Wednesday, January 15


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ / पंचकूला  – 27 अक्टूबर :

            41वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में पंचकूला गोल्डन ईगल एकेडमी की ट्रेनी अमीराह अरशद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल हासिल किए हैं। इसमें अमीराह ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। नॉर्थ जोन चैम्पियनशिप का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया था।

            अमीराह ने पहला मेडल 10 मीटर एयर राइफल विमन में हासिल किया। उन्होंने 400 में से 395 अंक हासिल करते हुए शीर्ष पर जगह बनाई। इसमें उन्हें पहला गोल्ड मेडल मिला। इसी स्कोर के साथ उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर विमन कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 10 मीटर एयर राइफल सब-यूथ विमन में उन्होंने 395 अंक के साथ तीसरा गोल्ड मेडल जीता। यूथ विमन में वे गोल्ड से चूक गईं लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मेडल का चौका पूरा कर लिया।

            गोल्डन ईगल शूटिंग एकेडमी के 8 शूटर्स ने इसमें हिस्सा लिया था और सभी ने अपने प्रदर्शन के दम पर आगामी नेशनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अभी तक एकेडमी के 22 शूटर्स ने आगामी नेशनल का टिकट हासिल किया है। इसका आयोजन केरल और भोपाल की रेंज पर नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा। कोच साहिल राणा ने सभी खिलाड़ियों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी और कहा कि सभी शूटर्स नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।