- -खरीद एजंसियां धान का अधिक से अधिक उठान करें सुनिश्चित-उपायुक्त
- -अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 67685 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, 60260 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 अक्टूबर :
उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज बरवाला स्थित अनाज मंडी का दौरा किया और खरीद एजंसियों द्वारा धान की करी जा रही खरीद का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों से बातचीत की और खरीद प्रक्रिया, भुगतान और मंडियों में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने खरीद एजंसियों हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में धान को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए तथा प्रतिदिन धान का अधिक से अधिक उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंडियों से जितने धान का उठान हो चुका है, उसके अनुसार संबंधित किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और खरीद एजंसियों को निर्देश दिये कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 67685 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 60260 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 48250 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 19435 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 41960 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 18300 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 232 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई । इसी प्रकार 27 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 140 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 480 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 600 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।