कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्तूबर :
जिला जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर ने बताया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार जिला जेल यमुनानगर में सर्वप्रथम प्रात: काल में बन्दियों व जेल सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त प्रभात फेरी निकाली गई।
जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर श्रद्घा सुमन अर्पित कर रन फार युनिटी निकाली गई। जिसमें लगभग 430 से अधिक बन्दियों, जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ में भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए।
जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्रता के बाद देश की सभी रियासतों को एक करने का कार्य किया और सभी को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों बारे सभी बन्दियों, जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों को अवगत कराया तथा एकता-दिवस की सामूहिक शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
सभी बन्दियों द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी बन्दियों को आपसी भाई-चारा कायम करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिहं उप अधीक्षक जेल, सत्यप्रकाश शर्मा उप निरीक्षक बी.एस.एफ., सुरेशपाल व दर्शन लाल उप सहायक अधीक्षक जेल सहित जेल स्टाफ, लगभग समस्त बन्दीगण तथा बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।