Sunday, September 14

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने पार्टी की एक बैठक बताया कि आम आदमी पार्टी जिला पंचायत के सभी वार्डो के चुनाव और आदमपुर हल्के का उपचुनाव में भारी मतों से जीत होगी। छिंदा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता पूर्ण रूप से अरविंद केजरीवाल व पार्टी  की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ चलना चाहती है।

            पार्टी के द्वारा करवाए गए दिल्ली और पंजाब में विकास कार्य अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य के मॉडल को देखते हुए हरियाणा में भी केजरीवाल  के नेतृत्व में आने वाले सभी चुनावों में उनको विजय प्राप्त होगी। इस मौके पर छिंदा के साथ बैठक में प्रसिद्ध व्यवसाई श्याम सुंदर (बोबी) और किस्मत सिंह व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।