राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ सेक्टर 19 में बुधवार को पुलिस की पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) गाड़ी के इंजन में सांप घुस गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और चंडीगढ़ फोरेस्ट विभाग की रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी गई। पीसीआर को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की टोईंग वैन से उठा कर इसका इंजन चैक किया गया। फोरेस्ट विभाग की टीम ने लगभग डेढ़ घंटा सांप को खोजा मगर वह नहीं मिला।
इसके बाद गाड़ी के इंजन से सांप को निकालने के लिए सेक्टर 17 फायर ब्रिगेड ऑफिस से गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पानी का प्रेशर पीसीआर के इंजन पर मारा गया मगर काफी देर तक सांप नहीं निकला। इसके बाद पीसीआर गाड़ी को चंडीगढ़ पुलिस के एमटी सेक्शन में भिजवा दिया गया।
फोरेस्ट विभाग के मुताबिक पुलिस ने जिस प्रकार सांप का विवरण दिया था वह रैट स्नेक था। हालांकि काफी देर उसे ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला। फोरेस्ट विभाग को पीसीआर इंचार्ज एसआई हीरा सिंह ने सांप होने की सूचना दी थी। फोरेस्ट ऑफिसर राम कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम गई थी।