राशिफल, 13 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 13 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

13 अक्तूबर 2022 :

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 अक्तूबर 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 अक्तूबर 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 अक्तूबर 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 अक्तूबर 2022 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 अक्तूबर 2022 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अक्तूबर 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। होशियारी से निवेश करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अक्तूबर 2022 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 अक्तूबर 2022 :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अक्तूबर 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अक्तूबर 2022 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 12 अक्टूबर 22 :

करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है

नोटः आज करवा चौथ (करक चतुर्थी व्रत है) इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ हो गई है, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 03.09 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः कृतिका सांय 06.41 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 01.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.25, सूर्यास्तः 05.50 बजे। 

चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, 4 राज्यों के डेलीगेट्स से मांगे वोट

  • · दीपेंद्र हुड्डा ने आयोजित की चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के डेलीगेट्स की मीटिंग
  • · सामुहिक नेतृत्व में करता हूं विश्वास, जो बात ‘हम’ में है, वो बात ‘मैं’ में नहीं- खड़गे
  • · पार्टी संगठन व कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे काम- खड़गे
  • · खड़गे के अनुभव और संतुलित नेतृत्व से पार्टी होगी मजबूत- दीपेंद्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़  – 12 अक्तूबर :

            अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स को संबोधित किया और वोट मांगे। इस मौके पर खड़गे ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। क्योंकि गांधी परिवार की तरफ से चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया गया है। ऐसे में सभी नेताओं की इच्छा थी कि वो चुनाव के लिए अपना नामांकन करें।

            खड़गे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव करवाकर कांग्रेस राजनीतिक दल के आंतरिक लोकतंत्र का शानदार उदहारण पेश कर रही है। देशभर के करीब 9000 कांग्रेस डेलीगेट्स मिलकर पार्टी के अध्यक्ष का चयन करेंगे। जबकि सत्ताधारी बीजेपी में यह फैसला बंद कमरे के भीतर दो आदमी मिलकर करते हैं।

            उन्होंने कहा कि आजाद भारत में जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक के नेतृत्व में कांग्रेस ने हमेशा वंचित वर्गों के उत्थान, प्रगतिशील व कल्याणकारी विचारधारा का पालन किया है। भविष्य में भी वह इन्हीं नीतियों व मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अब्दुल कलाम जैसे नेता उनके आदर्श हैं। वो सामूहिक नेतृत्व में भरोसा करते हैं क्योंकि जो बात ‘हम’ में है वो बात ‘मैं’ में नहीं।

            चंडीगढ़ पहुंचने पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया। खड़गे ने चारों राज्यों से मीटिंग के लिए आए सभी डेलीगेट्स और इस आयोजन के लिए दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया। दीपेंद्र हुड्डा और गौरव वल्लभ खड़गे द्वारा बनाई गई चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में मौजूद रहे। इसमें चारों राज्यों के बड़े नेताओं व पार्टी प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

            इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार खड़गे जी के चुनावी कंपेनर दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठम नेताओं में से एक हैं। उनके पास 8 बार विधानसभा, 2 बार लोकसभा और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के तौर पर जनता के प्रतिनिधित्व का अनुभव है। उनके इस अनुभव और संतुलित नेतृत्व से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इसलिए सभी कांग्रेस प्रतिनिधियों को खड़गे के समर्थन में वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।

            सांसद दीपेंद्र ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन से दलित व वंचित समेत हर वर्ग में उत्साह है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद पर उनका निर्वाचन सभी वर्गों की राजनीतिक भागीदारी का परिचायक बनेगा।

तेल और गैस कंपनियों को पंजाब पुलिस द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब, गौरव यादव, जो ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी (ओएससीसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने तेल और गैस कंपनियों को तेल और गैस, जो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्पतियाँ हैं, की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया।  

              डीजीपी आज चंडीगढ़ में राज्य में तेल-गैस सम्बन्धित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए गैस अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (जीएआईएल) द्वारा आयोजित तीसरी ओ.एस.सी.सी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके और एडीजीपी सुरक्षा सुधांशु श्रीवास्तव, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एचएमईएल और टोरैंट गैस समेत सभी तेल और गैस कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।  

              बैठक के दौरान कई मुद्दों जैसे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजजऱ् (एसओपीज़), सुरक्षा को बढ़ाना, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी के द्वारा चौकस रहने संबंधी विचार-विमर्श किया गया, जिसका उद्देश्य हितधारकों के दरमियान बेहतर तालमेल बनाना था।  

              डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि वैसे तो पंजाब अब तक सुरक्षित है परन्तु पुलिस और तेल-गैस कंपनियों को हर समय सचेत रहने की ज़रूरत है और तेल एवं गैस की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने तेल एवं गैस कंपनियों और जि़ला पुलिस के दरमियान और अधिक तालमेल बनाने के लिए जि़ला स्तरीय सिक्योरिटी कॉर्डीनेशन मीटिंगें करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।  

              उन्होंने विशेष दस्ते तैनात करने का भी प्रस्ताव दिया, जो विशेष रूप से तेल और गैस से सम्बन्धित अपराधों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए पेरीमीटर इंट्रूजऩ डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) या आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को शामिल करने की संभावना की भी पड़ताल करेगी।  

डीजीपी ने अचानक योजनाएँ और मोक ड्रिलों के नियमित अपडेट की महत्वता को भी उजागर किया।  

               उन्होंने सभी तेल और गैस कंपनियों को हर संभव सहायता देने के लिए पंजाब पुलिस से संपर्क करने की अपील की।

सूरतगढ़ स्थापना दिवस पहली बार मनाया जाएगा,14 अक्टूबर स्थापना दिवस

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सूरतगढ़  –  12 अक्टूबर

              सूरतगढ़ का स्थापना दिवस पहली बार 14 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। 235 वर्ष पूर्ण होने पर यह समारोह होगा।

             इस दिवस पर गढ़ के भीतरी क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और उसमें गढ़ का इतिहास भी बताया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम  5:30 बजे शुरू होगा। इससे एक दिन पहले शाम 5:30 बजे बिश्नोई मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई इंदिरा सर्कल पर सम्पन्न होगी। गढ धरोहर संरक्षण समिति की संयोजिका अधिवक्ता श्रीमती पूनम शर्मा के निर्देशन में यह दिवस मनाया जाएगा। पूनम शर्मा करीब दो वर्षों से यह प्रयास कर रही थी कि सूरतगढ़ का स्थापना दिवस मनाना शुरु किया जाए। पूनम शर्मा का यह प्रयास सफल हुआ है और पहली बार सूरतगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

              महाराजा सूरत सिंह द्वारा इस स्थान पर  अधिकार करने के बाद गढ का निर्माण कराया गया और  सूरतगढ़ नाम दिया गया।  सरकारी रिकॉर्ड में सन् 1787- 1799 ईसवी में यह अधिकार बताया गया है जिसकी व्यापकरूप से देखना आवश्यक है।

              गढ विध्वंस स्थिति में है। इसकी देखरेख नहीं हो पाई।धरोहर संरक्षण समिति के अंतर्गत पिछले करीब 30 सालों से इस पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर उत्साहित नागरिकों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता रहा है। 

              गढ़ का संरक्षण किया जाने की आवाज लगातार उठती रही है ताकि सूरतगढ़ नाम बना रह सके। गढ पूरा ध्वस्त हो जाने के बाद हमारे पास विरासत में कुछ भी नहीं रहेगा।

              गढ़ के आसपास प्राचीन मंदिर हैं प्राचीन तालाब है यह सभी सरंक्षण के कारण ही बच सकते हैं। गढ़ के अंदर प्राचीन रघुनाथ जी का मंदिर है जो भी क्षतिग्रस्त हालत में ही है। यह मंदिर भी महत्वपूर्ण है। मंदिर के नाम की रियासत के समय से ही माफी की कृषि भूमि भी है जो पुजारी की देखरेख में है और जीवनयापन का आधार है।

             गढ़ के पास में प्राचीन तालाब है जिसका नाम है सूरत सागर उस पर भी अतिक्रमण हो गए उसमें कचरा डाल दिया गया अब थोड़ा सा हिस्सा उसका बाकी है जिसकी मांग उठती रही है कि इस तालाब को पुराने स्वरूप में कायम किया जाए।कानून भी यह कहता है कि तालाब आदि पर कोई अन्य निर्माण नहीं किए जा सकते। तालाब तालाब ही रहेगा। इस तालाब के पास ही तीज त्योहार मनाए जाते रहे हैं। गणगौर का मेला भी भरता रहा है। तालाब का पानी लोग पीते थे।

