Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली – 29 अक्टूबर :

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा युवा बैठक का आयोजन उनके परिसर में किया गया ।

घटनाओं में प्रेरक भाषण, सफलता की कहानियां और परिवर्तन के प्रशंसापत्र शामिल किये गए। इसके बाद लड़कियों और लड़कों के लिए खेलो का आयोजन भी किया किया गया ।  
आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि एएमएफ इन आयोजनों को युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर और ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन के दबाव से दूर रखने के लिए आयोजित करता है।