Tuesday, September 16

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 27 अक्टूबर :

                        आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर पंचकूला के रामगढ़ गांव में विश्वकर्मा मंदिर पर किया गया भंडारे का आयोजन। हवन पूजा व यज्ञ भी कराया गया। जिसमें विश्वकर्मा समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित थे।

            हवन और यज्ञ के तत्पश्चात कढ़ी चावल का भंडारा व हलवे का प्रसाद बांटा गया इस आयोजन में मुख्य भूमिका में शिव धीमान मौजूद थे।

            आयोजन में अनिल धीमान,ज्ञानचंद धीमान, मंगत सोनू जांगड़ा, कुश धीमान, गुलशन धीमान, बलराम, रामगोपाल, राजेश धीमान आदि मौजूद थे।