                       तालाब में प्राचीन गणेश मंदिर है जिसे नया रूप दे दिया गया है।

             गढ़ के सामने महादेव का प्राचीन मंदिर सूरतेश्वर महादेव है जिसको अब नया रूप दे दिया गया है। प्राचीन गणेश मंदिर है। पास में हनुमान जी का मंदिर भी है अन्य देवी देवताओं के भी मंदिर हैं। जनता जागे तो सूरतगढ़ का यह गढ़ प्रतीक रूप में भी जिंदा रह सकता है।

                 पहले गढ़ से इस क्षेत्र का प्रशासनिक कार्य संचालित होता रहा है गढ़ के अंदर तहसील थी पुलिस थाना था और कारागृह भी था। उसके बाद में जब यह सभी अन्य स्थानों पर नए भवनों में स्थानांतरित कर दिए गए। उसके बाद में गढ़ की स्थिति लावारिस हो गई।सरकारी रिकॉर्ड में यह नजूल संपत्ति के रूप में दर्ज हुआ।जिसका कोई मालिक नहीं उसका मालिक सरकार। किसी ने इसकी तरफ गौर नहीं कियाइसलिए वर्षों पहले इसके आगे का क्षेत्र भूखंड बनाकर नीलाम कर दिया गया।जब कुछ नीलामी हो गई उसके बाद में उत्साहित लोगों ने सरकार की नीलामी का विरोध किया और उसके बाद जो बचा खुचा स्वरूप है वह हम सभी के सामने है।

              बार-बार आवाज उठती रही की जो गढ़ की दीवारें हैं उनका पुनर्निर्माण हो। प्रतीक रूप में तो यह माना जा सके। बार-बार यह भी कहा गया मांग रखी गई कि नगरपालिका इस क्षेत्र को विकसित करे लेकिन अनदेखी होती रही।

             अब स्थापना दिवस मनाने के समारोह हर साल होंगे तो विकास की ओर भी गतिविधियां बढेगी।

 

कैदी अपने जीवनसाथी के साथ एक घंटा रह सकेंगे ; 3 महीने में एक बार मिल सकेंगे

            सबसे पहले कैदी गुरजीत सिंह ने कहा, ”जेल तो जेल है. कोई भी जेल हो कैदी वहाँ अकेलापन महसूस करता है। अवसाद में रहता है।  लेकिन पिछले दिनों जब मेरी पत्नी मुझसे जेल में मिलने आई और हमें यहीं एकांत में कुछ घंटे बिताने दिए गए।  ये मेरे लिए बड़ी राहत की बात थी।” गुरदासपुर के रहने वाले गुरजीत इस सुविधा के लिए पंजाब सरकार के अहसानमंद हैं। दरअसल पंजाब जेल के अंदर एकांत में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया है। पंजाब की जेलों में पति-पत्नी एक साथ अलग कमरे में समय गुजार सकेंगे। इसकी शुरुआत गोइंदवाल जेल से कर दी गई है। यहां अब तक 60 कैदी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके लिए उन्हें अलग विशेष कक्ष उपलब्ध करवाया जाता है।

लुधियाना जेल में बनाया गया कंजुगल विजिट रूम
  • पंजाब जेल के अंदर एकांत में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बना
  • इससे पहले क़ैदियों को पति या पत्नी से शारीरिक संबंध की इजाज़त नहीं थी
  • पहले ही सप्ताह में क़ैदियों ने 385 अर्ज़ियां दीं
  • उसी कै़दी को मिलेगी सुविधा जिसका आचरण होगा अच्छा

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ – 12 अक्तूबर :

            पिछले दिनों पंजाब के क़ैदियों को एक ऐसी सुविधा दी गई , जिसकी ख़ासी चर्चा है. सरकार ने पंजाब की 17 जिलों में कैदियों को अपनी पत्नी के साथ अकेले में मिलने भेंट करने का मौका देने का निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय इतना ही तरह की पहले ही हफ्ते में 385 कैदियों ने अपनी पत्नी के साथ अकेले में मिलने के लिए आवेदन पत्र दे डाला।

            जेल विभाग ने कैदियों के पारिवारिक दांपत्य को खुशहाल बनाने के लिए यह सुविधा शुरू की है। जेल विभाग के मुताबिक पंजाब पहला राज्य है जहां इस तरह की सुविधा शुरू हुई है।

            जेल प्रशासन की नई योजना के तहत बनवाए गए कंजुगल विजिट रूम कैदी अपने जीवनसाथी के साथ एक घंटा रह सकेंगे। जेल सुपरिंटेडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने बताया कि यह सहूलियत उन्हीं कैदियों को दी जाएगी जो जेल में अच्छा आचरण रखेंगे। जो कैदी जेल के अनुशासन का पालन करेंगे, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

