परिवहन मंत्री के आदेशों पर भ्रष्टाचार के दोषों के अंतर्गत रोडवेज़ के जनरल मैनेजर समेत चार कर्मचारी निलंबित


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर आज पंजाब रोडवेज़ के जनरल मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को अनियमितताओं और भ्रष्ट गतिविधियों के दोषों के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  


            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब रोडवेज़ के श्री मुक्तसर साहिब डीपू में हो रही अनियमितताओं सम्बन्धी उनको शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिस सम्बन्धी प्राथमिक पड़ताल करवाने के लिए जांच टीम गठित की गई थी।  


            उन्होंने बताया कि जांच टीम द्वारा पेश की गई परीक्षक रिपोर्ट के आधार पर श्री मुक्तसर साहिब डीपू के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा, सब-इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह, सीनियर सहायक परगट सिंह और कंडक्टर गुरशरन सिंह को सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुँचाने और भ्रष्टाचार गतिविधियाँ चलाने के गंभीर दोषों के अंतर्गत निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अधिकारी और कर्मचारी प्राईवेट बसों की अड्डा फीस तो ले लेते थे परन्तु उसकी पर्ची नहीं देते थे, और बनती रकम सरकारी खजाने में जमा करवाने की जगह अपनी जेबों में डाल लेते थे।  


            इन कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाओं (सजा और अपील) रूल्ज, 1970 के नियम 4 (2) (ए) के अंतर्गत तुरंत ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारियों का निलंबन समय के दौरान हैड-क्वार्टर कार्यालय डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट, पंजाब, चंडीगढ़ होगा।

चंडीगढ़ पुलिस की पीसीआर गाड़ी में सांप घुसने से मचा हड़कंप

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ सेक्टर 19 में बुधवार को पुलिस की पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) गाड़ी के इंजन में सांप घुस गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और चंडीगढ़ फोरेस्ट विभाग की रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी गई। पीसीआर को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की टोईंग वैन से उठा कर इसका इंजन चैक किया गया। फोरेस्ट विभाग की टीम ने लगभग डेढ़ घंटा सांप को खोजा मगर वह नहीं मिला।

            इसके बाद गाड़ी के इंजन से सांप को निकालने के लिए सेक्टर 17 फायर ब्रिगेड ऑफिस से गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पानी का प्रेशर पीसीआर के इंजन पर मारा गया मगर काफी देर तक सांप नहीं निकला। इसके बाद पीसीआर गाड़ी को चंडीगढ़ पुलिस के एमटी सेक्शन में भिजवा दिया गया।

            फोरेस्ट विभाग के मुताबिक पुलिस ने जिस प्रकार सांप का विवरण दिया था वह रैट स्नेक था। हालांकि काफी देर उसे ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला। फोरेस्ट विभाग को पीसीआर इंचार्ज एसआई हीरा सिंह ने सांप होने की सूचना दी थी। फोरेस्ट ऑफिसर राम कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम गई थी।

कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर छात्रा ने किया सुसाइड

  • चौथी मंजिल से लगायी छलांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की एक छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी अनुसार छात्रा का नाम इशिता है, वह सेक्टर 39 में रहती थी। इशिता की उम्र 19 वर्ष की थी और वो बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी । इशिता की माँ ने बताया की उसकी मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा था और वो इसकी दवाई भी खा रही थी। बुधवार की सुबह सिक्योरिटी गॉर्ड ने उसे बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर खड़े देखा तो उसे लगा की वह कुछ कर सकती है, जैसे ही वह इशिता की और दौड़ा तो उसने छलांग लगा दी। इशिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच न सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो और छात्राओं ने भी कूदते देखा

            कॉलेज के गेटकीपर नरिंदर पाल जो इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह है का कहना है की वह इशिता को बचाने के लिए दौड़ा भी था लेकिन तब तक वह छलांग लगा चुकी थी। वहीँ कॉलेज की दो और छात्राओं ने भी इशिता को छलांग लगते देखा था। इशिता ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट छोड़ा है।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

            जानकारी के अनुसार इशिता की माँ पंजाब पुलिस में कार्यरत है। दूसरी और पुलिस परिवार, छात्राओं और कॉलेज स्टाफ से जानकारी लेने में जुटी हुयी है। इशिता के शव को सुबह चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया और दोपहर तीन बजे तक उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

            सेक्टर 36 थाना पुलिस के अनुसार इस घटना में अन्य किसी का कोई रोले नजर नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CRIKC-CII Exhibition

