Monday, December 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर जगाधरी  और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान मे दीपवली के उपलक्ष्य मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की चेयरपर्सन डाॅ सी के तनेजा ,प्रबंधक डाॅ ओ पी तनेजा और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि दीपावली मे भारी मात्रा मे आतिशबाजी होती है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है ।

पौधारोपण करते हुए स्कूल व फाउंडेशन के सदस्य : सुशील पंडित


            इस प्रदूषण को प्राकृतिक रूप से अगर किसी मे रोकने की अकूत क्षमता है तो वह हैं हरे भरे पेड और हरियाली इसलिए हम अधिक से अधिक संख्या मे पौधे लगाएं और अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने मे अपनी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्वहन करें ।  मौके पर  पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाए गए 501 औषधीय महत्व के पौधे विद्यार्थियों और शिक्षकों को वितरित किए गए ।

            सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वह न केवल इन पौधे को लगाएगें बल्कि जीवन भर इन पौधों की देखभाल भी करते रहेंगे।

            पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि इन दिए गए पौधों को लगाकर अपने घरों के सदस्यों की तरह ही रख रखाव भी करें तथा आवाश्यकता पडने पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन हमेशा उनके साथ है तथा और भी पौधों की जरूरत पडेगी तो उनका संगठन और पौधे भी उपलब्ध कलवाएगा ।मौके पर स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को धनतेरस, दीपावली,गोवर्धन पूजा,विश्वकर्मा जयंती,भइयादूज,छठ पूजा और 1नवंबर हरियाणा दिवस की मंगल बधाई और शुभकामनाएं दिया ।इस अवसर पर  देवकी सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी अच्छी खासी संख्या मे उपस्थित थे।