‘Magnanimous achievement of a PU Faculty from UIPS- Prof Indu Pal Kaur’

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh  –  October 17 :

Dr Indu Pal Kaur, Professor of Pharmaceutics and Chairperson UIPS, Panjab University Chandigarh was awarded with the prestigious NATIONAL INTELLECTUAL PROPERTY AWARD 2021 & 2022 for being the “Top Indian Individual for Patents Filing, Grant & Commercialization”. Out of a total of more than 200 applications under the category (male and female), she had highest points and was awarded under the Female category.

She is also selected to receive “WIPO Medal for Inventors” conferred by World Intellectual Property Organisation. The award was given by Mr Piyush Goyal, Union Minister of Commerce and Industry and is instituted by the Office of the Controller General of the Patents Designs and Trademarks (CGPDTM), under the Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT).

The award carries a citation, medal and a cash prize of Rs 1 lakh and was formally presented by the distinguished guests, including Mr Goyal, Mr Anurag Jain, Secretary, DPIIT; Prof. (Dr) Unnat P. Pandit, CGPDTM, Shri Hemang Jani, Secretary, Capacity Building Commission & Board Member, Karmayogi Bharat, Ms. Shruti Singh, Joint Secretary, DPIIT; Mr Ravi Jha, Private Secy to Minister, DPIIT at a formal function organised at Dr Ambedkar International Centre, New Delhi on 15th October 2022.

The award is for Individual with highest number of patents filed, granted and commercialisation in the country for the past four years. The criterion of evaluation was 10:40:40:10 i.e. Filing: Grant: Commercialization: Economic significance. Jury comprised of high profile professionals from diverse fields including CGPDTM, IP professionals, Representatives of DPIIT and Ministry of Commerce & Industry, DPIIT-IPR Chair and R&D professionals.

Prof. Kaur has been granted nine Indian and one US patent and has filed 12 patent applications in the past 4 years. She transferred four technologies developed in her lab to the Pharmaceutical, Biotechnological and Cosmetic Industry. 

Prof. Kaur is consistently listed among 2% top cited global scientists in Pharmacy and Pharmacology category across the globe as per Stanford University, USA, since 2020.

She is an active researcher with more than 32 years of teaching and research experience. Emphasis of her work lies on Industrial and clinical translation of the research produced in her lab. Her Ph.D students are invariably accredited with 1-2 patent applications in addition to high impact publications.

Prof Kaur was also awarded US-Fulbright Fellowship in November 2017. Among her other achievements, the BRIC Technology Exposition Award consecutively for 2019 and 2020 need a special mention as these are awarded for innovative technologies and ideas. Her lab is highly funded and has several collaborations with scientists across the globe.

“ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को नीरी एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है”

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता। चण्डीगढ़ :

            नीरी (नेशनल इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इस्टीट्यूट), भारत सरकार की कोशिश है कि पटाखों के चलते प्रदूषण कम हो। इसलिए बेरियम नाइट्रेट और रेडलेड आक्साइड का उपयोग पटाखों में नहीं किया जा रहा। दीपावली के आसपास हवा की रफ्तार धीमी होती है। पटाखों में इन केमिकल के उपयोग से कार्बन डाईआक्साइड के कण कम ऊंचाई पर ही मौजूद रहते हैं। इसलिए सांस के साथ यह कण शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जोकि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। ये उपयोगी जानकारी दी जाने-माने लाइफस्टाइल एक्सपर्ट व पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एचके खरबंदा ने। उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखों में इन केमिकल की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है। यही वजह है कि नीरी ग्रीन पटाखों के उत्पादन के पक्ष में है। इसलिए उत्पादकों को ग्रीन पटाखों के लोगो अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश दिए हैं। 

            ग्रीन पटाखे न सिर्फ आकार में छोटे होते हैं, बल्कि इन्हें बनाने में रॉ मैटीरियल (कच्चा माल) का भी कम इस्तेमाल होता है। इन पटाखों में पार्टिक्यूलेट मैटर का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि धमाके के बाद कम से कम प्रदूषण फैले। ग्रीन क्रैकर्स से करीब 20 प्रतिशत पार्टिक्यूलेट मैटर निकलता है जबकि 10 प्रतिशत गैसें उत्सर्जित होती है। ये गैसें पटाखे की संरचना पर आधारित होती हैं। ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को NEERI नाम के एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में तृतीय  महिला कमाण्‍डों कोर्स का हुआ शुभारम्‍भ  

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु  –  17 अक्तूबर :