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh October 26, 2022

Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh in partnership with the Confederation of Indian Industry (CII, Punjab) and Chandigarh Administration is organizing CRIKC-CII exhibition in Panjab University on 12th November 2022 (Saturday). Member Institutes of Chandigarh Region Innovation and Knowledge Cluster (CRIKC) like PEC, IIT-Ropar, CSIO, NITTTR, IMTECH, CCET, etc have been invited to put their stalls in this exhibition. In the exhibition area, scientists/researchers from CRIKC institutes will display their technologies that they wish to commercialize. With support from CII (Punjab), Industry of the region has been invited to visit this exhibition. It is expected that, due to this exhibition some Technologies of Academia will get transferred to Industry.

Vice Chairman of CII, Dr P J Singh shared that to promote Industry-Academia collaborations, 10 Interface clubs have been created with membership from Industry as well as Academia. These Interface Clubs are being led by people from Industry whom we are calling as Interface Champions. These Interface Champions will mobilize people from their respective club for participation in this exhibition. Dr. P J Singh also informed that now industries can utilize CSR funds for conducting R&D in Academic Institutions. It is worth noting that Panjab University has received letter of intent for CSR funding of Rs. one crore to set up battery testing facilities.

Chairman of Management Committee of TEC, Professor C R Suri expressed that there are many technologies that are lying in different labs of CRIKC institutes and through this exhibition many technologies will get mined from labs in a very natural manner.

Mr Jagmeet Bedi, Head CII, Punjab state, urged scientists and industrialists of the region to enthusiastically come forward and participate in this exhibition as participation in this exhibition is a win-win situation for Academia as well as Industry. He opined that Academia wants to sell technologies developed by it whereas Industry wants to purchase technologies at compelling rates and therefore this exhibition is a win-win for all.

Coordinator of TEC, Professor Manu Sharma stressed that “Necessity is the mother of Invention” and therefore a special “Need assessment” session is being organized on sidelines of this exhibition. Giving details he briefed that from 10 AM to 1:30 PM on 12th November 2022, stage time of 5 minutes each will be given to people from industry to share exact issue/concern/problem/pain-point on which they want innovation/R&D to be done by scientists.

Senior Manager of TEC, Er Ankush Gawri apprised academicians that Stalls in this exhibition are available for Rs 10000/stall and for booking a stall in this exhibition scientists of the region are requested to fill online form that is available at https://forms.gle/SDwSAXCBwirCQq3P6. Er Ankush Gawri explained that academicians should fill this form before 30th October 2022 and should let the organizers know about all facilities that they expect in their stall so that organizers can serve exhibitors nicely. He further articulated that based upon technologies that are to be exhibited in this exhibition, specific industry will be invited by organizers of the exhibition to the exhibition so that as many as possible technologies are bought by industry in due course of time. Er Anksuh Gawri introduced his team from TEC comprising of Dr Dinesh, Dr Vaibhav, Er Simerpreet, Miss Davinder and Mr Avikash that will leave no stone unturned for successfully organizing this exhibition.

Very heartening to know that team of Er Ankush is being supported in this much-needed endeavour by a battery of students from campus of Panjab University who are led by student coordinator Mr Puneet. Pertinent to mention here that TEC is a project sponsored by Department of Science & Technology (DST), Government of India with a clear mandate to create an enabling ecosystem in this region for development of technologies.

नकली माइनिंग ऑफिसर बन पठानकोट में ट्रकों से वसूली करने का 19 अक्तूबर को मामला दर्ज हुआ 

  • अमित विज जल्द ही मानहानि का दावा ठोंकेगे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़/पठानकोट :

            पंजाब कॉंग्रेस के खजांची एवं पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत करने वाला स्वयं आपराधिक प्रवृत्ति का मालिक है व पठानकोट पुलिस द्वारा भगौड़ा भी घोषित होने बाद अब पुलिस गिरफ्त में है। 

            विज ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग अधिकारी अभिषेक अत्रि की एक शिकायत पर पठानकोट पुलिस द्वारा 18 अक्तूबर को पुलिस डिवीजन-1में दर्ज एफआईआर नं. 124 में धारा 419, 384, 341 व 120-बी के अंर्तगत उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें स्पष्ट है कि वो नकली माइनिंग ऑफिसर बन कर वसूली करता था। 

