ब्लड क्लोट्स और पैरों में सूजन डीप वेन थ्रॉम्बोसिस का प्रारंभिक संकेत हो सकता है  : डॉ रावुल जिंदल

वर्ल्ड थ्रोम्बोसिस डे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली, 14 अक्टूबर  : 

            अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अच्छा रक्त संचार सर्वोपरि है क्योंकि यह पूरे शरीर में रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ावा देता है। हालांकि, कभी-कभी, रक्त वाहिकाओं में थक्कों (क्लोट्स) के निर्माण के कारण शरीर में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जिसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) कहा जाता है। जो कि स्वास्थ्य की स्थिति हृदय, फेफड़े और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है। यह बात  फोर्टिस अस्पताल  मोहाली के वैस्कुलर सर्जरी के डायरेक्टर डॉ रावुल जिंदल ने वर्ल्ड थ्रॉम्बोसिस डे पर एक सत्र के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (डीवीटी) के कारणों और लक्षणों के बारे में जानकारी देते हैं।

            उन्होंने बताया कि डीप वेन थ्रॉम्बोसिस एक क्लॉट होता है जो आमतौर पर हाथ या पैर में होता है, जिससे गंभीर सूजन हो जाती है। क्लॉट वेन के माध्यम से रक्त के प्रवाह को आंशिक रूप से या पूरी तरह से रुकावट पैदा कर सकता है और समय पर इलाज न मिलने पर यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है।

            डीवीटी के जोखिम कारकों पर चर्चा करते हुए, डॉ जिंदल ने कहा, “डीवीटी के प्रमुख कारकों में उम्र, चोट, आनुवंशिक कारक और लंबे समय तक बिस्तर पर आराम शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस बीमारी के होने का खतरा अधिक होता है। लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करने वालों ने शारीरिक गतिविधि को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पैरों के पिंडलियों में खून के थक्के बन सकते हैं। कभी-कभी रक्त वेन्स में चोट या सर्जरी से भी डीवीटी का खतरा बढ़ जाता है। आनुवंशिक कारक या विकार, जैसे वी लीडेन, भी डीवीटी पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं।”

            डॉ जिंदल ने बताया कि डीवीटी के प्रमुख लक्षणों में हाथ या पैर में दर्द और सूजन की अचानक शुरुआत, पैर में ऐंठन या दर्द, त्वचा की लाली, सांस लेने में कठिनाई, शामिल है।  यह इस बात के सूचक है कि वेन्स से क्लोट्स फेफड़ों तक जा सकते हैं।

            डीवीटी से बचने के लिए सावधानियों पर चर्चा करते हुए, डॉ जिंदल ने कहा, “खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना चाहिए। लंबी यात्रा के दौरान कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनें क्योंकि ये रक्त के क्लोट्स को बनने से रोकने में मदद करते हैं। हो सके तो छोटे-छोटे वॉकिंग ब्रेक लें। डीवीटी के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों को ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि तंग कपड़े कमर या पैरों में रक्त के प्रवाह को रोक सकते हैं।”

            उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार एंटीकोआगुलंट्स है। एंटीकोआगुलंट्स, जिन्हें ब्लड थिनर के रूप में भी जाना जाता है, रक्त के क्लोट्स को घोलने में मदद करते हैं। “गंभीर सूजन वाले मरीज़ थ्रोम्बोलिसिस और थ्रोम्बेक्टोमी से गुजरते हैं, जिससे नसों से क्लोट्स को हटा दिया जाता है। कुछ मामलों में, वेनस स्टेंटिंग की जाती है, जिसमें रक्त के प्रवाह को बहाल करने के लिए प्रभावित नस में स्टेंट डाले जाते।“

इलाहाबाद जिलाध्यक्ष द्वारा सनातन धर्म पक्ष को झटका, ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच होगी या नहीं, इस पर आज फैसला हो गया। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी।  जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले वाराणसी की कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को दरकिनार कर श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को सुनवाई के योग्य माना था।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, वाराणसी/लखनऊ(ब्यूरो): 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच की मांग कर रहे हिंदू पक्षकारों की उम्मीदों को जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका खारिज कर दी और कहा कि कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच नहीं होगी। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि जहां कथित शिवलिंग मिला था, उसे सुरक्षित रखा जाए।