         प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-17.10.2022 को तृतीय कमाण्‍डो कोर्स के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे।

            इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी  एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी तथा कमाण्‍डो कोर्स हेतु आई हुई महिला पदाधिकारी उपस्थित रही। इस कोर्स में बल की विभिन्‍न ईकाइयों से आई हुई 20 कर्मिकाएं सम्मिलित हुई ।

            इस कोर्स की अवधि 6 सप्‍ताह की होती है। इन 6 सप्‍ताह के दौरान हिमवीरागंनाओं को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान हिमवीरांगनाओं को विभिन्‍न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जायेगा , जैसे- हेली स्‍लेदरिंग, फायरिंग, आब्‍सटिकल, स्‍वीमिंग इत्‍यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। बल में महिला सशक्तिकरण के तौर पर, महिलाएं भी अपने आपको पुरूषो से कम नहीं आंकती है चाहे वे भौतिक रूप में किये जाने वाले किसी प्रकार के कोर्स हो या फिर बल में विषम परिस्थितियों में डयूटियों के निर्वहन की जिम्‍म्‍ोदारी हो ।

            जो महिला कर्मी  सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेती हैं उन्‍हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्‍चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के महिला कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है।

               इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा कोर्स हेतु आई हुई सभी हिमवीरागंनाओं को शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की, कि आप सभी हर एक क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगी । प्रशिक्षण के दौरान उच्‍च प्रदर्शन कर अपनी अपनी वाहिनी का नाम रोशन करेंगी  और बल में  महिलाओं द्वारा किये जाने वाले इस प्रकार के कठोर प्रशिक्षण का एक उदाहरण भी पेश करेंगी। 

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है  :  कटारिया

सुशील पंडित, रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,   यमुनानगर – 17 अक्तूबर :           

            पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद  रतनलाल कटारिया ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किस्त डीबीटी द्वारा प्रदान की तथा देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं “एक राष्ट्र- एक उर्वरक” योजना का शुभारंभ किया ,सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की ये 12वीं  किस्त पीएम मोदी का हमारे किसान भाइयो को दीपावली का तोहफा है l ,भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्‍तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ उपलब्‍ध कराया जाता है।

            अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है। कटारिया ने कहा की किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा l किसानों के कल्याण के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता को दर्शाते हुए आज प्रधानमंत्री जी  16,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान निधि जारी करी है।

            रतन लाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी दिल्ली मे  कृषि स्‍टार्टअप्‍स सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 स्‍टार्टअप्‍स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्‍य संवर्धन समाधानों, संबद्ध खेती, अपशिष्‍ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

            स्‍टार्टअप्‍स भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे व बातचीत करेंगे।

            रतन लाल कटारिया ने कहा की इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री जी  एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’  का विमोचन किया है । यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्‍य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उर्वरक के परिदृश्‍यों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगी। भाजपा अम्बाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की वो दिन दूर नही जब हिंदुस्तान का छोटे से छोटा किसान अपने पैरो पर खड़ा होकर आगे आएगा l

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में करेंगे हर संभव मदद, खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं देश की शान  :  शिक्षा मंत्री 

सुशील पंडित, रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,   यमुनानगर – 17 अक्तूबर :           

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के गांव खारवन की ज्योति को जगाधरी प्लाईवुड मैन्यूफैकचरर एसोसिएशन के सौजन्य से 1 लाख रुपए की राशि यूरोप (टर्की) में होने वाले वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में खेलने के लिए दिलवाई गई है।

            ज्योति बिटिया ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप यूके में सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया था,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आगामी खेलों के लिए ज्योति बिटिया को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छे तरीके से खेल की तैयारी करो ,आप की पूरी सहायता की जाएगी, आप अपना पूरा ध्यान मैडल जीतने पर केन्द्रित करो,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि  हरियाणा भाजपा सरकार की खेल नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही है और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।  

            आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, हरियाणा के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने जितने मेडल जीते है उसमें अधिकांश खिलाड़ी हरियाणा से संबंधित होते हैं और यह संभव हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है।

            इस दौरान प्रधान सतीश चौपाल,भाजपा नेता निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार रूबी शर्मा व उनके समर्थकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सुशील पंडित, रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,   यमुनानगर – 17 अक्तूबर :           

            जिला परिषद के सदस्य के रूप में वार्ड नं9 से रूबी शर्मा के समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी श्रखला में यमुनानगर वार्ड नंबर 9 क गांव देवधर में मनीष कश्यप और बृजभूषण शर्मा अपने साथियों के साथ बसपा पार्टी की उम्मीदवार रूबी शर्मा के लिए की घर घर जाकर वोट औऱ सपोर्ट करने की अपील की जा रही है।

