Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली  –  31 अक्टूबर : 

            मोहाली के सेक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विवेक हाई स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के 8वें एडीशन के पांचवे दिन लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ के बीच अंडर 12 लडक़ों की टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच इस कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेला गया। लर्निंग पाथ्स स्कूल ने मैच को 19-18 से जीत लिया। लर्निंग पाथ स्कूल के गुरप्रताप ने अपनी टीम के लिए 08 अंक हासिल किए।

            तीसरे स्थान के लिए खेले गए अंडर 14 लडक़ों के मैच में सौपिन्स स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 40-04 के बड़े अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए साकेत ने 16 अंक बनाए। इसी वर्ग के सेमीफाइनल में वाईपीएस मोहाली ने मोहाली के शेमरॉक स्कूल को 21-11 से हराया। विजेता टीम के लिए सिमरनजीत ने 12 अंक हासिल किए।

            वहीं अंडर 14 गल्र्स कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच मैच में वाईपीएस स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल चंडीगढ़ को 29-16 से हराया। विजेता टीम के लिए अमितोज ने 13 अंक बनाए। अंडर 14 गल्र्स के सेमी फाइनल के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल, चंडीगढ़ पर 29-15 से जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए प्रभुगुण ने 17 अंक हासिल किए। सेमीफाइनल में खेले गए एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस मोहाली को 24-14 से हराया। विजेता टीम के लिए काशवी ने 7 अंक बनाए।

            अंडर 16 बॉयज कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए मैच में लर्निंग पाथ्स स्कूल ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 54-33 से हराया। विजेता टीम के लिए गुरकंवर ने 41 अंक हासिल किए। अंडर 16 लडक़ों के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने वाईपीएस मोहाली को 52-47 से हराया। विजेता टीम के लिए प्रागुन ने 17 अंक बनाए।

            इसी कैटेगरी के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल को 49-43 से हराया। विजेता टीम के लिए उदीश ने 21 अंक बनाए। अंडर 16 के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 15-14 से हराया। विजेता टीम के लिए फाल्गुन ने 05 अंक बनाए।