Monday, December 23
फ़ोटो : राकेश शाह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन स्थित फैक्ट्री नंबर-91 में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। पहली मंजिल पर लगी आग की सूचना मौजूद कर्मियों ने तुरंत फायर स्टेशन में दी। सूचना पाकर फेज एक से दमकल कर्मियों सहित दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लग गई। स्थिति को बेकाबू देख राम दरबार फेस वन से भी दो फायर टेंडर बुलवाया गया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे है। फ़ोटो : राकेश शाह