            आज गाँव देवधर के अलावा अन्य कई गांवों का दौरा किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बसपा के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप ने बताया कि वार्ड नं 9 के लोगों का रुझान पहले की तरह इस बार भी बहुजन समाज पार्टी में दिखाई दे रहा है।

            चुनाव की घोषणा होने के बाद अन्य राजनैतिक दलों के द्वारा भी लुभावने वादे किए जा रहे हैं परंतु मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस औऱ भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को लोग भली भांति जान चुके हैं तथा एक बेहतर विकल्प के रूप में बसपा उम्मीदवार रूबी शर्मा को देखा जा रहा है। मनीष ने कहा कि सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर कार्य करने वाली बसपा सभी वर्गों की हितैषी पार्टी है और यह क्षेत्र शुरू से ही बसपा का गढ़ माना जाता है।

            रूबी शर्मा की ईमानदार और स्वच्छ छवि को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लोग एक स्वर में उनका सहयोग करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण आज हर वर्ग दुखी हैं और भाजपा द्वारा किए गए दावों की पोल खुल चुकी है। ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि इस जनसंपर्क अभियान में पार्टी के साथ साथ 36 बिरादरी का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जनता रूबी शर्मा को जिला परिषद के सदस्य के रूप में देख रही है।

            शर्मा ने कहा कि लोगों के स्नेह और सहयोग से निश्चित रूप से रूबी शर्मा भारी मतों से विजयी होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            प्रधानमंत्री दफ्तर ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:45 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे।इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी।  बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे जिनमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। 

            महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और इसके कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है।लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है – यह आखिरी बार 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के समारोह के साथ नई दिल्ली में 2022 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था  महासभा को भारी बहुमत से  यह आयोजन पूरी दुनिया को भारत की कानून और व्यवस्था प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।

             इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी और महासचिव श्री जुर्गन स्टॉक, सी.बी.आई. निदेशक भी मौजूद रहेंगे।

बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने पर 24,030 रुपए जुर्माना वसूला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक डा. सीमा शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुदीप सिंह के निर्देशानुसार मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर अजय हांडा की अगुआई में कल रविवार को फोर्ट्रेस टिकट चैकिंग मक्खू रेलवे स्टेशन पर किया गया।

            इस दौरान मक्खू रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों जम्मूतवी एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, पैसेंजर तथा डी.एम.यू .ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के टिकट चेक किये गए। इस दौरान प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों की टिकट जाँच की गई। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 70 यात्रियों से कुल 24,030 रूप‌ए वसूल किए गए। चैकिंग टीम में 8 टिकट चैकिंग स्टाफ शामिल थे। उन्होंने आने-जाने वाले यात्रियों से वार्तालाप किया और उनको “यूटीएस ऑन मोबाइल एप”  के बारे में जागरूक किया।

             “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” से अनारक्षित टिकट लेने पर समय के साथ-साथ धन की भी बचत होती है। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे स्टेशन को साफ़-सुथरा बनाए रखने में रेलवे की सहयोग करें।मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट लेकर यात्रा करना कानूनन जुर्म है। अतः उन्होंने यात्रियों / एम.एस.टी. टिकट धारकों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।

            यात्री यात्रा के दौरान अपने साथ वैध पहचान पत्र रखे, अगर किसी यात्री के पास वैध पहचान पत्र न हो तो उसे बिना टिकट माना जाएगा । उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सतत रूप से जारी रहेगा।

दुनिया आज मानती है कि भारत के चमकने का समय आ गया है : पीयूष गोयल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया को प्रतिभा, पैमाने और कौशल का अपराजेय मेल प्रस्तुत करता है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), चेन्नई में नॉलेज पार्ट का दौरा करने के बाद छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।श्री गोयल ने कहा कि आईआईटी-चेन्नई का परिसर वास्तव में उत्कृष्ट है। यह कला का एक हिस्सा है क्योंकि अकेले विज्ञान इस जगह को परिभाषित नहीं कर सकता। उन्होने साथ ही कहा कि विज्ञान विचार को वास्तविकता में बदलता है, वहीं कला आपके विचार का हिस्सा है जो हमारी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं के सरल समाधान लाने में भी मदद करती है।

