संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अक्तूबर :
आज पंचकूला लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति मनीता मलिक के समक्ष जिला परिषद के चुनाव में वार्ड नम्बर 5 (मोरनी क्षेत्र) से श्रीमति ऊषा देवी पत्नी बलवन्त राणा प्रदेश सचिव जजपा हरियाणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इसके अतिरिक्त आज जजपा के समर्थित उम्मीदवार प्रवीण वार्ड नम्बर 9 से,देवेंद्र सिंह ने वार्ड नम्बर 4 से ,रंजीत सिंह ने वार्ड नम्बर 1 से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामाँकन भरते समय उनके साथ जजपा जिला पंचकुला शहरी जिला प्रधान ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा ,बलवंत राणा मोरनी प्रदेश सचिव,वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज , सुरिंदर चड्डा ,चमेल सिंह राणा ,बलदेव राणा , निर्मल नानकपुर , बलदेव कंडेरन ,सुरजीत झींडा , एडवोकेट विवेक सांगा जिसने उम्मीदवार का फॉर्म तैयार करवाया। इस मौके पर लघु सचिवालय में जजपा के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।