–प्रोड्यूसर मीनार मल्होत्रा की जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज करेगी आए आम लोगों को सावधान
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
फर्जी ट्रेवेल एजेंट विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगते है और उनको मुसीबत में फंसा देते हैं। देश की इस बड़ी समस्या की कुछ ताज़ी घटनाओं से प्रेरित ऐसी ही सीरीज है राहदारियाँ। जिसे आम लोगो को सावधान करने के उद्देश्य से लेकर आएं हैं प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक मीनार मल्होत्रा।
वेब सीरीज राहदारियां उन फर्जी एजेंट माफिया पर आधारित है जो झूठे वीजा और शादी के नाम पर लोगों को ठगते हैं व इनसे कैसे बचना चाहिए। इस सीरीज की खूबी है कि इसको पंजाब के भुक्तभोगी युवाओं की स्टडी करके तैयार किया गया है बताया मीनार मल्होत्रा ने ।