Wednesday, January 15

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29 अक्तूबर :

            कल रात को ज़िला फ़रीदकोट के मत्ता गाँव के पास कुछ दुष्टों ने एक कलंकित करने वाली घटना को अंजाम देते हुए गौवंश पर अत्याचार करते हुए रात के अंधेरे में ट्रक से गौ वंश को गाँव में फैंक कर भाग गए । इस घिनौनी हरकत से एक गौवंश के साथ उसके गर्भ में पल रहे बछड़े की भी मृत्यु हो  गई तथा और कई गौवंश दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे उनकी सम्भाल करते हुए स्थानीय समाजसेवी संस्था के लोगो तथा स्थानीय लोगो ने उपचार की कार्यवाही की।

            इस घटना को लेकर पंजाब भाजपा गौ रक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला ने इस कलंकित करने वाली घटना बताते हुए कहा की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।

            पंजाब में और ख़ासकर ज़िला फ़रीदकोट में लगातार गौ वंश पर अत्याचार होना और हमला होना बहुत निंदनीय है। इस से पहले भी गौ तस्करी के लिए गौ वंश के ऊपर अत्याचार करने वाले अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

            पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख़्त से सख़्त सजा दे। और आगे से ऐसी घटना फिर ना हो सके इसको यक़ीनी बनाए ।