समर्पित सेवक जी के निवास स्थान पर हुआ प्रभातफेरी का आयोजन
काली कमली वाला मेरा यार है भजन पर झूमे श्रद्धालु
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्तूबर :
पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडल टाउन यमुनानगर में समर्पित सेवक जी के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और भव्य स्वागत किया गया पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये।
पूज्य ज्वाला माता जी ने प्रवचनों के दौरान बताया की हमें निंदा चुगली से बचना चाहिए और ज्यादा समय प्रभु भक्ति में देना हमारे लिए फायदेमंद है पूज्य माता जी ने कहा की परम पिता परमात्मा एक है और हमारी सोच ने अलग अलग मजहब बना रखे है सभी संतो महापुरषो का हमे आदर सम्मान करना चाहिए मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में ज्वाला प्रेमियों के घर प्रभात फेरियों का आयोजम किया जा रहा है और दिनक 13 नवंबर 2022 को पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर यमुनानगर से पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।
शाकुम्भरी देवी मंदिर में विशाल सत्संग प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पर ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है।
प्रभातफेरी में ज्वाला प्रेमियों ने माता जी के मुखारबिंद से गए भजनो का आनंद लिया और काली कमली वाला मेरा यार है भजन पर खूब झूमे