कार्यकारिणी की वार्षिक कार्यक्रम की तहत पर यहां रामदरबार में किये गए एक भव्य आयोजन के दौरान संगठन के राष्ट्रिय संयोजक संजय अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और संगठन की राष्टीय महिला अध्यक्ष सरिता शर्मा अरोरा बतौर विशेष महिमान उपस्थित हुई।

            इस मौके पर राष्ट्रिय हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ कार्यकारिणी की ओर से पिछले वर्ष किये गए कार्यों को लेकर ‘कार्य पत्र’ का अनावरण किया गया। राष्टीर्य हिन्दू शक्ति संघठन की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष डाक्टर हिमांशु पुनिया ने बताया की संगठन की चंडीगढ़ प्रदेश संयोजक रश्मि पुनिया के दिशा निर्देशों के अंतर्गत करवाए गए आज के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रिय अखंडता और हिन्दू धर्म के उत्थान, आस्था एवं आपसी भाईचारे को लेकर संगठन की ओर से किये जा रहे कार्यों को लेकर व्याख्यान किया गया।

            इस मौके पर शास्त्र पूजा (संकेतिक) भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की लिए तुलसी वितरण भी की गई। संगठन की चंडीगढ़ इकाई की प्रदेश अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने बताया कि राष्टीर्य हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई की स्थापना चार साल पहले वर्ष 2018 में हुई थी। संगठन की ओर से देश की अखंडता, सुरक्ष और हिन्दू धर्म की उत्थान के साथ साथ शहर में जरूरतमंद लोगों की सहायता भी की जा रही है। संगठन की ओर से प्रत्येक माह राशन वितरण की साथ साथ लोगो में हिन्दू धर्म की आस्था को दृढ़ करने की साथ साथ रक्षा के लिए जागरूकता प्रोग्राम भी किये जाते रहे है। 

            कार्यकारिणी की स्थापना दिवस को लेकर आयोजित आज की वार्षिक कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने स्नस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किये और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चंडीगढ़ कार्यकारिणी की आज इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ सहित पंजाब ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय अरोरा ने संस्कृत कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को इनाम बांटे।

            कार्यक्रम की अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष राम दरबार धर्मवीर, जिला सचिव रवि कुमार सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति जैन, वारिश उपाध्याय और अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।

लंपी ग्रस्त गाय के लिए वरदान बना गोवन : सुरेंद्र सिंगला

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

पंचकूला सेक्टर 23 के समक्ष  बने  गोवन , लंपी ग्रस्त गाय के लिए किसी वरदान से कम नही। यहां पर सैकड़ो लंपी ग्रस्त गायों का इलाज चल रहा है। इनमें अधिकांश गाय पूर्व से ठीक हो चुकी है। यह जानकारी गोवन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने दी । उन्होंने बताया की गाय के इलाज में प्रशासन एवम सामाजिक लोगो का भरपूर योगदान मिल रहा है। सिंगला ने कहा सब की सेवा,रब की सेवा द्वारा किया गया अनूठा कार्य गौसेवा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना,और लैंपी बीमारी से ग्रस्त गऊ माता के सहयोग के लिए जन जागरण करना,ये ग्रुप मात्र एक महीने मैं ट्राइसिटी मैं चर्चा का विषय बना,क्योंकि ये ग्रुप निस्वार्थ भाव से काम करता है। 

इस मौके पर, संदीप मित्तल, कपिल वर्मा, हरमेश, सत्यनारायण गुप्ता, समाज सेवी, अमिताभ रूंगटा, विनीत  जैन, रमन सिंगला,  दीपक बंसल , संजय जैन, मुकेश बंसल,पुनीत, विजय अग्रवाल, आशीष जी, अनिल सिंगला, दिनेश गुप्ता, गौतम भाटिया, शिव कुमार अग्रवाल,  डॉक्टर राजेश कुमार, रूपाली , ललिता ,राकेश , राकेश बिहारी गुप्ता, राजेश बंसल, सुभाष जगननी, सुखपाल,जी, सुनील सिंगला, सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों के अलावा अन्य गौभक्त मौजूद थे।

 “How  important it is for us to recognize and celebrate our heroes and she-roes!”  :  Maya Angelou

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh –  October 12  : 

The Centre for Women Development Cell, UILS, Panjab University celebrated International Girl Child Day in a very eventful manner by organising a case study event ‘Unsung Female Heroes’ on 12th October in the Moot Court Hall, UILS. The event was coordinated under the able guidance of Prof. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The event began with the welcome speech for our revered Teacher Coordinator, Dr. Anupam Bahri, delivered by diligent convener of the Centre for Women Development Cell, Ramyajit Kaur.