            मंत्री ने भारत की अपार नवाचार क्षमता के बारे में बात की और कहा कि दुनिया भी वहन योग्य मूल्य पर लंबी अवधि तक चलने वाली और नई तकनीकों के साथ जुड़ना चाहेगी और वे इसके लिए भारत की ओर हमारे नवाचारों और प्रतिभाओं के कारण देखेंगे। उन्होंने कहा, “लंबे समय तक चलने के योग्य, ऊर्जा दक्ष, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ भारत का विनिर्माण कौशल, यहां विकसित हर नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए एक बड़ा बाजार है”।     

            गोयल ने कहा कि भारत  एक अरब से अधिक लोगों के साथ एक विशाल बाजार पेश करता है जो अब टेलीविजन और स्मार्ट फोन के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आकांक्षाएं रखने वाली सबसे बड़ी आबादी है।

            माननीय मंत्री ने कहा कि आज दुनिया मानती है कि भारत के चमकने का समय आ गया है।उन्होंने कहा कि भारत का जनसांख्यिकीय लाभांश, हमारी बड़ी युवा आबादी एक अन्य कारक है जो हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देश आज हमारा साथ चाह रहे हैं और भारत की प्रतिभाओं और कौशल की वजह से हमारी ओर आकर्षित हैं।

            छात्रों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि देश हमारे युवाओं और हमारे छात्रों के हर योगदान का आभारी रहेगा। उन्होंने महसूस किया कि भारत में आकांक्षाएं रखने वाली बड़ी जनसंख्या उन्हें बड़े पैमाने पर कारगर कारोबार को हासिल करने में, उनके दौरान तैयार की जा रही नई तकनीकों को क्षमता देने, और उत्पादित कार्य को आर्थिक रूप से लाभदायक बनाने में मदद कर सकती है।

            गोयल ने छात्रों से एक स्पष्ट सोच और बड़ी महत्वाकांक्षा रखने का आग्रह किया। “एक देश के रूप में हमारे पास बड़े, असर डालने वाले, निर्भीक लक्ष्य होने चाहिए। यह ‘भाग’ को संक्षिप्त करता है। हम सभी को इस यात्रा में भाग लेने की जरूरत है क्योंकि हम एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में काम करते हैं और इस लक्ष्य की ओर सामूहिक रूप से दौड़ते हैं”, उन्होंने कहा। मंत्री ने कहा कि नवाचार प्राथमिक, सरल सोच है जो कई प्रकार की समस्याओं के समाधान की ओर ले जाती है जो हमारे देश और दुनिया की मदद कर सकती है और छात्र इन समाधानों में बहुत योगदान दे सकते हैं। जैसा कि हम आजादी का अमृत काल में अपना रास्ता बनाते हैं, ये 25 साल भारत और उसके भविष्य को परिभाषित करने जा रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक -61 का किया उद्घाटन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक – 61 बीओबीआरएनएलएचएसएम 1 का उद्घाटन किया।

            रेक का गंतव्य बिलासपुर है।यह मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए एक समर्पित प्रयास है क्योंकि इसे आरडीएसओ, हिंडाल्को और बेस्को वैगन के सहयोग से स्वदेशी रूप से पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है।एल्यूमिनियम रेक की विशेषताएं:अधिरचना पर बिना वेल्डिंग के पूरी तरह से लॉकबोल्टेड निर्माण।टेयर सामान्य स्टील रेक से 3.25 टन कम है,180 टन अतिरिक्त वहन क्षमता है जिसके परिणामस्वरूप प्रति वैगन उच्च थ्रूपुट है।उच्च पेलोड टू टेयर अनुपात 2.85। कम किए गए टायर से कार्बन फुटप्रिंट कम हो जाएगा क्योंकि खाली दिशा में ईंधन की कम खपत और भरी हुई स्थिति में माल का अधिक परिवहन होगा। एक एकल रेक अपने जीवनकाल में 14,500 टन से अधिक सी.ओ.2 बचा सकता है।80 फीसदी रेक का पुनर्विक्रय मूल्य है।लागत 35 फीसदी अधिक है क्योंकि अधिरचना सभी एल्यूमीनियम है।

            उच्च संक्षारण और घर्षण प्रतिरोध के कारण कम रखरखाव लागत।लौह उद्योग निकेल और कैडमियम की बहुत अधिक खपत करता है जो आयात से आता है। इस लिए एल्युमीनियम वैगनों के प्रसार के परिणामस्वरूप कम आयात होगा। वहीं, यह स्थानीय एल्युमीनियम उद्योग के लिए अच्छा है।