Wednesday, January 15

पुलिस शहीदो की याद में चलाए जा रहे कार्यक्रमो का समापन, डीसीपी नें 20 भागीदारी को किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस की तरफ से चलाएं जा रहे दस दिवसीय अभियान (21 से 31 अक्तूबर) के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का समापन करते हुए एक पुलिस शहीदो की याद में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस समापन अवसर पर इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर,इन्सपेक्टर नेहा चौहान थाना प्रभारी महिला थाना पंचकूला, निरिक्षक दयान्नद, उप.नि. गुलाब सिंह पुलिस चौकी प्रभारी मौली, टीएसआई शिवकुमार, लाइन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, उप.नि. प्रिया, एएसआई शिवानी, एएसआई सुनिता देवी, महिला मुख्य सिपाही हरप्रीत कौर, सविता धीमान, अनुप शर्मा पारस अस्पताल, भूमिका, अर्पिता, कूहू, दीपक मल्होत्रा पारस अस्पताल, यशपाल सिंह (बिग दवा बाजार), तथ हरगूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिन्होने इस दिवसीय अभियान में अपना बढ-चढ कर सहयोग करते हुए सफल बनाया ।

पिकअप गाडी चोरी के मामलें में,1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावते के नेतृत्व में पिक अप गाडी चोरी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपेन्द्र विन्य पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गाँव बलवा मध्यापुर बिहार हाल मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना मन्सा देवी में सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित दीपेन्द्र उर्फ विपन पुत्र महेन्द्र शर्मा वासी गाँव बलवा जिला मध्यपुरा थाना घिलाड बिहार हाल किरायेदार शास्त्री नगर किशनगढ रोड मनीमाजरा चण्डीगढ जिसके पास एक चोकी की पिकअप गाडी है जिसको वह कम कीमत पर गाडी को बेच रहा है । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर उपरोक्त व्यकित को गाडी सहित काबू किया जिसके पास गाडी बारे पुछताछ की जिस बारे आरोपी को गाडी के कागजात पेश ना कर सका जिसको वह करीब 2-3 महिनें पहले पजांब से चोरी करके लेकर आया था जिस पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए घूम रहा था ।

आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379, 411, 473 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार करके आरोपी के पास से चोरी की गाडी को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस शहीदो की याद 21 अक्तूबर से 31 अक्तबूर तक दस दिवसीय अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे बढाते हुए आज दिनांक 31 अक्तूबर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह 06.30 ए.एम पर सेक्टर 05 पंचकूला में रन फॉर यूनिटी मैराथान का आयोजन किया जाएगा । इस रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो नें भाग लेकर राष्ट्रीय एकता की भावना बनाएं रखनें हेतु दिया सन्देश।

                  इस अवसर पर  एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि राष्ट्रीय एकता ही वह भावना है जो विभिन्न धर्मो, सप्रंदायों, जाति, वेश- भूषा, सभ्यता एंव सस्कृति के लोगो को एक सूत्र में पिरोए रखती है और अनेकता में ही एकता है क्योकि एकता में बहुत बल है यह राष्ट्रीय की हर समस्या का हल है ।

 इस अवसर पर थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य स्पोर्टस यूथ भी शामिल रहें ।