- प्रिटिंग और स्टेशनरी मंत्री ने सरकारी प्रैस का दौरा कर अपेक्षित नई मशीनरी लगाने के लिए कहा
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
प्रिटिंग और स्टेशनरी विभाग में खाली पद भरने के लिए पुनर्गठन की प्रक्रिया जल्द मुकम्मल कर इन पदों पर भर्ती की जाएगी। यह बात प्रिटिंग और स्टेशनरी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज सरकारी प्रैस के दौरे के मौके पर कही।
मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार द्वारा सरकारी विभागों को मज़बूत करने के निर्देशों के अंतर्गत सरकारी प्रैस को समय का साथी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पदों का सृजन करने के बाद नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत अनावश्यक सामान का निपटारा कर अति-आधुनिक मशीनें खरीदी जा रही हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि पदों पर भर्ती और अपेक्षित नई मशीनरी स्थापित करने का काम जल्द मुकम्मल कर लिया जाए।
मीत हेयर ने सरकारी प्रैस का दौरा कर विभाग के कामकाज की समीक्षा की और मशीनें देखीं। उन्होंने अलग- अलग शाखाओं का दौरा कर कार्य संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्टाफ को कहा कि सरकारी प्रैस को समय का साथी बनाने के लिए काम किए जाएँ।
इस मौके पर प्रमुख सचिव वी.के. मीना, विशेष सचिव डॉ. सेनू दुग्गल और कंट्रोलर विम्मी भुल्लर भी उपस्थित थे।