छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने की ली शपथ
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरुष जयंती
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्तूबर :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में एनएसएस यूनिट तथा 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट ने संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस मनाया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
डॉ जैन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए लौह पुरुष भी कहा जाता है।
उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि उन्होंने भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। आज भारत वर्ष उनकी जयन्ती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप मना रही है। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स रन फार यूनिटी में भाग लिया और एकता व भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में 14 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय पाल कौशिक, एडम ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा, सूबेदार मेजर सूरम सिंह, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ शिखा सैनी, अनमोल ने सहयोग दिया।