Thursday, September 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

पीयू प्रेसिडेंट पद के लिए वोटों की गिनती के पहले राउंड में CYSS छात्र संगठन को सबसे ज्यादा 71 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर एसएफएस को 66 वोट और तीसरे पर एबीवीपी है। ABVP को 44 वोट मिले हैं। एनएसयूआइ 43 वोटों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है।