सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जिला परिषद सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा आज जिला लघु सचिवालय में नामांकन पत्र भरा गया। इस दौरान वार्ड नं9 से रूबी शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह बत्रा के नेतृत्व में पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा।
नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह ने कहा कि इस बार पार्टी के द्वारा एक विशेष रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत चुनाव प्रचार पार्टी की नीतियों के आधार पर किया जा रहा है। जिला के सभी वार्डों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बार बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में पहले से अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है।
बता दें कि पिछले जिला परिषद चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया था इन्हीं सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस बार पार्टी ने चुनाव प्रचार प्रसार और अधिक तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया जा रहा है और निश्चित रूप से जिला परिषद सदस्य के रूप में आधे से अधिक सदस्य बहुजन समाज पार्टी के होंगे।पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह बतरा ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन बहुजन समाज पार्टी का ही बनेगा उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता तन मन धन से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सहयोग करें।
बतरा ने कहा कि अपने आसपास के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों एवं कार्यशैली से अवगत करवाएं। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद की सदस्य रूबी शर्मा बृज शर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।