मंडौली गागड का युवा डीएवी कालेज चंडीगढ़ में छात्र संघ का प्रेसिडेंट बना

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली:

            खंड के गांव मंडोली गागड का किसान का बेटा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में चुनाव जीतकर छात्र संघ का प्रेसिडेंट बन गया है। जिसकी खुशी में मंडोली गांव में उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रेसिडेंट बने युवा पुष्पेंद्र डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

            मंडोली गागड निवासी पुष्पेंद्र के चाचा नवाब जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र उसका भतीजा है और वह उसके बड़े भाई का लड़का है। पुष्पेंद्र में बचपन से ही राजनीति में आकर समाज सेवा का जज्बा भरा हुआ है। पुष्पेंद्र ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल जगाधरी से पूरी की है। उसके बाद पुष्पेंद्र ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में दाखिला ले लिया था और वह वहां पर बीए अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कॉलेज में छात्र संघ का प्रेसिडेंट का चुनाव पुष्पेंद्र ने हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रत्याशी बनकर लगा था। जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 250 वोटों से हराकर डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के छात्र संघ प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है।

            उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में पुरखों के समय से ही समाज सेवा करने का भाव भरा हुआ है। पुष्पेंद्र उर्फ गोल्डी के पिता मांगेराम जैलदार ने बताया कि मेरे पिताजी रणजीत सिंह जैलदार अनेकों बार गांव में सर्वसम्मति से सरपंच भी चुने गए हैं। इसके साथ ही वह गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर के पद पर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। अच्छी राजनीति ही समाज व देश को सही दिशा प्रदान करती है। युवाओं की अच्छी ओर विकसित सोच ही अच्छे कार्य करवाती है।

            पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर गांव के सभी युवाओं में जोश है। इस मौके पर जयकुमार, आकाश शर्मा, निशांत, निरोम, रामनाथ, शिवकुमार, यशपाल, बलवंत सिंह, विपिन कुमार, हिमांशु व रकम सिंह आदि मौजूद रहे।