बता दें कि 11 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला 14 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया था। 12 अक्तूबर को सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतजामिया ने अपना पक्ष रखा फिर वादिनी संख्या 2 से 5 तक के अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने प्रति उत्तर में हिंदू पक्ष की दलीलें पेश की। जबकि वादिनी संख्या एक के अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने कोई भी दलील देने से इनकार कर दिया तब अदालत ने आदेश के लिए 14 अक्तूबर की तिथि नियत कर दी।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता

इस मामले में अंजुमन की तरफ से विरोध करते हुए दलील में अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा कि 16 मई को सर्वे के दौरान मिली आकृति के बाबत दी गई आपत्ति का निस्तारण नहीं किया गया और मुकदमा सिर्फ शृंगार गौरी के पूजा और दर्शन के लिए दाखिल किया गया है।  17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मिली आकृति को सुरक्षित व संरक्षित करने का आदेश दिया है। वैज्ञानिक जांच में केमिकल के प्रयोग से आकृति का क्षरण सम्भव है कार्बन डेटिंग जीव व जन्तु की होती है पत्थर की नहीं हो सकती। क्योंकि पत्थर कार्बन को एडाप्ट नहीं कर सकता। कहा कि कार्बन डेटिंग वाद की मजबूती व साक्ष्य संकलित करने के लिए कराई जा रही है ऐसे में कार्बन डेटिंग का आवेदन खारिज होने योग्य है।

प्रतिउत्तर में हिदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन,विष्णु जैन,सुभाष नन्दन चतुर्वेदी व सुधीर त्रिपाठी ने दलील में कहा कि वाद में दृश्य व अदृश्य देवता की बात कही गई है सर्वे के दौरान वजू स्थल स्थित हौज से पानी हटाने पर अदृश्य आकृति दृश्य रूप में दिखी ऐसे में यह पार्ट ऑफ शूट है यानि दावे का हिस्सा है,बरामद आकृति शिवलिंग है या फव्वारा यह वैज्ञानिक जांच से ही स्पष्ट होगा। ऐसे में आकृति को बिना नुकसान पहुंचाए ,हिदुओं की आस्था को चोट पहुंचाए बगैर वैज्ञानिक जांच भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के विशेषज्ञ टीम से कराई जाए ताकि यह तय हो सके कि आकृति शिवलिंग है या फव्वारा।

अदालत में मौजूद वादिनी राखी सिंह के अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने प्रतिउत्तर में दलील देने से इंकार कर दिया,अदालत ने दोनों पक्षो को सुनने के बाद आदेश के लिए 14 अक्तूबर की तिथि नियत कर दी थी और ऑर्डर एक नियम दस के तहत प्रभावित 8 पक्षकारों की तरफ से दिए गए आवेदन और मुख्तार अहमद की तरफ से जरूरी पक्षकार बनने के आवेदन पर उसी दिन सुनवाई किये जाने की बात कही।

राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है। राम रहीमके आने को लेकर डेरे में उसके अनुयायियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात ये है कि डेरा प्रमुख अपने अनुयायियों के बीच दीपावली भी धूमधाम से बनाएगा। उसे सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में लाया जाएगा।

  • 2017 से सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम
  • पैरोल को लेकर एक सप्ताह से लगाई जा रही थी अटकलें
  • गुरमीत राम रहीम को जेल से एयरलिफ्ट करके ले जाया जाएगा

हरियाणा के रोहतक से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को पैरोल मिलने की पुष्टि हुई है। इस बार गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली है। अब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को राजस्थान स्थित आश्रम में ले जाया जा सकता है।

इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर की गई थी।

गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा भुगत रहा है। उसे अगस्त 2017 में पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था।

गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था। डेरा प्रमुख और तीन अन्य लोगों को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया गया था।

चंडीगढ़ के पीयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी – इनसो मिलकर लड़ेगी चुनाव

