न्यू लेक का दौरा करके शेष रहती तैयारियों का जायजा लिया पीडब्ल्यूए के संयुक्त सचिव गुप्ता ने

  • नहाए-खाए के साथ छठ पर्व शुरु

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            नहाए-खाए के साथ आज छठ पर्व शुरु हो गया है। 30 अक्टूबर की शाम डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि 31 को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पर्व का समापन हो जाएगा। शहर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक में भी व्रतियों के लिए विशेष इंतज़ामात किये गए हैं।

            पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन (पीडब्ल्यूए) के संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने न्यू लेक पर त्यौहार की शेष रहती तैयारियों का जायजा लिया व ड्यूटी पर तैनात जेई लाल बिहारी का ध्यान कुछ कमियों की और दिलाया व अधिकारियों से भी इस बाबत फोन पर बात की। सुनील गुप्ता ने बताया की न्यू लेक पर डीजीपी प्रवीर रंजन व नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा, महापौर सरबजीत कौर, आईजी आरके सिंह व शहर की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेतागण व पार्षद पधारेंगे।


            उल्लेखनीय है कि न्यू लेक पर हर साल 40 से 50 हजार व्रती पहुंचते हैं।