डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 अक्टूबर :
गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन कब्स क्लब, चंडीगढ़ ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में रह रहे गरीब तबके के लोगों को दिवाली के उपलक्ष्य पर गुड्डीज पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित किये।
कब्स क्लब की फाउंडर मीनू पराशर ने बताया कि क्लब की स्थापना 2011 में की गई थी। क्लब के उद्देश्य अगली पीढ़ी को संवेदनशील बनाना और उन्हें बेहतर इंसान बनाना है। क्लब अपने युवा सदस्यों को ट्राईसिटी तक ले जाने और विभिन्न गतिविधियों का संचालन करके जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवाली क्लब ने गरीबतबके के लोगों के साथ रोशनी का त्योहार दीवाली मनाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाली गतिविधि का आयोजन किया। जो कि 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जारी रहा। पूरे सप्ताह में सदस्यों ने खाने-पीने के लगभग 500 गुडी पैकेट बांटे। क्लब ने जीरकपुर में निर्माण को, अनाथालय और वृद्धाश्रम करतार असरा में, सेक्टर 25 की झुग्गियों में, डीआईआर के सहयोग से नयागांव में गरीब बच्चों में, एटीएस लेबर कॉलोनी मोहाली के बच्चों में, जीरकपुर हाईवे पुल के नीचे की श्रमिक बस्तियों में गुड्डीज पैकेट व खाद्यय सामग्री को वितरित किया।