रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 अक्तूबर :
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने रुपए 205.03 करोड़ मूल्य की परिसंपत्तियों की ई – नीलामी बिकी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उत्तर रेलवे के सभी पाँचो मण्डलो ने समय पर परिसंपत्तियों का विवरण तैयार कर इसकी ई – नीलामी हेतू बोली लगाने वाले क्रयेतायों को प्रोसाहित कर इसकी यथा समय ई – नीलामी के सुनिश्चित करने मे अपना सम्पूर्ण प्रशंसनीय योगदान किया है ।
मण्डल द्वारा की गई ई – नीलामी का विवरण निम्मवत है:-
- अंबाला मण्डल – 31.47 करोड़ रूपए,
- दिल्ली मण्डल – 115.70 करोड़ रूपए,फ़िरोज़पुर मण्डल – 29.08 करोड़ रुपए
- लखनऊ मण्डल – 11.51 करोड़ रूपए
- मुरादाबाद मण्डल – 17.26 करोड़ रूपए
उत्तर रेलवे ने दूसरे स्थान पर रही पश्चिम रेलवे पर 17.70 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रही मध्य रेलवे पर 18.32 करोड़ रुपये की बढत कायम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।