Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 31 अक्टूबर

            आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल, सेक्टर 20-बी, चंडीगढ़ में स्वस्थ और स्वच्छता भोजन और सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र ने स्वादिष्ट और सेहतमंद फ्रूट चाट, भेल पुरी सलाद ड्रेसिंग और सैंडविच बनाने का भरपूर आनंद लिया।उन्होंने काटना, मिलाना और निचोड़ना भी सीखा। 

            स्कूल की  प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने बेहतरीन व्यंजनों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया।  विजेता थे दक्ष, तंजिल, प्राची, इशिका।