एबीवीपी पहले प्रेसिडेंट पद के लिए ही उम्मीदवार उतार रही थी लेकिन बाद में जब अलायंस के तौर पर आई पार्टियों ने एक-एक पद पर दावेदारी ठोकी तो दिव्या चोपड़ा को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए उतारा गया। इस गठबंधन से एबीवीपी को जहां पर मजबूती मिली है, वहीं, दूसरे छात्र संगठनों को इससे परेशानी हो सकती है। पीयू में इनसो छात्र संगठन मजबूती से उभरा है और हर बार बेहतर मतों से बढ़त बनाता आया है।

पीयू कैंपस में एबीवीपी और इनसो के छात्र नेता व स्टूडेंट्स।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव को लेकर कैंपस में हलचल शुरू हो चुकी है

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 अक्तूबर :

चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में उस समय बड़ा सियासी धमाका हुआ जब पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन इनसो और एबीवीपी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इतना ही नहीं इस गठबंधन को हिमाचली छात्रों के संगठन एचपीएसयू और हिमसू का भी साथ मिला है। दोनों संगठनों ने भी इनसो और एबीवीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। खास बात यह है कि छात्र संघ की 4 सीटों में से दो पर इनसो, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर हिमाचल के छात्र संगठन का प्रत्याशी होगा। पीयू में चार छात्र संगठनों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले पर इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि पीयू में इस गठबंधन के पूरे पैनल की ऐतिहासिक जीत होगी और यह गठबंधन पीयू कैम्पस की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा।

पीयू छात्र संघ चुनाव में नामांकन प्रक्रिया को लेकर काफी सवाल उठे हैं। पीयू के कई विभागों में स्टूडेंट्स के नामांकन को गलत तरीके से रद करने आरोप लगे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) पांच वर्षीय ला और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (यूआईईटी) में कुछ स्टूडेंट्स का नामांकन रद किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले में कमेटी का गठन किया गया, फिर भी कई स्टूडेंट्स के नामांकन रद होने से उनका चुनाव लड़ने की संभावनाएं खत्म हो गई है।

पीयू छात्र संघ चुनाव में जीत के लिए इस बार सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पहली बार कुछ नए छात्र संगठनों ने भी प्रेसिडेंट पद पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला लिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी को पहली बार महिला प्रधान देने वाले छात्र संगठन स्टूडेंट फार सोसाइटी (एसएफएस) ने इस बार भी चुनाव में लड़की को ही प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया है। उधर काफी समय से पीयू स्टूडेंट काउंसिल से दूर पीयू स्टूडेंट यूनियन (पुसू) ने भी पहली बार चुनाव में छात्रा का प्रधान पद का प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। 

चुनाव जीतने के लिए ABVP ने INSO और HPSU से मिलाया हाथ Chandigarh News
एबीवीपी प्रेसिडेंट के तौर पर पारस रतन और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर दिव्या चोपड़ा को मैदान में उतारा है

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वैसे तो सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन इस बार भी मुकाबला स्टूडेंट फार सोसाइटी (एसएफएस) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), एनएसयूआइ, सोई, पुसू और इनसो के बीच ही रहने की उम्मीद है। इनसो ने भी पीयू छात्रसंघ चुनाव में इस बार प्रेसिडेंट कैंडिडेट उतारने का फैसला लिया है। उधर कुछ छात्र संगठन बुधवार देर रात तक विभिन्न पदों पर गठजोड़ को लेकर मीटिंग करते रहे। नामांकन वापस लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एबीवीपी इस बार चुनाव जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। पीयू प्रशासन पर भी एबीवीपी को काफी हद तक सपोर्ट करने के आरोप लगते रहे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ही पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में वीरवार से चुनाव प्रचार पूरी तेजी से शुरू हो जाएगी। सभी छात्र संगठन कैंपस में यूआइईईटी, यूआएलएस जैसे बडे़ विभागों में ही चुनाव प्रचार अधिक कर रहे हैं। इन्ही विभागों का वोट बैंक जीत और हार का फैसला करेगा। 

पीयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव के बाद पुलिस ने किलेबंदी कर दी है। पीयू के सभी गेट पर कैंपस सिक्योरिटी के साथ ही पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। मतादन तक अब पुलिस ही कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी। एसएसपी कुलदीप चहल से लेकर अन्य उच्च अधिकारी लगातार कैंपस का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। कैंपस में किसी भी आउटसाइडर को एंट्री नहीं दी जा रही। गाड़ियों की चैकिंग के बाद ही उन्हें कैंपस में जाने की अनुमति है। हास्टल वार्डन भी लगातार चैकिंग कर रहे हैं।

rashifal

राशिफल, 14 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

14 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अक्तूबर 2022 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 अक्तूबर 2022 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अक्तूबर 2022 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अक्तूबर 2022 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अक्तूबर 2022 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अक्तूबर 2022 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 अक्तूबर 2022 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 अक्तूबर 2022 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 अक्तूबर 2022 :

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 अक्तूबर 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 14 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी अरूणोदय काल 04.53 तक है,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 08.47 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 01.56 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे। 

 सूरतगढ़ सीट पर भाजपा का नया पावरफुल चेहरा नरेन्द्र घिंटाला

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 अक्तूबर :

             सूरतगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के नए चेहरे और ग्रामीण एवं शहरी संस्कृति से भाजपा एवं संघ से जुड़े से व्यक्ति से 23 सितंबर 2022 की चर्चा हुई और सभी गतिविधियों पर नजर डाल कर राजनीतिक जीवन का महत्वपूर्ण काल यहां प्रस्तुत है।

             सन 1989 से अब तक की स्थिति और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के कार्यकाल में जनता से संपर्क,कार्यकर्ताओं से मेल आदि के बिंदु चुनाव में खड़े हों तो शहर टिब्बा क्षेत्र नहरी क्षेत्र में प्रभावी रह सकते हैं। रिश्तेदारियां कितनी विशाल और फैली हुई हैं। इनका भी वोटिंग में बड़ा महत्वपूर्ण रोल होता है।

              शिक्षा काल,उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में फिर भाजपा के कार्यक्रमों में संपूर्ण स्थिति का समीक्षात्मक वर्णन है। सूरतगढ़ के पुराने चेहरों को छोड़ें और नयों में सबसे अधिक प्रभावी जो इस सीट पर अन्य दलों को टक्कर देते हुए विजय पताका फहराए। वह संभावित नया चेहरा है नरेन्द्र घिंटाला जिसका कार्य पद दर पद सूरतगढ़,जिला, प्रदेश और फिर राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क मेलजोल तक रहा और अभी भी है।

             प्रदेश में सतीश पूनिया वसुंधरा राजे सिंधिया से सीधी बात करने वाले, ओम प्रकाश माथुर गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क और सहयोग। जेपी नड्डा जब युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उस समय यह चेहरा भी संपर्क में रहा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान से घनिष्ठता।

             भारतीय जनता पार्टी का यह चेहरा भाजपा युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर हर काल में सक्रियता की छाप लगाता रहा।

             लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, ओम माथुर  सतीश पूनिया से निरंतर पच्चीस तीस सालों से जो संपर्क और सहयोग रहा है संघ के कार्यक्रमों में प्रभावी रहने वाला चेहरा है नरेन्द्र घिंटाला।

सूरतगढ़ सीट पर भाजपा की ओर से नये चेहरे में अभी सबसे अधिक पावरफुल। 

 इस स्नातक ( बी.ए.)डिग्रीधारी ने सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय ( अब गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय) में सन् 2002 में छात्र संघ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चुनाव लड़ा कर स्थापित किया था।

      नरेंद्र का  का जन्म 2 अक्टूबर 1969 को हुआ और स्नातक तक की शिक्षा 1991 में पूरी की। भारतीय जनता पार्टी में छोटा-मोटा कार्य करते रहे लेकिन जब ओम आचार्य ने लोकसभा का चुनाव 1989 में लड़ने को मैदान में उतरे तब इन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विधिवत प्रवेश किया। नरेन्द्र घिंटाला का भाजपा में यह प्रवेश बड़ा महत्व रखता है जिससे निरंतर आगे कदम बढ़ते रहे।

