नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचण्डीगढ़ – 17 अक्टूबर :

            राम दरबार में वार्ड पार्षद नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके न होने से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे व पिछले निगम चुनावों में ये एक मुद्दा भी था। आम आदमी पाटी की वार्ड नंबर 19 से पार्षद नेहा मुसावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वायदे के अनुसार अपने पहले ही साल में बस शैल्टर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया है, जो कि पिछले 5 साल से नहीं बन पाया था। बीते वर्ष आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर भारी रोष प्रदर्शन भी किया था। 


            नेहा मुसावत द्वारा बार-बार अधिकारियों को रामदरबार निवासियों की समस्या से अवगत कराया गया व यह मुद्दा प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के समक्ष भी उठाया जिस पर आखिरकार अधिकारियों ने इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल इस और ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। अब रामदरबार निवासियों को नए बस शैल्टर की सुविधा जल्द ही मिलेगी। निर्माण कार्य आरम्भ होने के मौके पर नेहा के के साथ ममता नागरवाल, गौरव मचल, सुनील कुमार टांक, ममता, किरन, डिंपल, मदीप कालड़ा, शुभम, सागर आदि भी मौजूद रहे।

सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने किया मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड इंडिया को सम्मानित

  • पंचकूला का कर रही नाम रौशन सौम्या ठाकुर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददातापंचकूला – 17 अक्टूबर :

            एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया ,फाउंडर सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कांटेस्ट में  भारत का प्रतिनिधित्व कर रही  सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया। 

            भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता अक्तूबर में मैक्सिको स्थित रोसारिटो में होने जा रही है। इसमें भारत सहित ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, मलेशिया, नीदरलैंड, स्पेन, रूस और यूक्रेन सहित लगभग 30 अन्य देश भाग ले रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल व चांदी का सिक्का व कुछ धनराशि  देकर सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया गया । भाटिया ने बताया कि यह फाउंडेशन उनकी माँ की याद व नाम पर है ,  व उनकी प्रेरणा से   कभी न हारने व मुश्किलों को अवसर के रूप में लेने की  सोच ही हमारी सफलता का राज है।

            पंचकूला सेक्टर 20 की सौम्या मोहाली स्थित एक निजी कंपनी के साथ एक एचआर प्रोफेशनल के रुप में कार्यरत हैं और साथ ही अपने ब्यूटी पैशन को भी संतुलित कर रही हैं। उन्होंने पंचकूला के स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रहीं। पिता राजिंदर सिंह एक्साइज विभाग से रिटायर हैं और मां सरिता ठाकुर गृहिणी हैं।

            सौम्या ने बताया कि मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कॉटेस्ट के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। मैक्सिको सरकार से प्रमाणित जैडिना टाका फाउंडेशन की ओर से इसका आयोजन किया जाता है। कई दौर के इंटरव्यू और मैक्सिको की एक मैगजीन में छपी इंटरव्यू के बाद उसे इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने का मौका मिला।

जीवन में लगातार संघर्ष किया

            सौम्या ने बताया कि वे लोको मोटर डिसेबिलिटी और स्कोलियोसिस से ग्रस्त हैं। इस कारण उनकी टांगों की मांसपेशियां कमजोर हैं और वे शरीर का भार नहीं उठा सकतीं। इसके लिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। बावजूद इसके सौम्या ने जीवन में हार न मानते हुए अपनी शिक्षा पूरी की और अपने माता-पिता पर बोझ न बनते हुए अपने करिअॅर को आयाम दिया। दो साल पहले नौकरी पर जाते समय कार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई थीं।

सरकार से मदद की अपील

            सौम्या ने बताया कि इस तरह के कॉटेस्ट में जाने के लिए लाखों रुपयों की जरूरत होती हैं। ऐसे में कई एनजीओ /संस्थान तो उनकी मदद को सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई  मदद नहीं आयी । उन्होंने अरजोई व निफ्ट के  प्रोफेशनल डिजाइनर व सुनीता भाटिया फाउंडेशन के धन्यवाद किया ।

