सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला परिषद चूनावो में भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालयों वार्ड नम्बर 5,6,9,का उदघाटन किया व कहा कि जिला परिषद में भाजपा समर्थित जिला परिषद के सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी कार्यालय में भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, कल्याणकारी नीतियों व जनहित योजनाओं से संबंधित बैनर,बोर्ड आदि अवश्य लगाए ताकि कार्यालय में आने वाले लोग सरकार की उपलब्धियों अवगत हो सकें।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया वे लोगों से अपील करें कि वे भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के बारे अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर अन्य लोगों एवं महिलाओं को भी अवश्य बताए।
उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन अवश्य करें और चुनाव आयोग द्वारा लागू आचार-संहिता का उल्लघंन न करें, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चंहूमुखी विकास होने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के प्रति उत्साह देखने को मिलता है वही दूसरी ओर उससे विपक्षी दलों में बौखलाहट है।
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत व लगन के साथ जनता के बीच जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे बताऐगें तो लोग भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मत जरूर देगें।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में विकास, निष्पक्षता और पारदर्शिता आदि को लेकर मैदान में उतरी है, भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित पंचायतों के साथ-साथ विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के धनराशि सरकार ने उपलब्ध करवाई है जो एक मिशाल है, क्योंकि जनता जानती है कि जितना विकास भाजपा ने अपने 8 साल के कार्यकाल में करवाया है, उतना विकास विपक्षी दलों ने 70 सालों के शासन में भी नहीं किया है। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा के विकास एवं भ्रष्टाचार पर लगाम के कारण भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी।
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जिला पदाधिकारियों व स्थानीय मंडल.इकाईयों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करें ताकि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताया जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिला में करोड़ों रूपये की लागत से विकास अनगिनत कार्य हुए हैं, और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का जोश दिखाई दे रहा है उसकी बदौलत विकास के बल पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।