  • नरेंद्र घिंटाला1994 से 1997 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रहे। उस समय ओमप्रकाश बिड़ला मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष होते थे।
  • सन् 1997 से सन 2000 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर रहे उस समय राजस्थान में सतीश पूनिया मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष थे। 
  • सन 2000 से 2004 तक नरेंद्र घिंटाला भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रहे।उस समय प्रदेशाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह थे।
  • सन 2002 में सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा कर परिषद की स्थापना की।  अब परिषद का काफी दबदबा है।
  • सन् 2004 में भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री रहे उस समय बहादर चंद नारंग जिला अध्यक्ष थे।
  • सन 2005 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी में जिला महामंत्री रहे।उस समय जिला अध्यक्ष पद पर सीताराम मौर्य थे और ओम प्रकाश जी माथुर प्रदेश अध्यक्ष थे।इनसे निरंतर संपर्क रहा।
  • सन् 2005 से 2010 तक जिला परिषद श्रीगंगानगर के सदस्य थे। सरदारगढ़ क्षेत्र जिसमें 12 ग्राम पंचायतें आती है उस क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।
  • सन् 2008 से 2015 तक सीमा जन कल्याण समिति के सदस्य रहे। 
  • सन्  2010 से 2016 तक देहात मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष रहे। उस समय केवल संपूर्ण क्षेत्र में एक ही देहात मंडल होता था। उस समय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोढ़ी और प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बाद में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे से निरंतर संपर्क रहा। 
  • * चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया व चुनाव लड़ाने में विशेष सहयोग किया गया। राजेंद्र सिंह भादू सन् 2013 और रामप्रताप कासनिया 2018 के विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • नरेंद्र घिंटाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं। इन्होंने 2005 में श्री जगदंबा अंध महाविद्यालय श्री गंगानगर के परिसर में प्रथम वर्ग शिक्षा ग्रहण की। प्राथमिक शिक्षा वर्ग 1996 में जैतसर में किया था।
  •   सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले नरेंद्र घिंटाला  विभिन्न कार्यों के लिए लोकप्रियता रखते हैं। 
  • सूरतगढ़ की रेलविकास समिति से जुड़े हैं।

             इनके पिता महावीर सिंह जी सूरतगढ़ के प्रसिद्ध सेठ रामदयाल राठी राजकीय उ.मा. विद्यालय में  प्रधानाध्यापक रहे थे।

             सेवा निवृत्ति के बाद विश्व हिंदू परिषद के सूरतगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष रहे। सामाजिक कार्य में सूरतगढ़ में वीर तेजाजी जाट संस्थान के कन्या छात्रावास के संस्थापक सदस्य रहे।

घग्घर बाढ के दिनों में एक बार हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहुत कम चौड़ाई वाले बांधों के ऊपर से गुजरते हुए हर क्षण खतरनाक स्थिति पानी के बहाव में गिर जाने के डर में सर्वे में इस लेखक के सहयोगी रहे। महावीरसिंह जी घिंटाला ने मोटरसाइकिल चलाया और लेखक फोटो व रिपोर्ट में रहा था।

            नरेन्द्र घिंटाला नये चेहरों में सर्वाधिक पावरफुल सक्रिय हैं। अभी किसानों की समस्याओं बाबत लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला से भी मिल कर आए हैं।

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर  : 

                        श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि आज मंदिर परिसर में सुख शांति सौंदर्य एवं सौभाग्य का त्योहार करवाचौथ का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ के अवसर पर शाम 4 बजे मंदिर में पंडित महादेव प्रसाद शुक्ला, सिद्ध नाथ तिवारी, पंडित संजय पंडित विश्वनाथ द्वारा श्री गणेश माता पार्वती की पूजा करके कथा सुनाई गई लगभग 500 महिलाओं ने बड़े श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण किया।

            करवा चौथ के इस कार्यक्रम में समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची उन्होंने करवा चौथ व्रत की सबको बधाई और शुभकामनाएं दी तथा व्रत का महत्व बताते हुए बताया कि इस व्रत को श्री कृष्ण ने द्रौपदी से तथा शंकर भगवान ने माता पार्वती से इस व्रत का विधान कहा था। नारी उत्थान पर भी उन्होंने बहुत ही सुंदर कविता सुनाई।