The activities of the event were carried out with the help of student coordinators Aarushi Aggarwal and Kashish Garg and there were a total of 35 entries of participants. All the participants performed fantastically. It was astounding to see the enthusiasm and awareness in each person who came forward to present a case study on their favourite female hero. Some of their case studies were on distinguished and eminent personalities such as Savitribai Phule, Jhalkaribai, and Sunita Krishnan. The audience enjoyed the event at most and imbibed the gracious words. The participants were fortunate to have Prof Dr Atambir, Dr Shalu and Dr Anupam Bahri as the judge for the competition.

The winners were felicitated with trophies and certificates.

The event concluded, with our convenor RamyaJit Kaur presenting a vote of thanks to all the teacher coordinators, participants and club members because of whose collective efforts this successful and impactful event was possible. The entire event was indeed a creative and knowledgeable one that focused on  helping students understand the  indispensable role of women in the society.

जिला अदालत परिसर, पंचकूला में किया 55 रक्तदानियों ने रक्तदान

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

            डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज जिला अदालत परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नीतिका सूर्या की देखरेख में 55 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि न्यायमूर्ति श्री दीपक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन्स जज पंचकूला द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। जस्टिस दीपक गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर उनके साथ अध्यक्ष डीबीए  सतीश कादीयान, महासचिव डीबीए केतन खुराना, कोऑर्डनैटर डीबीए प्रमोद भारद्वाज व डीबीए के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

            सतीश कादीयान, केतन खुराना व प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन पंचकूला द्वारा साल में दो बार अदालत परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।   

            इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मुलखराज मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी, राज बंसल, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

बच्चों के विकास में माता-पिता व शिक्षकों की अहम भूमिका  –  रंजीता मेहता

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा सोनीपत द्वारा बाल महोत्सव 2022 प्रतियोगिता का शुभारंभ मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। रंजीता मेहता ने बताया कि हर बच्चे अंदर प्रतिभा छुपी होती है। बस उसे निखारने बाल भवन जैसे मंचों की आवश्यकता है जो जिला बाल निभा रही है। हर वर्ष बाल महोत्सव के के लिए कल्याण परिषद बखूबी में हजारों बच्चे अनेक प्रतियोगिता समारोह चर्चा प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाते है। इस दौरान उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।

            मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों कहा कि बच्चों के विकास के हर पहलू में माता-पिता व उसके शिक्षकों की अहम भूमिका रही है । इसलिए हर माता – पिता को चाहिए कि उसका बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी भाग लें ताकि पढ़ाई के साथ – साथ अन्य स्किल्स में भी अपने माता – पिता व शिक्षकों का नाम रोशन कर सके। मुख्य अतिथि रंजीता मेहता द्वारा प्रेस कान्फैस की और परिषद की आगामी योजनाएं बारे विस्तार पूर्वक की।

            इस दौरान रंजीता मेहता मानद महासचिव ने ष्टस्क्र के तहत औद्योगिक संस्थाओं के जनरल मैनेजर के साथ बैठक भी की और उन्होंने आश्वासन दिया की वह CSR फंड के तहत परिषद की सहायता करेगें। मण्डलीय अधिकारी अनिल मलिक द्वारा मुख्य अतिथि का भी धन्यवाद किया गया उन्होनें बताया कि बाल दिवस प्रतियोगिता 12 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने शिक्षकगण एवं अभिभावक गणों से अपील की कि वह बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भाग दिलवाये।

            कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती नीलम मलिक ने बताया कि बाल महोत्सव प्रतियोगिता के दौरान जिला स्तर पर लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिला बाल कल्याण परिषद का प्रयास है कि हर प्रतिभावान बच्चा बाल भवन के मंच के माध्यम से अपने प्रतिभा को आगे बढ़ाएं और मंडल स्तरीय और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करें।

शिशु गृह की एक बच्ची को एनआरआई परिवार ने लिया गोद

  • अडॉप्शन लेने वाले परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा किया साकार
  • बच्ची करेगी परिवार का नाम रोशन – रंजीता मेहता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रंजीता मेहता ने बच्ची को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रंजीता मेहता ने कहा कि परी को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेआसरा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है। जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया।            अडॉप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडॉप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया अॅनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडॉप्शन में दिया जाता है। इस अवसर पर अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। आज शिशु गृह पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह के क्रम में अमेरिका में रहने वाले एनआरआई परिवार ने एक बच्चे को गोद लिया। उनके पास पहले से ही 12 वर्ष की बच्ची थी, लेकिन उन्होंने निर्णय लिया एक और बच्चे को गोद लेकर अच्छे से पढ़ाने लिखाने का और उनका परवरिश करने का।

            इस अवसर पर हिसार के  जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल एवं  विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 October, 2022