            अमित विज ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचने की कोशिश हो रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके कार्यकाल में पठानकोट का विकास हुआ, जो विरोधियों से बर्दाश्त नहीं हो रहा और अब शिकायतबाजी कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान काबिल अधिकारियों की देखरेख में बनी कमेटी में ही विकास के कार्य हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास कोई ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का पोर्टफोलियो नहीं था। उन्होंने मात्र जन प्रतिनिधि के नाते अपनी ड्यूटी निभाई। 

            उन्होंने कहा कि अभी तक विजिलेंस ने उन्हें नहीं बुलाया लेकिन कोई भी जांच होगी, वे उसमें पूरा सहयोग करेंगे।  उन्होंने कहा जिस तरह एक अपराधी की शिकायत पर उनके विरुद्ध मीडिया में अभियान चलाया गया, उससे सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों की मानसिकता का साफ पता चलता है।

            अमित विज के मुताबिक उनके पास शिकायतकर्ता के खिलाफ सभी दस्तावेज हैं व वे जल्द ही उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर करेंगे।

गौड़ीय  मठ में गोवर्धन पूजा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

  • चावलों से बनाया गया गोवर्धन पर्वत का रूप रहा मुख्य आकर्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, से. 20, चण्डीगढ़ में गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

            मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंगला आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामीभक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने कहा कि जब ब्रज वासियों ने इंद्र देवता की पूजा करने से मना कर दिया तो क्रोधित होकर इंद्र देवता ने ब्रज मंडल को बारिश द्वारा पानी में डुबोने का निर्णय ले लिया, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी तर्जनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा कर ब्रजवासियों को पर्वत के नीचे बुला कर उनकी पानी और वर्षा से रक्षा की।

            आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों की रक्षा की थी, इसलिए गोवर्धन पूजा हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चावलों से गोवर्धन पर्वत का रूप बनाया गया था। हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर भगवान श्री गोवर्धन धाम लीला के दर्शन किए एवं अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। भगवान गोवर्धन को 56 भोग के व्यंजन अर्पित किए गए व भोग आरती के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

            भक्तों के चेहरों पर उमंग उल्लास झलक रहा था। उन्होंने हरि नाम संकीर्तन नृत्यगान कर अपनी श्रद्धा प्रकट की और गिरिराज धरण को नतमस्तक किया।  

24वां विशाल श्री श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा 24वां विशाल श्री श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर दिन रविवार को सायं 5 बजे से प्रभु इच्छा तक प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सैक्टर 32-ए, चण्डीगढ़ में श्री खाटू धाम प्रमुख श्री श्याम सिंह चौहान के पावन सानिध्य में धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमें ट्राईसिटी के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब व दिल्ली तक के भक्तगण भाग लेंगे।

            इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया कि श्याम दरबार का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से मंगवाए भव्य फूलों से सजाया जाएगा। खाटू श्याम जी को छप्पन भोग भी लगेगा और तत्पश्चात शाम 8 बजे से अटूट भंडारा भक्तों को वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर आमंत्रित भजन गायक सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चण्डीगढ़ ,अश्वनी शर्मा (मोन्टु), मुकेश मोदगिल, पं. रविन्द्र शास्त्री, महावीर अग्रवाल अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भजनों का गुनगान करेंगे।

पंचकुला में मनाया गया विश्वकर्मा दिवस

पूर्व पार्षद और पार्षद ने की यंत्रों की पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

            पंचकूला और बरवाला के उद्यमियों ने विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई और प्रसाद वितरित किया गया। 

            पंचकूला के उद्यमी चंद्रभान गोयल ने अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1और बरवाला में स्थित पंच आटो और विराज मेसचीनन फैब्रिक में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी चंद्रकांता गोयल, उनकी बहू और नगर निगम की पार्षद ऋतु गोयल, बेटा विकास गोयल, पोती ईसानी गोयल और पोता अथर्व गोयल, एसएन गुप्ता  भी मौजूद रहे। इस मौके पर   मैनेजर भीम सिंह राणा, जरनैल सिंह, राजेंद्र पाल, रामेश्वर, रहमान के साथ सभी कर्मचारी मौजूद रहे। 

            विश्वकर्मा पूजा की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई। इस मौके पर कंपनी की मशीनों की पूजा की गई। इस मौके पर चंद्रभान गोयल ने सभी कर्मचारियों के सुख और समृद्धि की कामना की और उनको विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी। इस मौके पर सभी ने मानव जाति के कल्याण और विश्व में शांति और सद्भावना बनी रहे, भगवान विश्वकर्मा से इसकी याचना की।

सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही हैं भाजपा सरकार : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  26 अक्तूबर :

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला परिषद के वार्ड नंबर 5, 6 ,7 ,8 ,9 ,10 के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों का दौरा किया व भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए विकास कार्य करवा रही है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह अपने हल्के की जनता के सुख दुख में हमेशा अपने हल्के की जनता के बीच रहते है।

            वह पूरें हल्के में एक समान विकास कार्य करवा रहे है, और उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का लाभ जिला परिषद के चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा ,आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज भाजपा सरकार द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है,परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत सभी नागरिकों का डाटा इकट्ठा करके ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं कि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके रूटीन के कार्य जैसे बीपीएल कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वोटर कार्ड बनवाना ,पेंशन बनवाना आदि सुविधाएं अपने आप उनको मिलनी शुरू हो जाएंगी,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने वार्ड नम्बर 5,6,7,8,9,10 में कहा कि इ चुनावों में भाजपा उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे है, जिला परिषद के पंचायती राज के चुनाव में सभी नागरिक निष्पक्ष होकर मतदान करें।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 October 2022

साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोडनें, पुलिस जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अक्तूबर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर सुरक्षा को लेकर साइबर क्रिमनलों के नेटवर्क को तोडनें तथा पुलिस जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से जिला पुंलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आज साइबर प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप आयोजित की गई ।

मीटिंग की शुरुआत करते हुए साइबर एक्सपर्ट अजीत पाल सिंह (क्षेत्रीय प्रमुख) नें बताया कि साइबर अपराधो को लेकर राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम उठाते हुए साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gon.in की राज्य स्तर पर शुरुआत की गई है । जिस संबध में साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया  राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की कार्रवाई में साइबर धोखाधडी में ठगे गये करीब 140 करोड रुपये को ब्लाक करके वापिस साइबर पीडितों को दिलवाया गया है क्योकि राज्य सरकार द्वारा जारी किये हुए आनलाईन कम्पलेंट पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर साइबर संबधी शिकायत दर्ज रजिस्टर होते ही कम्पलेंट का अलर्ट सीधा पुलिस, बैंक तथा डिजिटल वॉलेट तक पहुँच जाता है जिससे साइबर ठगी में गया पैसा तुरन्त ब्लाक होकर कुछ प्रक्रिया पुरी होनें के बाद उसी बैंक खातें मै पैसा वापिस आ जाता है ।

इसके बाद साइबर एक्सपर्ट जावेद चौहान नें साइबर अपराधो से जुडें मामलों में पुलिस की जांच तफतीश को मजबूत करनें हेतु बैकिंग फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन, मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, बैक खातों , बैकिंग कार्ड क्रेडिट, डेबिट कार्ड तथा ट्रांजैक्शन को ट्रेक करनें हेतु गहराई से जानकारी दी गई ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट नें साइबर क्राइम के अंतर्गत के हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं सूचना तकनीक अधिनियम आइटी एक्ट (संशोधन) कानून 2008 अन्य साइबर अपराधों अपराधों के बारें में पुलिस जांच प्रक्रिया हेतु जानकारी दी गई । इस सन्दर्भ में साइबर एक्सपर्ट नें कहा साइबर अपराधों से बचनें हेतु पहला प्रथम कर्तव्य खुद जागरुक करना, दुसरा पुलिस द्वारा साइबर मामलों में सही अपराधी को गिरफ्तार करना क्योकि जितनें भी साइबर अपराधी है वह आमजन को फोन कॉल या मैसेज के माध्यम से बेवकूफ बनाकर धोखाधडी को अन्जाम देते है वह कभी अपनी खुद की आईडी का प्रयोग ना करते है वे फर्जी लोगो के नाम पर बैंक खाते तथा फोन नम्बर चलाते है । ऐसे में इनको ट्रक करना मुश्किल होता है परन्तु साइबर एक्सपर्ट नें इस प्रकार के साइबर क्रिमनलों को पकडनें हेतु जानकारी दी गई ताकि मामलें में सही अपराधी को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ सबूत इक्टठे करके सख्त कार्रवाई की जा सके ताकि साइबर अपराधो पर लगाम दी जा सके ।

