Sunday, December 22

अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी भाग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 28 अक्तूबर  :

            द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में 5 से 22 अक्टूबर तक आयोजित 41 वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए जिले की शूटर अनन्या त्यागी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया। दिल्ली से लौटने के बाद अनन्या के पिता समीर त्यागी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसने 10 मीटर एयर पिस्टल  इवेंट में क्वालीफाई किया है और अब वह नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी।

            उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनन्या दिसंबर माह में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी और उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि अनन्या नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच व अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।