Wednesday, January 15
  • अमित विज जल्द ही मानहानि का दावा ठोंकेगे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़/पठानकोट :

            पंजाब कॉंग्रेस के खजांची एवं पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत करने वाला स्वयं आपराधिक प्रवृत्ति का मालिक है व पठानकोट पुलिस द्वारा भगौड़ा भी घोषित होने बाद अब पुलिस गिरफ्त में है। 

            विज ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग अधिकारी अभिषेक अत्रि की एक शिकायत पर पठानकोट पुलिस द्वारा 18 अक्तूबर को पुलिस डिवीजन-1में दर्ज एफआईआर नं. 124 में धारा 419, 384, 341 व 120-बी के अंर्तगत उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें स्पष्ट है कि वो नकली माइनिंग ऑफिसर बन कर वसूली करता था। 

            अमित विज ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचने की कोशिश हो रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके कार्यकाल में पठानकोट का विकास हुआ, जो विरोधियों से बर्दाश्त नहीं हो रहा और अब शिकायतबाजी कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान काबिल अधिकारियों की देखरेख में बनी कमेटी में ही विकास के कार्य हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास कोई ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का पोर्टफोलियो नहीं था। उन्होंने मात्र जन प्रतिनिधि के नाते अपनी ड्यूटी निभाई। 

            उन्होंने कहा कि अभी तक विजिलेंस ने उन्हें नहीं बुलाया लेकिन कोई भी जांच होगी, वे उसमें पूरा सहयोग करेंगे।  उन्होंने कहा जिस तरह एक अपराधी की शिकायत पर उनके विरुद्ध मीडिया में अभियान चलाया गया, उससे सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों की मानसिकता का साफ पता चलता है।

            अमित विज के मुताबिक उनके पास शिकायतकर्ता के खिलाफ सभी दस्तावेज हैं व वे जल्द ही उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर करेंगे।