Wednesday, January 15

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  26 अक्तूबर :

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला परिषद के वार्ड नंबर 5, 6 ,7 ,8 ,9 ,10 के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों का दौरा किया व भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए विकास कार्य करवा रही है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह अपने हल्के की जनता के सुख दुख में हमेशा अपने हल्के की जनता के बीच रहते है।

            वह पूरें हल्के में एक समान विकास कार्य करवा रहे है, और उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का लाभ जिला परिषद के चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा ,आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज भाजपा सरकार द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है,परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत सभी नागरिकों का डाटा इकट्ठा करके ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं कि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके रूटीन के कार्य जैसे बीपीएल कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वोटर कार्ड बनवाना ,पेंशन बनवाना आदि सुविधाएं अपने आप उनको मिलनी शुरू हो जाएंगी,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने वार्ड नम्बर 5,6,7,8,9,10 में कहा कि इ चुनावों में भाजपा उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे है, जिला परिषद के पंचायती राज के चुनाव में सभी नागरिक निष्पक्ष होकर मतदान करें।