            इस अवसर पर बेस्ट ड्रेस्ड अप का अवार्ड कार्यक्रम की जज साहब और मुख्य अतिथि मंजू मल्होत्रा द्वारा अनु चौधरी,और दो महिलाओ को बेस्ट ड्रेस अप का अवार्ड दिया इस अवसर पर मंदिर प्रधान अरुणेश अग्रवाल, सेक्ट्री वी के मलहोत्रा समस्त कार्यकारणी उपस्थित रही कार्यक्रम उपरांत आरती कर प्रसाद वितरित किया गया

आधस (भारत) की कार्यकारणी बैठक में लिए जाएंगे सख्त निर्णय- धर्म गुरू  –  अनार्य मुकेश 

विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर  :  

            दयावान वाल्मीकि अमृतवर्षा महापर्व प्रबंधक कमेटी चंडीगढ़ की  नव नियुक्त   कार्यकारणी की  विधिवत रूप से कल तक घोषणा,  परम आदरणीय  संस्थापक, मुख्य संरक्षक एवं धर्मगुरु, अनार्य श्रेष्ठ  वीरेश डा. मुकेश अनार्यवंशी जी का आशीर्वाद सदैव  हम सब  पर बना रहे और  धर्मगुरु जी  स्वंय नव नियुक्त कार्यकारणी का एलान कल तक करेगे।  और उपरोक्त कार्यकारणी का विस्तार करने का अधिकार मुझे और नव नियुक्त डिप्टी संयोजक,  अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव,  जी को दिया गया ताकि सारे धार्मिक संस्थाओं और सारी यूनियन और ट्रेड यूनियन से दो – दो  कार्यकर्ता ले कर इसका विस्तार 21/10/2022 तक  वाल्मीकि आश्रम मलोया  कालोनी में शाम 5:04 से 8:04 बजे  तक एक बैठक  में किया जाएगा, ताकि अमृत वर्षा महापर्व के उपलक्ष्य पर “भव्य आदि नगर कीर्तन” को ओर  अधिक सुशोभित बनाया जा सके।

            सभी अपने अपने धर्म ध्वज, बैनर ले कर शामिल हो सकते है किसी पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं होगी, हां कलश यात्रा  पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, उसकी जगह पावन वाल्मीकि  आदि महाकाव्य रामायण और भारतीय संविधान को महिलाए हाथों या सर पर रख कर नगर कीर्तन को एक धार्मिक रूप देंगी और कुछ नया  बनाएगी,  14 ( बच्चियां ) लड़कियां और 74 साल से बड़े बुजुर्ग  महिला और पुरुष उनकी देख रेख में नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

            सभी राजनीतिक पार्टियों के  राजनेता सादर आमंत्रित है,  किंतु VIP वीआईपी बन कर नहीं बल्कि एक सेवादार और एक श्रद्धालु बन कर अपने अपने  घर  से एक नई थाली में चार फूल, एक  माला, चार फल, एक पानी का  लौटा या गिलास  लेकर आए और ईश्वर वाल्मीकि दयावान जी के स्वरूप पालकी पर चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सुखमय और पूर्ण वाल्मीकिमय बनाए,  इस दिन किसी को भी VIP वीआईपी ट्रीटमेंट  नहीं दिया जाएगा, क्योंकि हमारे नेतृत्वकर्ता और अध्यक्षता  तथा अगुवाई  स्वंय ईश्वर वाल्मीकि दयावान जी करेंगे  तथा होगे, हम और आप केवल झाड़ू , पानी और पुष्पों को पालकी के आगे आगे बिखेरते हुए चलेंगे बाकी सब पीछे होंगे। 

 नोट :-   

हूंडदंग बाज बिना हेलमेट   मोटर साइकिल सवारों पर भी  पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आने से पहले हूंडदंग बाज  सोच समझ कर आए ट्रैफिक चालान की आपकी  अपनी जिम्मेदारी होगी, ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस अधीक्षक और  पुलिस कर्मी आपके साथ सकताई   बरतेंगे जिसका, भव्य आदि नगर  कीर्तन भी समर्थन करेगा,  दूसरी तरफ जो अनुशान में चलेंगे उन मोटर साइकिल सवारों को पूर्ण अनुमति होगी, टू विलर ले कर आने की, आशा और उम्मीद है कि आप और हम यह सारी व्यवस्था बनाए रखेंगे ।

महाराष्ट्र के सचिव स्कूल शिक्षा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के सरकारी स्कूलों का किया दौरा  

