Wednesday, January 15

पुलिस ने आयोजित कराई एक शाम शहीदों के नाम, किया शहीदों को नमन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की तरफ से शहीदों की याद मे चलाएं जा रहे दस दिवसीय अभियान (21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर) के तहत आयोजित कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढाते हुए शहीदो की याद में आज पुलिस लाईन पंचकूला एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व मे आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मंच का सचांलन एएसआई शिवानी द्वारा किया गया ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार के सदस्यों नें बढ चढ कर भाग लेकर पुलिस शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान का महिमा का बखान किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस से उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें पुलिस शहीदों के नाम गीत प्रस्तुत करके शहीदों को नमन करनें के साथ देश पर बलिदान देनें वालों की महानता बढाई । इसके अलावा कार्यक्रम में महिला एएसआई कर्मजीत, महिला एएसआई शिवानी नें देशभक्ति गीत, पुलिस परिवार के बच्चो नें डांस की प्रस्तुति करके पुलिस शहीदो को नमन किया ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लाइन अफसर बलदेव सिंह, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, सीडीआई अजैब सिंह, टीएसआई शिव कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

पुलिस शहीदों की याद में जवानें व विद्यार्थियों के लिए लगाई हथियारों की प्रदर्शनी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी जिलों में 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन निर्देशो के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में आज पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों तथा लडाकू वाहनों इत्यादि उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई ।

पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जवानों को हथियारों के बारे में विस्तार से सीडीआई अजैब सिंह नें जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में हर जवान को आधुनिक हथियारों की जानकारी होनी चाहिए क्योकि आज की आधुनिक युग में नये -2 तरीके के हथियार आ रहे है उनको सचालिंत करनें , खोलनें तथा बंद करनें के बार में हर जवान को जानकारी दी गई ।

इस मौके पर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि 21 अक्तबूर का दिन उन दस पुलिस वालों पर समर्पित है जो 1959 में भारत चीन की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थें औऱ हर वर्ष 21 अक्तूबर के दिन पुलिस में सेवा करनें के दौरान शहीद होनें वाले कर्मचारियो को याद किया जाता है उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है इसके साथ ही पुलिस महानिदेश श्री पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस शहीदों का याद किया जाता है और आज इसी उपलक्ष में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई । इस मौके पर लाईन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, केएचसी बलविन्द्र सिंह, टीएसआई शिवकुमार इत्यादि मौजूद रहें ।

घर मे घुसकर जानलेवा हमला करनें वालें 3 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर मारपिटाई तथा चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमेश पुत्र रमेश वासी गांव भप्टा मयू ककौरी जिला लखनऊ उतर प्रदेश हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला, रणजीत उर्फ अन्ना पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव भाप्टा मयु जिला लखनऊ उतर प्रदेश हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला तथा सुरज पुत्र प्रकाश वासी गाँव सन्तोखा काशीपुर हाल आशियाना गाँव रैली सेक्टर 12-ए पंचकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक पीडित गुडिया वासी गांव मौवई ऊनाव हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कल दिनांक 25.10.2022 को उसका भतीजा सुनिल कुमार घर की छत पर मौजूद था और मकान की छत पर अन्ना पनें साथियों के साथ ताश खेल रहे थे और वहां पर मौजूद सुनील कुमार भी था तभी अन्ना नें सिगरेट जलाकर उसकी राख को पीडिता के भतीजे सुनिल के मुँह पर फैंक दी । जिस बात को लेकर सुनिल कुमार व अन्ना के साथ इस बात को लेकर बहस हो गई उसके कुछ देर बाद सुनील कुमार अपनें घर पर आकर सो गया । फिर रात को करीब 11.30 पी.एम पर अन्ना अपनें साथी सुरज, पुनीत तथा सुमेश उर्फ अईया व अन्य के साथियों के साथ घर पर घुसकर हाथ में लिये चाकू के साथ पीडिता के बेटे राजा पर वार किया और पीडिता के पति गुड्डु पर जानलेवा हमला किया और उसके भतीजे सुनील के साथ मारपिटाई लडाई झगडा किया फिर वह जान  से मारनें की धमकी देकर भाग गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 148, 149, 323, 307, 452, 506 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 3 मुख्य आरोपियों को कल दिनांक 26 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत आरोपी रणजीत उर्फ अन्ना को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी सुरज तथा आरोपी सुमेश को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

जानबुझकर कार चढाकर जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 27.10.2022 को जान से मारनें की नीयत से कार से टक्कर मारनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र स्व. दयाल सिंह वासी गाँव भूड रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 25.10.2022 को नीरज कुमार वासी गांव भूडदरा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कल दिनांक 25.10.2022 को करीब 2.30 पी.एम पर जब वह अपनें चचेरे भाई आकाश व प्रदीप के साथ गांव दरे का भूड के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाँव की तरफ जा रहे थे । जब वह गाँव गनोली के पास पहुँचे तभी रास्तें में सामनें से आ रही अल्टो कार नें सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल में मारी फिर वह मोटरसाईकिल से गिर गये । उसके बाद भी मोटरसाइकिल से गिरनें के बाद भी दोबारा कार सवारों नें दोबारा गाडी चढाकर जान से मारने की नीयत से हमारे उपर हमला किया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 279/337/307/34 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 25.10.2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।