- कैबिनेट मंत्री द्वारा गाँव तारापुर माजरी में कुश्ती मुकाबले प्रोग्राम में शिरकत
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायत निवारण कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने गुरूवार को जि़ला एस.ए.एस. नगर के गाँव तारापुर माजरी में ग्राम पंचायत और कुश्ती समिति द्वारा करवाए गए 10वें विशाल कुश्ती मुकाबले प्रोग्राम में शिरकत की। यहाँ पहुँचने पर ग्राम पंचायत और कुश्ती समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार यत्नशील है। उन्होंने कहा कि पंजाब को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने और नौजवानों को नशों से दूर रखने के लिए लोक हित में कई फ़ैसले लिए गए हैं। अनमोल गगन मान ने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है और सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख़्त कदम उठाए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गाँव तारापुर माजरी में कैंप लगाकर लेबर कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे श्रम विभाग के अधीन सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुँच सके। उन्होंने बताया कि खरड़ विधान सथा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा 6 पुलों को मंज़ूरी दी गई है, जिनका निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा गाँव-वासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री को अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया गया, जिसको सुनकर कैबिनेट मंत्री ने जल्द ही सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने तारापुर माजरी में स्थित धार्मिक स्थान लालां वाला पीर की दरगाह पर भी माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत और कुश्ती समिति के सदस्यों के अलावा सब-तहसील माजरी के नायब तहसीलदार श्री करमजीत सिंह खटड़ा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में गाँव-वासी उपस्थित थे।