Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा 24वां विशाल श्री श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर दिन रविवार को सायं 5 बजे से प्रभु इच्छा तक प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सैक्टर 32-ए, चण्डीगढ़ में श्री खाटू धाम प्रमुख श्री श्याम सिंह चौहान के पावन सानिध्य में धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमें ट्राईसिटी के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब व दिल्ली तक के भक्तगण भाग लेंगे।

            इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया कि श्याम दरबार का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से मंगवाए भव्य फूलों से सजाया जाएगा। खाटू श्याम जी को छप्पन भोग भी लगेगा और तत्पश्चात शाम 8 बजे से अटूट भंडारा भक्तों को वितरित किया जाएगा।

            इस अवसर पर आमंत्रित भजन गायक सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, अश्वनी शर्मा (मोन्टु), मुकेश मोदगिल, पं. रविन्द्र शास्त्री, महावीर अग्रवाल अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भजनों का गुणगान करेंगे।