कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर छात्रा ने किया सुसाइड

  • चौथी मंजिल से लगायी छलांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की एक छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी अनुसार छात्रा का नाम इशिता है, वह सेक्टर 39 में रहती थी। इशिता की उम्र 19 वर्ष की थी और वो बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी । इशिता की माँ ने बताया की उसकी मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा था और वो इसकी दवाई भी खा रही थी। बुधवार की सुबह सिक्योरिटी गॉर्ड ने उसे बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर खड़े देखा तो उसे लगा की वह कुछ कर सकती है, जैसे ही वह इशिता की और दौड़ा तो उसने छलांग लगा दी। इशिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच न सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो और छात्राओं ने भी कूदते देखा

            कॉलेज के गेटकीपर नरिंदर पाल जो इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह है का कहना है की वह इशिता को बचाने के लिए दौड़ा भी था लेकिन तब तक वह छलांग लगा चुकी थी। वहीँ कॉलेज की दो और छात्राओं ने भी इशिता को छलांग लगते देखा था। इशिता ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट छोड़ा है।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

            जानकारी के अनुसार इशिता की माँ पंजाब पुलिस में कार्यरत है। दूसरी और पुलिस परिवार, छात्राओं और कॉलेज स्टाफ से जानकारी लेने में जुटी हुयी है। इशिता के शव को सुबह चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया और दोपहर तीन बजे तक उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

            सेक्टर 36 थाना पुलिस के अनुसार इस घटना में अन्य किसी का कोई रोले नजर नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।