Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़ :

            यैस वी कैन की वाइज चेयरमैन सावी चौधरी ने सभी से इस त्यौहारों के सीजन में मेड इन इंडिया के उत्पाद खरीदने का आवाह्न किया। उन्होने सभी को दीवाली और भाईदूज की बधाई देते हुए कहा कि करौना के बाद लोग बहुत ही उत्साह से इस पर्व को मना रहे हैं और बाज़ार में खरीदारों की भीड़ इस बात का सबूत है।

            सावी चौधरी ने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रीन पटाखे बजाने और छोटे दुकानदारों से सामान लेने की अपील की। उन्होने कहा कि वह कामना करती हैं कि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी सब पर अपनी कृपा बनाएं और सभी सुख समृद्धि को प्राप्त करे और हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे।