Monday, December 23

विनोद कुमार /सरोज बाला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अक्तूबर :

            आज दिनांक 24-10-2022 को सैक्टर 25 ,वार्ड नः 16 के कम्युनिटी सेंटर में इंसानियत की मिसाल पेश करतें हुए इंस्पेक्टर नरेन्द्र पटियाल, इंचार्ज,जिला अपराध शाखा ने आप पार्षद पूनम संदीप कुमार के साथ मिलकर सैक्टर 25 के बच्चो के साथ दिवाली मनाई ,जिसमें नरेन्द्र पटियाल जी ने बच्चो को बर्गर,मोमोज,मिठाई,बांटी और उनके साथ बैठकर मोमोज भी खाए। 

            इस मौके पर नरेन्द्र पटियाल जी ने बच्चो को नशे से दूर रहने, पढ़ाई की तरफ ध्यान और ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया ।

              इस मौके  पर पार्षद के साथ गुरदेव यादव,सुभाष बेदी,सुरेश कुमार,विनोद कुमार,आशा,लक्ष्मी,गीता मौजूद रहें ।