रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 अक्तूबर :
गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने बाबा नामदेव भवन जैतो में एक इंटर स्कूल यूथ फेयर का आयोजन किया। इस युवा मेले में क्षेत्र के 25 स्कूलों के लगभग 250 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल की सीनियर वर्ग पगड़ी प्रतियोगिता में नवसंगीत सिंह ने प्रथम, सुंदर लेखन प्रतियोगिता में गुरजोत सिंह ने द्वितीय, एकनूर कौर ने तृतीय स्थान व कविता प्रतियोगिता में नवजोत कौर ने प्रथम, अर्शीन कौर ने पेंटिंग में कौनसोलेशन प्राइज जीता।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमानत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर कविता प्रतियोगिता में खुशदीप कौर ने दूसरा, जसप्रीत सिंह ने दूसरा और गुरलीन कौर ने सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल की छात्राओं नवजोत कौर व एकनूर कौर ने क्विज में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी भी हासिल की।
नैतिक शिक्षा परीक्षा में मनमीत कौर को दूसरा स्थान गगनदीप सिंह, सुमनदीप कौर और गुरसिमरन कौर का नाम मेरिट लिस्ट में आया। इन प्रतियोगिताओं में जगह पाकर विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।
इस शानदार जीत के मौके पर स्कूल के प्राचार्य निखिल गांधी और कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता जी ने अभिभावकों, छात्रों और सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही बच्चे अपनी छिपी प्रतिभा को निखारकर हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयांँ हासिल कर सकते हैं और सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने विजेता छात्रों की सराहना की और उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।