महिलाओं ने बच्चों की सलामती के लिए रखा  अहोई अष्टमी का उपवास 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

                महिलाओं ने आज किया अहोई अष्टमी का व्रत,यह व्रत करवा चौथ से ठीक 4 दिन बाद तथा दिवाली से 1 सप्ताह पूर्व कार्तिक मास की अष्टमी को मनाया जाता है इसी कारण इस व्रत को अहोई अष्टमी के व्रत के नाम से जाना जाता है, यह व्रत किसी भी प्रकार से करवा चौथ से कम नहीं है क्योंकि इस दिन भी महिलाएं निर्जला व्रत करके अपने बच्चों की लंबी आयु तथा सुख-समृद्धि की कामना करती है।

            जहां करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माना जाता है वहीं यह व्रत मां और बेटे के प्यार को दर्शाता है। इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है, साथ ही साही माता की भी पूजा होती है। इस त्योहार को ज्यादातर उत्तर भारत में ही मनाया जाता है।रिश्मा गर्ग, रितु सिंगला, रीना गोयल , रितु तायल, प्रियंका, तनु, रितु बांसल, नीरू गर्ग, अंजू गर्ग व कमल ने अहोई माता का विधिवत पूजन किया।

            इस अवसर पर रिश्मा गर्ग ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं सायँकाल तारा देखने के उपरांत  उसे अर्घ्य देकर  कुछ खाती – पीती है।

मैमोग्राफी व बोन डेंसिटी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            सेक्टर 26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल में मैमोग्राफी व बोन डेंसिटी जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला की देखरेख में लगाए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में लाभ उठाया। डॉ. कपिला ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर एक महामारी के तौर पर उभर कर सामने आई है। इसलिए इससे बचने के लिए महिलाओं को सतर्क रहना होगा।       

आध्यात्म एंव मानवता का दिव्य संगम – 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियाँ हर्षोल्लास के साथ शुरू ‌‌

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो –  17 अक्तूबर :

            विश्वभर के सभी प्रभु भक्तों के लिए वार्षिक निरंकारी संत समागम भक्ति, प्रेम एवं मिलवर्तन का एक ऐसा अनुपम स्वरूप है, जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होकर आलौकिक आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं। इसी दिव्यता की अविरल श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम दिनांक 16 से 20 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा, हरियाणा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में प्रभु भक्त सम्मिलित होकर सत्गुरु माता जी के पावन आशीष प्रवचनों को श्रवण करेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

            वार्षिक निरंकारी संत समागम की प्रतीक्षा प्रत्येक निरंकारी भक्त को सदैव ही रहती है। हर वर्ष ही भक्तजनों को इन दिव्य संत समागमों में सम्मिलित होने की उत्सुकता बनी रहती है ताकि वह इन सेवाओं में अपना तुच्छ योगदान देकर भरपूर आनंद प्राप्त कर सके।

            इस समागम में जैतो, कोटकपूरा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब समेत जोन फीरोजपुर से हजारों की सख्या में प्रभु भक्त सम्मिलित होगे। इस वर्ष का संत समागम स्वयं में विशेष है क्योंकि पिछले दो वर्षो में केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही सभी भक्तों ने संत समागमों का आनंद प्राप्त किया। इस वर्ष सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में भक्तों को दिव्य संत समागम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। निसंदेह मिशन के इतिहास में यह समागम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा क्योंकि यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम है जिसका आयोजन भव्य एंव विशाल रूप में किया जा रहा है।आज जैतो में प्रेस को जानकारी देते हुए फिरोजपुर जोन के जोनल इंचार्ज एन एस गिल जी और जैतो ब्रांच के मुखी अशोक धीर जी ने बताया कि समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सेवाएं आरम्भ हो चुकी है।

