मुख्यमंत्री द्वारा नौजवान अधिकारियों की सराहना, उनको आधुनिक और कुशल पुलिसिंग इकौ- सिस्टम बनाने के लिए कहा
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब काडर के चार भारतीय पुलिस सेवा ( आई. पी. एस.) प्रोबेशनरी अफ़सरों जिन्होंने हाल ही में अपने दो सालों का प्रशिक्षण पूरा किया है, के नये बैच के साथ मीटिंग की।
प्रोबेशनरी अफ़सरों, जिनमें 2019 बैच के रणधीर कुमार, 2020 बैच के दर्पण आहलूवालीया, 2020 बैच की जसरूप कौर बाठ, 2020 बैच के आदित्या एस. वारियर शामिल हैं, ने मुख्यमंत्री के साथ पंजाब सिवल सचिवालय स्थित उनके दफ़्तर में मुलाकात की।
नौजवान अधिकारियों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने उनको राज्य की बेहतरी के लिए काम करते हुये एक आधुनिक और बेहतर पुलिसिंग इकौ-सिस्टम बनाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने नौजवान अधिकारियों को समर्पित भावना के साथ अपनी सेवाएं निभाने और ज़मीनी स्तर पर लोगों को पेश समस्याओं को समझने और उनके हल के लिए तनदेही से काम करने के लिए कहा।
उनके सुनहरी भविष्य की कामना करते हुये मुख्यमंत्री ने भर्ती हुए नये अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।