साइबर एक्सपर्ट एक्सपर्ट श्री जावेद चौहान ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बात की जानकारी देते हुए  बताया कि घटना होने पर सबसे पहले जरूरी रिस्पांस क्या होना चाहिए । कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेकर उसको त्वरित मदद पहुंचाने पर चर्चा हुई । कार्यशाला में कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताया गया जिसकी मदद से साइबर अपराधियों तक पुलिस पहुंच सकती है ।

साइबर पुलिस थाना प्रभारी नें सचेत रहने की सलाह दी:-

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें अपनें शब्दो में कहा कि आजकल इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी तथा हर प्रकार की ऑनलाईन गतिविधियों को निगरानी होकर अलर्ट रहनें की आवश्यकत है क्योकि साइबर अपराध वर्तमान में बडी चुनौती है जिससे बचनें के लिए सबसे पहली प्राथमिक खुद को जागरक सर्तक रखे और सुरक्षित रखें औऱ हमारा प्रयास यह है कि हम साइबर अपराध के प्रति पुलिस को अधिक सक्षम व दक्ष बनाएं और लोगों को भी साइबर अपराध के संबंध में अधिक जागरूक करें ।

इसके साथ ही साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि किसी भी आमजन के साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधडी घटित हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर कम्पलेंट पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

इस वर्कशाप के दौरान श्री हर्ष लोगींन(आईसीआईसीआई) ,श्री अभिनव गर्ग (आईसीआईसीआई), थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह , साइबर थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिओम सिंह, साइबर थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत, साइबर सेल टीम तथा इन्चार्ज क्राईम युनिट , सभी पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस व अन्य स्टाफ पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करके तुरन्त साइबर अपराधों से बचें : साइबर एक्सपर्ट

  • साइबर क्रिमनल बच्चो, महिलाओं तथा बुर्जगों के साथ साइबर ठगी को दे रहें है अन्जाम, जागरुक रहें, सुरक्षित रहें
  • साइबर अपराधो के प्रति हम जागरुक है तो सुरक्षित भी है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अक्तूबर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राइम ओ.पी सिंह के निर्देशानुसार सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस जागरुक अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना साइबर प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मार्किट, पार्क, स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है । इस मौके पर साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर क्रिमनल बच्चो, महिलाओं तथा बुर्जगो के साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम दे रहे है ऐसे में हम सब को साइबर अपराधो से जागरुक रहनें की आवश्यकता है क्योकि अगर हम जागरुक है तो सुरक्षित भी है ।

इसी अभियान के तहत साइबर थाना से साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह के द्वारा पंचकूला के हर कालौनी , सेक्टर इत्यादि स्थानों पर जाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में आज साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें सेक्टर 25, सेक्टर 26, सेक्टर 27 मार्किट तथा हर्बल पार्कों इत्यादि में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में आनें बचें और किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसें बैंक सबंधी डिटेल, ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर क्रिमनल हर नया तरीका अपनाकर लोगो बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है इसलिए किसी साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रहे और साइबर संबधी किसी भी प्रकार की धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके सहायता पाएं और साइबर धोखाधडी में गये पैसे को बचाएं इसके अलावा आप साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा किसी भी संबधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद लें ।  

पुलिस शहीदों की याद में पुलिस लाईन में लगाया मेडिकल कैंप

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अक्तूबर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी जिलों में 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन निर्देशो के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस शहीदों की याद में मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन पारस अस्पताल के सहयोग से लगाया गया ।

जिस मेडिकल कैंप में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों (महिलाएं तथा बच्चो) की डॉ निखिल (पारस अस्पताल पंचकूला) के अगुवाई में मरीजों की मैडिकल टेस्ट (बीपी, शुगर) इत्यादि की जांच करके दवाई हेतु निशुल्क परामर्श किया गया ।

  इस मौके पर डॉ. निखिल नें मरीजों को कहा कि मानसिक सेहत हमारी जिंदगी के हर क्षेत्र को प्रभावित करती है । उन्होंने कहा कि मन की इच्छा का कम होना, चिढ़चिढ़ापन व दिल की धड़कन बढ़ना आदि लक्षण भी मानसिक रोगों में गिने जाते हैं । इसके लिए हमें अच्छी सोच व सुबह शाम सैर करनी चाहिए ।

इस मौके पर डॉ निखिल पारस अस्पताल पंचकूला व उसकी टीम सदस्य राजेश कुमार, रजनी सैणी, लाईन अफसर बलदेव सिंह, टीएसआई शिव कुमार, सीडीआई अजैब सिंह इत्यादि मौजूद रहें ।