  • प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के प्राईमरी, मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी और मैरीटोरियस स्कूलों के बुनियादी ढांचे और गुणात्मक शिक्षा संबंधी हासिल की जानकारी  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों की मानक शिक्षा प्रणाली से अवगत होने के लिए और स्कूलों में चल रही गुणात्मक शिक्षा की क्रियाओं संबंधी जागरूक होने के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों का दौरा किया गया।  


 
             महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के सचिव स्कूल शिक्षा और खेल विभाग रणजीत सिंह दयोल आई.ए.एस. के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी प्राईमरी स्कूल नारायणगढ़ झुग्गियाँ, सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल फेज 3 बी-1 मोहाली और मैरीटोरियस स्कूल मोहाली का दौरा किया।  
              स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के सचिव कम डी.जी.एस.ई. प्रदीप कुमार अग्रवाल आई.ए.एस द्वारा इस प्रतिनिधिमंडल को राज्य के सरकारी स्कूलों का दौरा करवाया गया और राज्य के सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों संबंधी जानकारी दी गई।  
              दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल में कैलाश पागारे स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर समग्र शिक्षा महाराष्ट्र प्राईमरी शिक्षा परिषद् मुम्बई, सुशांत खांडेकर ओ.एस.डी टी शिक्षा मंत्री महाराष्ट्र, सिद्धेश वाडेकर, सलाहकार शिक्षा विभाग और खेल विभाग महाराष्ट्र, रमाकांत काठमोरे, संयुक्त डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. पुणे (महाराष्ट्र), महेश पालकर डायरैक्टर एजुकेशन महाराष्ट्र शामिल थे।  
              प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों के दौरे के दौरान स्कूल के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त वर्दी, प्री-प्राईमरी, स्मार्ट क्लासरूम, सीखने-सिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उत्तम क्रियाएं (बैस्ट प्रैकटिसेज़), विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्बन्धी टिंकरिंग लैब, ऐजूसैट, विद्यार्थियों के लिए भिन्नता भरपूर बैठने के लिए फर्नीचर, अलग-अलग वज़ीफ़ा स्कीमों के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाले वज़ीफा, मिड-डे-मील, खेल के मैदान, सप्लीमैंटरी स्टडी मेटीरियल, विद्यार्थियों के दाखि़लों सम्बन्धी, स्कूलों की ग्रेडिंग, विभाग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अलग-अलग मोबाइल ऐप सम्बन्धी, विद्यार्थियों और अन्य सुविधाओं आदि संबंधी जानकारी हासिल की।  
              उन्होंने अध्यापकों द्वारा तैयार किये गए आकर्षक और रंगदार टीचिंग ऐड को भी देखा।  
 
            प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों के दौरे के उपरांत पंजाब के प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति जसप्रीत तलवाड़ आई.ए.एस. के साथ एक विशेष मीटिंग की गई।  
              मीटिंग के दौरान पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के संगठनात्मक ढांचे, अध्यापकों और विद्यार्थियों सम्बन्धी जानकारी, अध्यापक प्रशिक्षण प्रोग्रामों, अध्यापक भर्ती, स्मार्ट स्कूल नीति, ऑनलाइन अध्यापक तबादला नीति, खेल नीति और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों संबंधी जानकारी साझा की। इसके अलावा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् पंजाब द्वारा स्कूली शिक्षा के लिए की जा रही कार्यवाहियों संबंधी भी विस्तार से चर्चा की।  
              पंजाब सरकार के भविष्य के लक्ष्यों के बारे में महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाते हुए श्रीमति तलवाड़ ने बताया राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द 100 स्कूल ऑफ ऐमिनेंस तैयार किये जा रहे हैं, जिसके लिए 200 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके अलावा भविष्य में स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करवाने के लिए भी बजट में 30 करोड़ रुपए रखे गए हैं।  

              इस मौके पर गोरी पराशर जोशी विशेष सचिव स्कूल शिक्षा, डॉ. मनिन्दर सिंह सरकारिया डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब, मनोज कुमार डिप्टी स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर, गुरजीत सिंह डिप्टी स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर, किरणजीत सिंह टिवाना सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।