            जैतो और आस पास के गांवों , फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोज़पुर क्षेत्रों एंव पूरे पंजाब समेत दिल्ली एन. सी. आर के अतिरिक्त, अन्य राज्यों से भी संतजन पहुँचकर इन सभी सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं। फिर चाहे वह मैदानों की स्वच्छता हो, ट्रैक्टर की, राजमिस्त्री की, लंगर की सेवा हो अथवा किसी भी प्रकार की कोई अन्य सेवा ही क्यों न हो; सभी संत इन सेवाओं में सम्मिलित होकर हृदय से सत्गुरु का आभार प्रकट कर रहे हैं। इस अवसर पर बच्चे, युवा एवं वृद्ध सभी में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार देखा जा सकता है। आज का युवा वर्ग इस भागदौड़ भरी जिंदगी मंे व्यस्त है, ऐसे समय में निरंकारी मिशन ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी द्वारा युवाओं को आध्यात्म से जोड़ रहा है, जिसका जीवंत उदाहरण यह दिव्य संत समागम है, जिसमें सभी वर्ग के भक्त निस्वार्थ रूप से अपनी सेवाओं को निभाते हुए अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम ‘रूहानियत और इंसानियत संग संग’ विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार तथा कविजन अपने प्रेरक एंव भक्तिमय भावों को व्यक्त करेंगे। ‘रूहानियत के एहसास एंव आधार में ही इंसानियत का भाव निहित है। वास्तविक रूप में जब हम समर्पित रूप मंे निराकार परमात्मा के साथ जुड़ते है तब हमारे अंदर स्वतः ही इंसानियत रूपी दिव्य गुण दृश्यमान होने लगते हैं और हृदय में फिर सभी के लिए केवल परोपकार एंव प्रेम की ही भावना उत्पन्न होती है। सत्गुरू माता जी का भी यही दिव्य संदेश है कि मानव जीवन में रूहानियत एवं इंसानियत का संग-संग होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इनके आगमन से ही वास्तविक रूप में जीवन सार्थक बनता है। यही इस दिव्य संत समागम का उद्देश्य भी है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रोग्रेसिव लॉयर्स को – आपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के चुनाव 

  •   जसबीर सिंह अहलावत ग्रुप ने एकतरफा जीत हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ 17 अक्टूबर :

            पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रोग्रेसिव लॉयर्स कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें जसबीर सिंह अहलावत ग्रुप ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए नौ में से सात सीटों पर अपना परचम लहराया।

लॉ भवन, सेक्टर 37 में हुए इस चुनाव में इनके अलावा सौरभ चतुर्वेदी व दो महिलाओं समेत तीन सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल की, जिनमें चार सदस्य एडवोकेट्स बलजीत सिंह राठी, बलराम सिंह, कमल मोर व शशि यादव शामिल रहे। बलजीत सैनी व बलराज सिंह ने भी कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।

रंजीता मेहता ने बाल दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 17 अक्टूबर :

            जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला ने बाल दिवस 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं का हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने शुभारंभ किया। रंजीता मेहता ने गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों व अभिभावकों का आह्वान किया कि इस तरह की गतिविधियों प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चे भाग लें। रंजीता मेहता ने जिला पंचकूला के 30 स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें रंगोली, कार्ड मेकिंग, क्ले माडलिंग, थाली, कलरा सजावट, दीया, मोमबत्ती की सजावट आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों की सराहना की।


            रंजीता मेहता ने बताया कि बाल कल्याण परिषद की ओर से हर साल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और बाल दिवस पर विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। रंजीता मेहता ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के स्किल में निखार आता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर 2022 तक ब्लू बर्ड स्कूल हाई स्कूल में,  20 से 21 अक्टूबर को प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहड़ी मार्किट सेक्टर 9. पंचकूला में किया जायेगा।

            मंडल स्तरीय (अंबाला कुरुक्षेत्र पंचकूला और यमुनानगर) प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर तक प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहसी मार्किट सेक्टर 7 पंचकूला में किया जाएगा, जिसमे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चे भाग लेंगे।

            इस मौके पर ब्लू बर्ड हाई स्कूल के फाउंडर रवि भटनागर, निदेशक विभु भटनागर, प्रिंसिपल वंदना भटनागर, कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी  तथा परिषद का स्टाफ उपस्थित रहा।

रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            विकास नगर, मौलीजागरां में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे की सातवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को अन्न  वितरण किया।

            रौनक़ सेवा फ़ाउंडेशन समय समय पर ज़रूरतमंदों व ग़रीब, बेसहारा लोगों की मदद के लिए अन्न वितरण, वस्त्र, व लंगर वितरण के कार्यक्रम आयोजन करती रहती हैं।

            इस मौके पर रामबाबू कुमार, ओम प्रकाश यादव, अजय दुबे, सुषमा, सोनिया पांडेय, शारदा, राजा राम, संदीप, राहुल पाल, नीरज सिंह, अमन कुंद्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 October, 2022

एंटी नारकोटिक्स टीम नें हैरोईन तस्कर को किया गिऱफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 16.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिकन्दर पुत्र मोहन लाल वासी खडग मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.10.2022 को एटीं नारोक्टिल सेल की टीम नशे की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित खडक मगोंली की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर भाग कर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नामपता सिंकदर पुत्र मोहन लाल वासी खडक मंगोली पुराना पंचकुला उम्र 35 साल बताया जिसकी की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.45 ग्राम बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस धारकों से हथियार जमा करवानें हेतु अपील :- डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों को लेकर, कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर तथा रायपुररानी क्षेत्र में लाइसेंस धारको से हथियार जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि चुनावों को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी लाइसेंस धारक अपनें-अपनें हथियार नजदीकी थाना में जमा करवाएं ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर, रायपुरानी क्षेत्र में थाना प्रभारियो से भी निर्देश दिए गये कि थाना अधीन क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है या जिन्होंने लाइसेंसी हथियार रखे हुए हैं, उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाये जायें ।  चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए । पुलिस उपायुक्त  ने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर कसी नकेल, 34 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह कें सख्त निर्देशानुसार जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो फैलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत त्यौहारों के सीजन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा, शराब पीना तथा शराब पीकर हुंडदगंबाजी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिनों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

            गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज पुत्र राम इकबाल वासी गांव महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला , शन्भू गोस्वामी पुत्र मुकरधन गोस्वामी वासी गाँव महेशपुर सेक्टर 21, अशोक वालिया पुत्र कंवर वालिया वासी सेक्टर 21- ए पंचकूला, महेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी सेक्टर 26 पंचकूला, अजय यादव पुत्र मुन्सी राम यादव वासी एम इन्कलेव ढकौली पंजाब, सतीश कुमार पुत्र देवा सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला, हरिष पुत्र जसपाल वासी गाँव ककरोली जिला यमुनानगर, मनोज कुमा राम बहादूर वासी फूलबग जिला मोतीहार बिहार, कैलाश पुत्र नामी चंद वासी राधा स्वामी कालौनी फाजिल्का पंजाब,शशिकांत वासी सेक्टर 21, नितिन गैकवाड वासी सेक्टर 21, प्रफूल त्यागी वासी सेक्टर 21 पंचकूला, सुशील कुमार वासी चन्द्रभान वासी आशियाना सेक्टर 20, रवि पुत्र मोती राम वासी फेस आशियाना सेक्टर 19 पंचकूला, वेद राम पुत्र मेवा राम वासी आशियाना सेक्टर 19, इक्बाल पुत्र रघुबीर सिंह वासी डेराबस्सी, देवेन्द्र वासी गाँव भगवाल डेरा बस्सी, सलीम शाह वासी शिव कालौनी रामगढ, दीपक तिवांरी गाँव मदन पुर, महिपाल वासी मदनपुर पंचकूला, अरविंद सिंह पुत्र रणबीर सिंह वासी गाँव कुरमपुर बदाँयु उतर प्रदेश, अशोक बुध सेन वासी गाँव सरांय जिला बदाँयु उतर प्रदेश, देवेन्द्र पुत्र राधे श्याम वासी हाल किरायेदार गाँव रामगढ पंचकूला, अशोक पुत्र हरदयाल वासी गाँव अली गंज बरैली उतर प्रदेश , मनोज कुमार वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ , आशिष कुमार वासी मेखु लाल वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ, दिनेश पुत्र विजय कुमार वासी सेक्टर 06 मन्सा देवी काम्पलेक्स सेक्टर 06, मौहम्मद इरफान पुत्र मौहम्मद रहीश वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सलमान खान पुत्र इरसाद खान वासी सोलन हिमाचल प्रदेश, रविन्द्र पुत्र सुरजपाल वासी गाँव लरहोंडी पिन्जोर तथा चन्द्रपाल पुत्र रुलदा वासी ककराली रायपुररानी पंचकूला, सुमित पुत्र मिश्री शर्मा वासी कालका, प्रवेश पुत्र गौरान शर्मा हाल कालका मार्किट पंचकूला तथा संतोष पुत्र बाल किशन वासी फेस-2 बापूधाम कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।

            पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शहर में त्यौहारो के सीजन को लेकर पुलिस द्वारा गस्त पडताल बढा दी गई है बार्डर नाकों पर आनें जानें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की शरारत इत्यादि करता पाया गया या कार इत्यादि में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

बरोदा से शुरू हुई बदलाव की बयार आदमपुर में ले चुकी है तूफान का रूप- हुड्डा

  • आदमपुर में कांग्रेस को मिल रहा है जबरदस्त प्यार व जनसमर्थन, बड़ी जीत तय- हुड्डा
  • विकास के नाम पर वोट मांग रहा है विपक्ष, सरकार के पास गिनवाने के लिए नहीं एक भी काम- हुड्डा
  • जनता को कुशासन की चक्की में पीसने वाली सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का मौका है आदमपुर उपचुनाव- हुड्डा 
  • आदमपुर में बच्चे अपने स्कूल, बुजुर्ग पेंशन, युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं संघर्ष- हुड्डा
  • अध्यक्ष पद पर पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाकर शानदार उदाहरण पेश कर रही है कांग्रेस- हुड्डा
  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है ऐतिहासिक समर्थन- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  17 अक्टूबर  :  

            पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। बदलाव की जो बयार बरोदा से चलनी शुरू हुई थी वह आदमपुर पहुंचते-पहुंचते तूफान का रूप ले चुकी है। इस उपचुनाव में महज वोटिंग की औपचारिकता बाकी है। क्योंकि आदमपुर की जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है।

            हुड्डा आज चंडीगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत तमाम वरिष्ठ नेता व डेलिगेट्स उनके साथ मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आदमपुर में बीजेपी-जेजेपी सरकार की स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है। क्योंकि, साढ़े 8 साल सत्ता से दूर होने के बावजूद विपक्षी कांग्रेस तो आज भी अपने काम के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि, सत्ता में विराजमान बीजेपी के पास बताने के लिए एक भी काम नहीं है। उपचुनाव में जुमलेबाजी और विकास के बीच मुकाबला होगा। इसमें निश्चित तौर पर विकास की जीत होगी।

            भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर की जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वह चुनाव में कांग्रेस की जीत के पार्टी पूर्ण आश्वस्त हैं। हर गांव में कांग्रेस को भरपूर प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है। पूरे हरियाणा समेत आदमपुर का हर तबका मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। हालात यह हैं कि आदमपुर के बच्चे अपने स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बुजुर्ग अपनी पेंशन बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान अपनी फसल के खराबे का मुआवजा और एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं और व्यापारी व आम जनता अपराध के साए में जी रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग आदमपुर उपचुनाव को एक मौके की तरह देख रहे हैं। जनता के सामने इस बार कुशासन की चक्की में पीसने वाली सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का बड़ा मौका है।

            राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी और फिर हरियाणा में दाखिल होगी तो नजारा देखने वाला होगा। लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा में कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

            अध्यक्ष पद चुनाव पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंतरिक लोकतंत्र का शानदार उदाहरण पेश कर रही है। क्योंकि, देश में शायद कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो अपने अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिए करती है। अन्य दलों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है।

            एसवाईएल मसले पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक को हुड्डा ने गैर-जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आने के बाद ऐसी बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता। हरियाणा और केंद्र में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।