शराब का अवैध धंधा करनें के 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 12 अक्तूबर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई रवि कुमार द्वारा अवैध शराब की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव देवी नगर पंचकूला तथा मोनू पुत्र राम प्रशाद वासी इण्ड्रस्ट्रियल एरिया आशिय़ाना काम्पलैक्श फेस-1 सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

क्राइम ब्रांच की टीम नें दिनांक 27.07.2022 को मार्किट सेक्टर 04 पंचकूला से आरोपी ब्रिजेश कुमार पुत्र गजराज वासी सेक्टर 45 गाँव बुडैल चण्डीगढ को अवैध शराब सहित एक्टिवा सवार को गिरफ्तार किया गया था औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में अवैध आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था । जिस मामलें में आरोपी नें बताया कि वह यह अवैध शराब उपरोक्त आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रमेश चंद से खरीदकर लेकर आता है और आगे सप्लाई करता है जिस मामलें में उपरोक्त सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 11 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके अलावा क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 21.09.2022 को सेब मंडी सेक्टर 20 के पास से इंडिका कार चालक को अवैध शराब का धंधा करनें के आरोप में अवैध देसी शराब की 35 बोतलों सहित गिरफ्तार किया गया था और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 11 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कॉमर्शियल कार्य में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करनें पर मामला दर्ज, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 12 अक्तूबर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत के नेतृत्व में उप.नि. राहूल द्वारा अवैध रुप स घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग कॉमर्शियल में प्रयोग करनें के मामलें में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौहम्द लुकमान पुत्र याकूब वासी गाँव अलीपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11 अक्तूबर को फुड सेफ्टी ऑफिसर डॉ गौरव शर्मा के साथ सब इन्सपेक्टर राहूल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर त्यौहार के उपलक्ष पर मिठाई की फैक्टरी का निरिक्षण किया जा रहा था जिस सबंध में कल दिनांक 11 अक्तूबर को अली मौहम्द के घर गाँव सकेतडी में गये जहा पर फैक्टरी में मिठाई हेतु निरिक्षण करते हुए पाया गया कि भट्टियों में मिठाई बनानें कॉमर्शियल कार्य में घरेलू सिलेंडरो का प्रयोग किया जा रहा है औऱ भट्टी में दो सिलेंडर लगे हुए है औऱ तीन सिलेंडर अलग सील बंद रखे हुए है जो पांचो सिलेंडर इन्डेन कम्पनी के घरेलू प्रयोग हेतु सिलेंडर है जिस बारें मौजूद मोजूद व्यकित मौहम्द लुकमान से पांचो गैस सिलेंडर एलपीजी घरेलू रखनें बारें व प्रयोग करनें बारें दस्तावेज मागें गये जो कोई कागजात पेश ना कर सका जो पुलिस नें तुरन्त मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके मौका से सलिप्त आरोपी को 5 घरेलू प्रयोग हेतु सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया गया ।

5-जी नेटवर्क में स्थानातरिंत सबंधी प्राप्त कॉल ,मैसेज इत्यादि साइबर क्रिमनलों से रहे सावधान  :  डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 12 अक्तूबर :  

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनता को जनता को आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5G नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा इत्यादि का झाँसा देकर कॉल करके उपयोगकर्ताओं से ओटीपी प्राप्त करके या किसी मैसेज, किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करके साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है ऐसें में आमजन से अपील है कि वे 5 जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु किसी भी प्राप्त कॉल, एसएमएस या किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें। क्योकि साइबर क्रिमनल आपको  5G नेटवर्क में शिफ्ट करने का झाँसा देकर पीडित के मोबाइल में रिमोट एक्सेस एफ या स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उनके बैंक खातें से पैसो की ठगी करते है ऐसे में कि अन्जान व्यकित द्वारा 5 जी नेटवर्क सबंधी कॉल पर बातचीत ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे ।

आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा त्यौहार स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  12 अक्तूबर :

            रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर  रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु  त्यौहार स्पैशल ट्रेनें  चलाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04678/04677 फिरोजपुर कैंट- पटना –फिरोजपुर कैंट आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप), ट्रेन  04678 फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए  25 अक्तूबर तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी 04678 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन शाम 05.00 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04677 पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए  26 अक्टूबर तथा 29 अकै (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04677 पटना से शाम 07:00 बजे प्रस्था2न करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुँचेगी। मार्ग में यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरफूल, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

            ट्रेन संख्या 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप)

04680 अमृतसर से कटिहार के लिए  22  तथा 27 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन 04680 अमृतसर से सुबह 08:10 बजे प्रस्थाान करके अगले दिन शाम 04.30 बजे कटिहार पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन 04679 कटिहार से अमृतसर के लिए  23 तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04679 कटिहार से रात्रि 08:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 04.30 बजे अमृतसर  पहुँचेगी।

मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन  जलंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर,  मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगरिया, मानसी तथा नौगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।