Sunday, December 22
  • वार्ड नम्बर 9 से श्रीमती सुरेश कुमारी बिट्टू चौधरी देवधर ईमानदार मेहनती उम्मीदवार है:- कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर – 28 अक्तूबर  :

            पंचायती राज चुनावों के अंतर्गत 30 अक्टूबर को जिला परिषद के उम्मीदवारों का लिए मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जिला परिषद के वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8, 9  व वार्ड 10 के विभिन्न गांवों प्रताप नगर, दसोरा, भीलपुरा, ऊर्जनी, छछरौली ,पंजेटो, मुंडाखेड़ा, मांडखेड़ी ,बोम्बेपुर, कलेसर,कडकौली, खिजरी, भुडकलां, तुगलपुर, लेदाखादर, लेदी, भंगेडा, कुटीपुर, नत्थनपुर, बेगमपुर आदि दर्जनों गाँवो का तूफानी दौरा किया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रतापनगर में जिला परिषद वार्ड नंबर नौ की भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुरेश कुमारी बिट्टू चौधरी देवधर के समर्थन में पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सुरेश कुमारी पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है,भाजपा समर्थित जिला परिषद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वे भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंग,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करें ताकि आपके द्वारा चुने गए भाजपा समर्थित उम्मीदवार आपकी सभी समस्याओं को सरकार के सामने रख सकें और उनका भी यही प्रयास रहेगा कि भाजपा समर्थित चुने गए उम्मीदवारों के साथ मिलकर विकास कार्यों को गति दे सकें।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर नीति और योजना को सही व पारदर्शी बनाकर उसे लागू किया है और ऑन लाईन प्रणाली को अपनाकर सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का लाभ हर वर्ग के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है। समाज व प्रदेश की तरक्की के लिए भाजपा की प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हित में काम किया है।प्रदेश के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री  कंवरपाल ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।