लुधियाना जेल में ‘Conjugal Room’ की शुरुआत करते सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़।

            जेल सुपरिंटेडेंट नंदगढ़ के अनुसार, अच्छे आचरण वाले कैदी तीन महीने में एक बार इस रूम में अपनी पत्नी के साथ एक घंटे रह सकेंगे। मंगलवार को पहले ही दिन जेल के चार कैदियों ने इस योजना का लाभ उठाया।

            हार्डकोर क्रिमिनल, गैंगस्टर और हाई-प्रोफाइल अपराध में बंद कैदी इस सहूलियत का लाभ नहीं ले सकेंगे। अपने जीवनसाथी से मिलने के इच्छुक कैदियों को जेल प्रशासन की तरफ से फॉर्म भरवाना पड़ेगा। वेरीफिकेशन और एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद मुलाकात का प्रबंध किया जाएगा।

            जीवनसाथी से मिलने के इच्छुक कैदियों का जेल के मेडिकल स्टाफ की ओर से HIV सहित दूसरे टेस्ट किए जाएंगे। यदि किसी के टेस्ट पॉजीटिव आते हैं तो उसकी मुलाकात नहीं कराई जाएगी।

            जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि इस योजना का मकसद अच्छे आचरण वाले कैदियों को समाज की मुख्य धारा में लाना है क्योंकि उनके आचरण और मानसिक तंदरुस्ती में परिवार की अहम भूमिका होती है।

पारिवारिक विभाजन दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री ने की वैबसाईट लॉन्च 


लोगों को एक क्लिक के द्वारा पारिवारिक विभाजन सम्बन्धित अर्जियां जमा कराने की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया कदम  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

           मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्व विभाग के कामकाज को डिजिटल करके राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुए आज पारिवारिक विभाजन (ज़मीन जायदाद की बाँट) को दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए वैबसाईट लॉन्च की।  


           वैबसाईट  https://eservices.punjab.gov.in को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने इसको राज्य के निवासियों की सुविधा के लिए एक क्रांतिकारी फ़ैसला बताया, जिससे पारिवारिक विभाजन को दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वैबसाईट के द्वारा पारिवारिक विभाजन के लिए लोगों की अजिऱ्याँ एक क्लिक के द्वारा आसानी से जमा हो सकेंगी।

           भगवंत मान ने बताया कि नागरिक इस वैबसाईट पर अपना नाम, पिता/पति का नाम, गाँव का नाम, सब-तहसील/तहसील, जि़ला, खाता और खेवट नंबर के विवरणों समेत अर्जी देकर अप्लाई कर सकते हैं।  


           मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदनकर्ता को ज़मीन के सभी हिस्सेदारों द्वारा दस्तखत किया प्रस्तावित बाँट का एक मैमोरंडम और ज़मीन की बाँट को दिखाता फील्ड मैप भी सौंपना होगा। भगवंत मान ने बताया कि सम्बन्धित सर्कल राजस्व अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने के उपरांत यह ऑनलाइन अर्जियां कानूनगो इंचार्ज और फिर सम्बन्धित पटवारी को भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड के साथ मैमोरंडम के सभी तथ्यों को सत्यापित करने के बाद पटवारी सम्बन्धित पक्ष को कार्यवाही के लिए निजी तौर पर उपस्थित होने और इंतकाल दर्ज करने के लिए बुलाएगा।  


            मुख्यमंत्री ने कहा कि इंतकाल दर्ज करने के बाद सम्बन्धित पटवारी इसको सत्यापित करने के लिए कानूनगो के समक्ष पेश करेंगे और फिर अंतिम आदेशों के लिए सम्बन्धित सीआरओ (सहायक क्लैकटर ग्रेड-2) के समक्ष पेश करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि इंतकाल को सत्यापित करने के बाद हरेक अजऱ्ी के लिए पोर्टल पर संक्षिप्त ऑर्डर दर्ज किया जाएगा।

           उन्होंने कहा कि यह नागरिक केंद्रित पहल हदबंदी की प्रक्रिया को सरल बनाने में अहम साबित होगी और इससे विवादों का निपटारा आपसी सहमति से किया जा सकेगा। भगवंत मान ने आगे कहा कि यह प्रक्रिया आसान ढंग से ज़मीन की खरीद-बिक्री के अलावा फसलों के नुकसान का मुआवज़ा प्राप्त करने और जमाबन्दी की नकल आसानी से प्राप्त करने के लिए सहायक सिद्ध होगी।

परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने आर.टी.ए. कार्यालय की औचक चैकिंग की

कार्यालय में कर्मचारियों की हाजिऱी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुनिश्चित बनाने के दिए निर्देश

लोगों को दरपेश मुश्किलों का तुरंत समाधान करने की हिदायत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज आर.टी.ए. कार्यालय मोहाली का अचानक दौरा किया गया और कार्यालय में हो रहे कार्यों का जायज़ा लिया गया।

              इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन मंत्री ने आज सुबह आर.टी.ए. कार्यालय में पब्लिक काऊंटरों पर जाकर कर्मचारियों से किए जा रहे कार्यों का विवरण लिया और साथ ही कार्यालय में काम करवाने के लिए आए लोगों के साथ भी बातचीत करके उनको आ रही मुश्किलों संबंधी भी जानकारी एकत्रित की। परिवहन मंत्री ने लोगों को आ रही मुश्किलों के समाधान करने के लिए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए गए। आज के दौरे का मंतव्य बताते हुए श्री भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रशासनिक सुधारों और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने आर.टी.ए. कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की हाजिऱी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुनिश्चित बनाया जाए।  

              उन्होंने आर.टी.ए. कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर हिदायत की कि जो भी लोग परिवहन से सम्बन्धित अपना काम करवाने आते हैं उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी के कागज़ात अधूरे हैं या कोई और कमी-पेशी है तो उस संबंधी एक ही समय उनको बताया जाए, जिससे लोगों को बार-बार दफ़्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ज़रुरी कागज़ातों की लिस्ट भी बोर्ड पर लगाई जाए, जिससे उसे पढक़र ही लोग अपने काम के लिए आवेदन कर सकें।  

              उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जल्द ही कर्मचारियों की हाजिऱी के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर हाजिरी को सुनिश्चित बनाया जा सके।  

              इस मौके पर आर.टी.ए श्री परदीप सिंह ढिल्लों और अन्य अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से एसआईटी ने की पूछताछ

कोटकपूरा गोलीकांड मामला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            अक्तूबर 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले में एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर एसआईटी ने पूछताछ की। एसआईटी सुबह 11 बजे उनके निवास पर पहुंची और तकरीबन तीन घंटे तक उनसे पूछताछ की।

            प्रकाश सिंह बादल ने बताया की उन्होंने एसआईटी के सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और साथ ही यह भी कहा की अगर एसआईटी को जरुरत पड़ी तो वह फिर से उनके समक्ष पेश होंगे। बादल ने कहा की वो चाहते हैं की सारा सच जल्दी सबके सामने आये और इंसाफ मिले।

            बता दे की आज से एक दिन बाद ही कोटकपूरा गोलीकांड की बरसी है। और साथ ही यह भी बता दे की इस से पहले प्रकाश सिंह बादल के पुत्र और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से भी एसआईटी पूछताछ कर चुकी है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 18 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन दल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

  • स्पेन के सेनटेंडर में 17 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली बेडमिंटन वल्र्ड जुनियर चैंपीयनशिप के लिए दी शुभकामनाएं
  • दल में चार खिलाड़ी हरियाणा से-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

                        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के बैडमिंटन हाॅल में 18 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन दल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें स्पेन के सेनटेंडर में 17 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली बेडमिंटन वल्र्ड जुनियर चैंपीयनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।


                        इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम के बैडमिंटन हाॅल में भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों को कोचों द्वारा बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि इस दल में चार खिलाड़ी हरियाणा से जिसमें 1 लड़का-भरत राघव तथा 3 लड़कियां-अनुपमा उपाध्याय, उन्नती हुडा और देविका सिहाग शामिल हैं।


                        उन्होंने बताया कि अनुपमा उपाध्याय नेशनल जुनियर चैंपीयन है और उन्नती हुडा की गिनती देश के शीर्ष 10 खिलाड़ियों  में की जाती है। अन्य दो खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाया है। श्री गुप्ता ने भारतीय टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी खिलाड़ी, चैंपीयनशिप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और सर्वाधिक मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे।


                        इस अवसर गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय किया तथा उन्हें जीत के लिए आर्शीवाद भी दिया।


                        इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के पैटर्न विनोद मित्तल, महासचिव जितेन्द्र महाजन, उपाध्यक्ष डीपी सोनी, वित्त सचिव डीपी सिंघल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।