Wednesday, January 15
  • आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर को वार्ड नं 11 औऱ 17 का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  27 अक्तूबर :

            हरियाणा में पंचायती राज चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों के समर्थित उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा भी जिला के 17 वार्डों में जिला परिषद के सदस्य उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। आम आदमी पार्टी हाईकमान द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर को वार्ड नं 11 औऱ 17 का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जनता मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है।

            उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव करके ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जा सकता है औऱ यह बदलाव को आम आदमी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। बुटर ने कहा कि आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी जनता के समक्ष एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 और 17 की उन्हें जिम्मेदारी हाईकमान के द्वारा सौंपी गई है तथा वार्ड नं 11 धर्मपाल व उनके द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।

            उन्होंने बताया कि वह इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं। इस दौरान चुनाव बुटर व पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रचार प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, इन दोनों वार्डों में आने वाले सभी गाँवो का दौरा किया जा रहा है। बुटर ने कहा कि पार्टी के समर्थित सभी उम्मीदवारों की साफ व स्वच्छ छवि को देखते हुए लोगों का रुझान आए दिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रति बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य के पार्टी समर्थित सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होने जा रही है। कर्मवीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली व पंजाब में किए गए कार्यों को जिला की जनता  द्वारा सराहा जा रहा है और यही कारण है कि इन पंचायती राज चुनाव में भी इन दोनों राज्यों में किए गए जनहितैषी कार्यों का लाभ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को मिल रहा है।