Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  – 19 अक्टूबर :

            महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में प्रदूषण रहित दिवाली मनाओ सप्ताह का शुभारम्भ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। भिन्न-भिन्न कैटेगरी के अंतर्गत मानवी, नायरा, लक्ष्मी, हेमंत, अभिषेक सिंह, काजल, साक्षी, ईशा को प्रथम स्थान मिला। श्रेया, अभिमन्यु, अभिदीप, सुरभि, रागिनी को द्वितीय स्थान मिला वहीं विधि, अनमोल, अदिति, राज, कुणाल, महक को तृतीय स्थान मिला।

            इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीवाली का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है परंतु समय के साथ-साथ यह त्यौहार खर्चीला बनता जा रहा है। इसके साथ ही पटाखे चलाने से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान होता जा रहा है वहीं पैसे की बर्बादी भी होती है।